पीडीऍफ़ फाइल से जुडी कई समस्याओं और जरूरतों के समाधान के लिए एक ही औजार । अब पीडीऍफ़ फाइल एडिटिंग के कई अलग तरह के कार्य इस एक टूल की मदद से ही आसानी से कर सकेंगे ।
इसमें लगभग 15 तरह की Editing पीडीऍफ़ फाइल पर की जा सकती हैं।
नीचे
दिए विकल्पों के नाम पर link है जिन पर click करके आप उन webpage तक
पहुँच सकते हैं जहाँ बताया गया है की इन विकल्पों के प्रयोग कैसे करें ।
The following table explains each free function. Please click each item to see the details.
1. | Merge | दो या अधिक पीडीऍफ़ फाइल को जोड़कर एक फाइल बनाने के लिए |
2. | Split or Reorder | किसी पीडीऍफ़ फाइल से एक या अधिक पेज से नयी फाइल बनाने या पीडीऍफ़ फाइल में पेज के क्रम को बदलने के लिए |
3. | Encrypt and Decrypt with Security Options | पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड लगाकर उसे सुरक्षित बनाने के लिए |
4. | Rotate and Crop | इसमें आप पेज को 0, 90, 180, 270 डिग्री तक घुमा सकते हैं और पेज के किसी खास हिस्से को Crop कर सकते हैं । |
5. | Reformat | अनेज पेज को एक में शामिल कर पीडीऍफ़ फाइल प्रिंट करने पर पेपर और इंक दोनों की बचत कर सकते हैं |
6. | Header and Footer | हेडर और फूटर जोड़ने की सुविधा |
7. | Watermark by Stylized Text | पीडीऍफ़ फाइल में Stylized Text Stamp जोड़कर अपनी पहचान पीडीऍफ़ फाइल में लगा सकते हैं । |
8. | Watermark by Image | आप अपने चित्रों (bmp, jpg, gif, png, tiff, and wmf फोर्मेट्स में )। को भी वाटरमार्क की तरह उपयोग कर सकते हैं । |
9. | Convert Images to PDF | इमेज फाइल्स को (bmp, jpg, gif, png, tiff, and wmf फोर्मेट की ) पीडीऍफ़ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं । |
10. | Convert PDF into images | इस विकल्प में आप पीडीऍफ़ फाइल को इमेज फाइल (png, jpg, bmp and tiff) में बदल सकते हैं । |
11. | PDF Form Fields: Delete, Flatten, List | पीडीऍफ़ फाइल के फॉर्म को आप व्यवस्थित कर पायेंगे इस विकल्प से |
12. | Convert PostScript(PS) File into PDF | पोस्ट स्क्रिप्ट फाइल को पीडीऍफ़ फाइल में बदलने की सुविधा |
13. | Add Information | पीडीऍफ़ में अतिरिक्त जानकारियाँ जोड़ने का विकल्प |
14. | Free Scanner | एक स्कैनर जिससे आप अपने दस्तावेजों को चित्र (PNG, JPG, BMP, TIF, GIF) या फिर पीडीऍफ़ फाइल के रूप में सुरक्षित कर सकें । |
15. | Create Transparent Image | पारदर्शिता नियंत्रण |
ये औजार 9.1 एमबी आकार का है और इसके उपयोग लिए एडॉब रीडर और Ghost Script की
जरुरत होती है। इस टूल को इंस्टाल करने के बाद ये घोस्ट स्क्रिप्ट खुद ही
डाउनलोड कर इंस्टाल कर लेता है पर इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी
।
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद