विंडोज में
सीडी रोम को खोलने के लिये सीडी/डीवीडी रोम के कांटेक्स्ट मीनू में इजेक्ट
आप्शन होता है. आइये देखें कि उसमें इंसर्ट आप्शन कैसे जोड़ें. ये आप्शन
सीडी रोम को अंदर डाल देगा.
सबसे
पहले cdeject.zip फ़ाइल को डाउनलोड करें.
इसमे एक dll फ़ाइल होगी. इस फ़ाइल को c:\windows\system32 पर कापी कर दें.
इसमे एक dll फ़ाइल होगी. इस फ़ाइल को c:\windows\system32 पर कापी कर दें.
अब नोटपैड खोलें और उसमे ये कापी पेस्ट कर दें:
Windows Registry Editor Version 5.00
[HKEY_CLASSES_ROOT\CLSID\{02A07E80-EFA2-11D4-8306-A7EBD4C50C7C}]
@="CDEject Context Menu Shell Extension"
[HKEY_CLASSES_ROOT\CLSID\{02A07E80-EFA2-11D4-8306-A7EBD4C50C7C}\InprocServer32]
@="C:\\WINDOWS\\system32\\cdeject.dll"
"ThreadingModel"="Apartment"
[HKEY_CLASSES_ROOT\Drive\shellex\ContextMenuHandlers\{02a07e80-efa2-11d4-8306-a7ebd4c50c7c}]
@="{02a07e80-efa2-11d4-8306-a7ebd4c50c7c}"
इस फ़ाइल को किसी भी नाम से सेव कर दें. पर ध्यान रखें कि फ़ाइल का एक्स्टॆंशन .reg ही हो.
और हो गया.
अब आपको अपने सी डी रोम के कांटेक्स्ट मीनू में इंसर्ट आप्शन मिलेगा.
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद