Labels:

PDF File के लिए बहुउपयोगी Software



पीडीऍफ़ फाइल से जुडी कई समस्याओं और जरूरतों के समाधान के लिए एक ही औजार । अब पीडीऍफ़ फाइल एडिटिंग के कई अलग तरह के कार्य इस एक टूल की मदद से ही आसानी से कर सकेंगे । 
इसमें लगभग 15 तरह की Editing  पीडीऍफ़ फाइल पर की जा सकती हैं। 
नीचे दिए विकल्पों के नाम पर link है जिन पर click करके आप उन webpage  तक पहुँच सकते हैं जहाँ बताया गया है की इन विकल्पों के प्रयोग कैसे करें । 
The following table explains each free function. Please click each item to see the details.
1.Mergeदो या अधिक पीडीऍफ़ फाइल को जोड़कर एक फाइल बनाने के लिए
2.Split or Reorderकिसी पीडीऍफ़ फाइल से एक या अधिक पेज से नयी फाइल बनाने या पीडीऍफ़ फाइल में पेज के क्रम को बदलने के लिए
3.Encrypt and Decrypt with Security Optionsपीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड लगाकर उसे सुरक्षित बनाने के लिए
4.Rotate and Cropइसमें आप पेज को 0, 90, 180, 270 डिग्री तक घुमा सकते हैं और पेज के किसी खास हिस्से को Crop कर सकते हैं ।
5.Reformatअनेज पेज को एक में शामिल कर पीडीऍफ़ फाइल प्रिंट करने पर पेपर और इंक दोनों की बचत कर सकते हैं
6.Header and Footerहेडर और फूटर जोड़ने की सुविधा
7.Watermark by Stylized Textपीडीऍफ़ फाइल में Stylized Text Stamp जोड़कर अपनी पहचान पीडीऍफ़ फाइल में लगा सकते हैं ।
8.Watermark by Imageआप अपने चित्रों (bmp, jpg, gif, png, tiff, and wmf फोर्मेट्स में )। को भी वाटरमार्क की तरह उपयोग कर सकते हैं ।
9.Convert Images to PDFइमेज फाइल्स को (bmp, jpg, gif, png, tiff, and wmf फोर्मेट की ) पीडीऍफ़ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं ।
10.Convert PDF into imagesइस विकल्प में आप पीडीऍफ़ फाइल को इमेज फाइल (png, jpg, bmp and tiff) में बदल सकते हैं ।
11.PDF Form Fields: Delete, Flatten, Listपीडीऍफ़ फाइल के फॉर्म को आप व्यवस्थित कर पायेंगे इस विकल्प से
12.Convert PostScript(PS) File into PDFपोस्ट स्क्रिप्ट फाइल को पीडीऍफ़ फाइल में बदलने की सुविधा
13.Add Informationपीडीऍफ़ में अतिरिक्त जानकारियाँ जोड़ने का विकल्प
14.Free Scannerएक स्कैनर जिससे आप अपने दस्तावेजों को चित्र (PNG, JPG, BMP, TIF, GIF) या फिर पीडीऍफ़ फाइल के रूप में सुरक्षित कर सकें ।
15.Create Transparent Imageपारदर्शिता नियंत्रण
ये औजार 9.1 एमबी आकार का है और इसके उपयोग लिए एडॉब रीडर और  Ghost Script  की जरुरत होती है।  इस टूल को इंस्टाल करने के बाद ये घोस्ट स्क्रिप्ट खुद ही डाउनलोड कर इंस्टाल कर लेता है पर इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी ।
 
http://www.pdfill.com/download/PDFill.exe

0 comments:

Post a Comment

ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।

प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।

धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Shreesh Computer World © 2014 | Designed by Canvas Art, in collaboration with Business Listings , Radio stations and Corporate Office Headquarters