यदि आपकी सीडी या डीवीडी, ड्राइव में फंस गई है और आप निकाल नहीं पा रहे
है तो नीचे दिये गये कुछ चरण आपको सीडी निकालने में मदद कर सकते है.
1. कम्प्यूटर का पावर स्वीच बंद करें.
2. सीडी ड्राइव में सामने की ओर ट्रे के ठीक नीचे एक होल होता है जिसे इमरजेंसी होल कहते है. एक 3 इन्च लम्बी पीन लेकर इसमें डाले और हल्का सा प्रेस करें. सीडी ड्राइव की ट्रे थोड़ी सी बाहर की तरफ आ जायेगी.
3. अब ट्रे को आप आसानी से हाथ से पकड़कर बाहर की ओर खींच सकते है.
4. अब कम्प्यूटर ऑन कर सकते है.
2. सीडी ड्राइव में सामने की ओर ट्रे के ठीक नीचे एक होल होता है जिसे इमरजेंसी होल कहते है. एक 3 इन्च लम्बी पीन लेकर इसमें डाले और हल्का सा प्रेस करें. सीडी ड्राइव की ट्रे थोड़ी सी बाहर की तरफ आ जायेगी.
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद