Labels:

सिस्टम री-स्टोर : कंप्यूटर को पीछे की स्थिति में ले जाना

जब हमें पता लगे कि अभी कुछ दिन पहले कोई वाइरस कंप्यूटर में घुसा है और वह हमें ज्यादा परेशान कर रहा है कई नए वाइरस एंटी वाइरस की पकड़ में भी नहीं आते और ना हट पाते है ऐसी दशा में लोग अक्सर अपने कंप्यूटर को फोर्मेट कर बैठते है जबकि इस समस्या का समाधान भाटिया जी की तरह कंप्यूटर को पीछे की तारीख में ले जाकर किया जा सकता है दरअसल कंप्यूटर को पीछे की तारीख की स्थिति में पहुंचाते ही कंप्यूटर में बीच के दिनों में हुए सारे बदलाव ख़त्म होकर कंप्यूटर उसी पुरानी स्थिति में जा पहुँचता है इस प्रकार यदि कोई वाइरस भी घुसा है तो वह भी अपने आप निकल जाता और उसके द्वारा ख़राब की गयी सभी फाईल्स भी ठीक हो जाती है |
कंप्यूटर को पीछे की स्थिति में कैसे ले जाए ?
कंप्यूटर को पीछे की स्थिति में ले जाने को कम्प्यूटरी भाषा में सिस्टम री-स्टोर करना करना कहते है इसके लिए निचे चित्र में दिखाए अनुसार start-- All Program -- Accessories -- System tools -- System restore में जाए |




एक विण्डो खुलेगी इसमें Next पर चटका लगायें |
चित्र के अनुसार कलेंडर वाली विण्डो खुलेगी इसमें आपको कौनसी पिछली तारीख की स्थिति में कंप्यूटर को पहुंचाना है उस तारीख को सलेक्ट कर Next पर चटका लगादे |





Next पर चटका लगा दीजिए | अब कंप्यूटर ने पिछली तारीख के हिसाब से री-स्टोर करना शुरू कर दिया है थोडी देर में यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंप्यूटर को री-स्टार्ट कीजिए | लो जी पहुँच गए आपके कंप्यूटर जी पिछली तारीख की स्थिति में |

कंप्यूटर को पिछली स्थिति में ले जाने का दूसरा सबसे बढ़िया तरीका है विण्डो को सेफ मोड में चलाकर सिस्टम री-स्टोर करना | इस्सके लिए कंप्यूटर स्टार्ट करते ही F8 बटन दबाना चालू करदे जिससे विण्डो को सेफ मोड में चलने का आप्शन मिल जायेगा जैसे ही आप सेफ मोड सलेक्ट करंगे एक विण्डो खुलेगी उसमे No पर चटका लगदे अब System restore का आप्शन आ जायेगा | 
;;

0 comments:

Post a Comment

ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।

प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।

धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Shreesh Computer World © 2014 | Designed by Canvas Art, in collaboration with Business Listings , Radio stations and Corporate Office Headquarters