
बूटिंग दो तरह की होती है –
कोल्ड बूटिंग–
जब कम्प्यूटर को उसके पावर स्विच के द्वारा ऑफ करने के बाद दुबारा ऑन करके बूट किया जाता है, तो इस प्रकार की बूटिंग को कोल्ड बूटिंग कहा जाता है!
वार्म बूटिंग–
जब कम्प्यूटर को उसकी प्रोसेसिंग यूनिट के सामने वाले भाग पर दिए गए रीसेट बटन दबाकर अथवा ‘की-बोर्ड’ पर Ctrl, Alt और Del तीनों ‘कीज’ को एक साथ दबाकर बूट किया जाता है, तो इस प्रकार की बूटिंग को वॉर्म बूटिंग कहा जाता है!
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद