कई बार ऐसा होता है की हम कंप्यूटर पर काम कर रहे होते है और
अचानक कुछ न कुछ परेशानी आ जाती है। यह परेशानी वायरस के कारण या फिर किसी
और कारण से भी आ सकती है. ऐसी परेशानियों को हटाने के लिए अपने सिस्टम को
फोर्मेट करने की जरुरत नहीं होती है। इस परेशानी को हटाने के लिए अपने
सिस्टम आप System restore आप्शन का इस्तेमाल कर सकते हो.
इसका इस्तेमाल करके आप अपनी विंडो को पहले जैसा बना सकते हो। जब भी आपके सिस्टम में कोई परेशानी आये या फिर कोई सेटिंग बिगड़ जाए या आपने अपना कोई डाटा गलती से डिलीट कर दिया हो तो System restore इस्तेमाल कर सकते हो और अपनी सारी परेशानियों को दूर इस्तेमाल कर सकते हो।
इसका इस्तेमाल करके आप अपनी विंडो को पहले जैसा बना सकते हो। जब भी आपके सिस्टम में कोई परेशानी आये या फिर कोई सेटिंग बिगड़ जाए या आपने अपना कोई डाटा गलती से डिलीट कर दिया हो तो System restore इस्तेमाल कर सकते हो और अपनी सारी परेशानियों को दूर इस्तेमाल कर सकते हो।
विंडो XP में
इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे और
किबोर्ड से F8 का बटन दबा कर अपने सिस्टम को सेफ मूड में खोले।
सेफ मूड खुलने के बाद निचे दी स्टेप का इस्तेमाल करें:-
Start पे क्लिक करें.
Programs में एक्सेसरीज पे जाएँ.
System टूल्स में System Restore पर क्लीक करे।
विंडो 7 में System restore इस्तेमाल करने के लिए आप स्टार्ट बटन पर क्लीक करके सर्च बॉक्स में Restore लिखें
ऐसा करने से जो विंडो खुलेगी उसमें System Restore वाले आप्शन को सलेक्ट करे।
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद