Labels: ,

How to repair a corrupted USB flash drive

दोस्तों इस पोस्ट में, में  आपको किसी USB ड्राइव को रिपेयर करने की जानकारी दे रहा हूँ जिससे आप भी अपने किसी पेनड्राइव को रिपेयर करके दोबारा उसे उपयोग में ले सकते हैं किसी करप्ट पेनड्राइव को अगर आप कंप्यूटर में लगाने की कोशिश करेंगे तो वो आपको बार बार फॉर्मेट करने के लिए कहेगा आप उसे कितनी ही बार फॉर्मेट करें वो हमेशा फॉर्मेट करने के लिए कहेगा
आप इस पोस्ट के जरिये इस प्रॉब्लम को सुधर सकते हैं वो कैसे निचे देखें


  1. सबसे पहले आप अपना पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगायें
  2. फिर आप फिर आप देखें की आपका पेनड्राइव फॉर्मेट करने के बाद वही क्रिया करने को कह रहा है तो फिर आप अपना कमांड प्रांप्ट खोले
  3. फिर आप कमांड प्रांप्ट में diskpart लिखें और इंटर दबाएँ 
  4. फिर आपके सामने कैपिटल लैटर में DISKPART  लिखा दिखेगा
  5. फिर आपको आपकी हार्ड ड्राइव के साथ आपकी पेनड्राइव दिखेंगी जो disk 1 पर होगी
  6. फिर आप select disk 1  या आपकी पेनड्राइव  जिस नंबर पर है वो चुने जैसे 2 पर है तो select disk 2 लिखें  इंटर दबाएँ
  7. disk 1 के सेलेक्ट होने पर फिर clean लिखें और इंटर दबाएँ
  8. फिर आप create partition primary लिखें और इंटर दबाएँ
  9. फिर आप active लिखें और इंटर दबाएँ
  10. फिर select partition 1 लिखें और इंटर दबाएँ
  11. फिर format fs=fat32 लिखें और इंटर दबाएँ
  12. फिर उसे 100 परसेंट तक कम्पलीट होने दें
  13. फिर exit लिखें और इंटर दबाएँ जिससे आप फिर अपने डिफ़ॉल्ट cmd तक पहुँच जायेंगे

अगर आपके पास ऐसा कोई पेनड्राइव है तो उसे आप इस ट्रिक से सही कर सकते है और दोबारा उपयोग में ले सकते हैं

0 comments:

Post a Comment

ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।

प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।

धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Shreesh Computer World © 2014 | Designed by Canvas Art, in collaboration with Business Listings , Radio stations and Corporate Office Headquarters