1. फेसबुक की शुरुआत सिर्फ उन लोगों के लिए हुई थी जो एक दूसरे को जानते थे लेकिन समय की कमी और दूरी के कारण मिल नहीं पाते थे आज भी फेसबुक में बदलाव जरूर हुआ है लेकिन असली मकसद यही हैं। यानी आप सिर्फ उन्ही दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें जिन्हें आप असल जिन्दगी में जानते हो।
2. हम असल जिन्दगी में सिर्फ सौ या दो सौ लोगों को ही जानते हैं लेकिन फेसबुक पर ये संख्या हज़ारों में पहुँच जाती हैं। अगर आप ज्यादा दोस्त बनाना चाहते हो तो ये ख्याल रखों कि उन्हें ही दोस्त बनाओ जिनके और आपको कॉमन फ्रेंड ज्यादा हूँ। फेसबुक में इन्हें Mutul friend कहते हैं
3. कई बार हम किसी की फोटो या स्टेटस पर गलत कमेंट कर देते हैं जिससे हमारे ब्लाक होने के चांसेस ज्यादा रहते हैं इसलिए फेसबुक पर भाषा का ख्याल रखें।
4. जरूरत से ज्यादा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज देना भी फेसबुक की आईडी ब्लाक होने का एक मुख्या कारण हैं इसलिए कम फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे अगर किसी ने आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की हैं तो अपनी रिक्वेस्ट कैंसिल कर दे जितनी ज्यादा रिक्वेस्ट पेंडिंग में रहेंगी उतना ही आपके ब्लाक होने का खतरा रहेगा।
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद