Labels:

Make Facebook Account

सबसे पहले   http://www.facebook.com/  साईट को ओपन करें….इसे ओपन करने पर इस तरह दिखाई देगी…..

अब इसमें दिए गए खली बाक्स में अपना डिटेल भरें… इसमें first name के खली बाक्स में अपना नाम लिखें…जैसे आपका नाम है  shyam sharma तो फर्स्ट नेम में अपना नाम लिखें shyam और last name  के बाक्स में लिखें sharma …यदि आप दोनों जगहों पर पूरा नाम लिखना चाहते हैं…तो पूरा नाम भी लिख सकते हैं…..
अब your email के बाक्स में अपनी email id टाइप करें….यदि आपकी कोई email id  नहीं है तो ईमेल आईडी कैसे बनायें यह जानने के लिए मेरे इस आर्टिकल को पढ़ें….जिसका लिंक इस प्रकार है….  http://shreeshcomputerworld.blogspot.in/2014/04/blog-post_3613.html. इसके बाद re-enter email के बाक्स में अपनी ईमेल आईडी को दुबारा टाइप करे,……
इसके बाद new password के बाक्स में कोई ऐसा पासवर्ड नंबर या नाम टाइप करें जिसे कोई अन्य व्यक्ति ना जान पाए…..यह नंबर या नाम ऐसा होना चाहिए जिसे आप याद  रख सकें…..इसके बाद I am के खाली बाक्स में आप male हैं या female उसे टाइप करे,…..अब birthday के बाक्स में अपनी जन्म तिथि टाइप करें….यह सब करने के बाद sign up पर क्लिक करें….इस पर क्लिक करते ही एक विंडो ओपन होगी….दिए चित्र अनुसार….

इस ओपन विंडो में skip this setup पर क्लिक करें क्लिक करते ही एक pop up आप्सन ओपन होगा…उसमें भी स्किप पर क्लिक करें…इसमें क्लिक करते ही एक विंडो ओपन होगी….दिए चित्र अनुसार…..इसके बाक्स में यदि कुछ टाइप करना चाहते हैं..तो उसे  टाइप करें….अन्यथा स्किप आप्सन पर क्लिक करें…..इस पर क्लिक करते ही एक दूसरी विंडो ओपन

होगी…इस विंडो में एक आप्सन है जिसके जरिये आप अपनी फोटो upload कर सकते है…..जो आपकी पहचान के रूप में होगा…और यदि अपलोड नहीं करना चाहते हैं.तो इसमे भी स्किप बटन पर क्लिक करें….इस पर क्लिक करते ही फेसबुक पर आपका account बन जायेगा…..इस तरह आप जब भी http://www.facebook.com/  साईट को ओपन करेंगे तो इसमें ऊपर के खाली बाक्स में ईमेल आईडी व पासवर्ड टाइप करने के बाद जब भी log on option पर क्लिक करेंगे आपके लिए यह साईट ओपन हो जायेगी……

0 comments:

Post a Comment

ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।

प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।

धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Shreesh Computer World © 2014 | Designed by Canvas Art, in collaboration with Business Listings , Radio stations and Corporate Office Headquarters