Labels:

कमांड से प्रोग्राम खोलना

http://www2.psd100.com/ppp/2013/10/0401/cmd-icon-1004143946.png

हम सभी चाहते हैं कि एक के बाद एक कई क्लिक करके अपना समय व्यर्थ न गवाएँ और अपने वांछित प्रोग्राम को शीघ्रतापूर्वक खो लें।




 तो इसके लिये 'रन' (Run) बहुत बढ़िया साधन है। बस आपको कमांड्स याद होने चाहिये।
यहाँ पर हम 'रन' (Run) बॉक्स में टाइप करने के लिये कुछ कमांड्स दे रहे हैं:

रन बॉक्स खोलने के लिये एंटर+आर (Enter+R) कुंजियों को दबायें या स्टार्टरन (StartRun) का चयन करें।


अब खुलने वाले बॉक्स में निम्न कमांड्स टाइप करें:



केलकुलेटर (Calculator) खोलना़ टाइप करें - calc
कैरेक्टरमैप (Character Map) खोलना़ टाइप करें - charmap
कंट्रोल पैनल (Control Panel) खोलना़ टाइप करें - control
फॉन्ट फोल्डर (Fonts Folder) खोलना़ टाइप करें - fonts
कमाण्ड प्राम्प्ट (Command Prompt) खोलना़ टाइप करें - cmd
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) खोलना़ टाइप करें - winword
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) खोलना़ टाइप करें - excel
माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपाइंट (Microsoft Powerpoint) खोलना़ टाइप करें - powerpnt
वर्डपैड (Wordpad) खोलना़ टाइप करें - write
माइक्रोसॉफ्ट पेंट (Microsoft Paint) खोलना़ टाइप करें - mspaint
फोटोशॉप (Photoshop) खोलना़ टाइप करें - photoshop
एक्रोबेट (Acrobat) खोलना़ टाइप करें - acrobat
डिव्हाइस मैनेजर (Device Manager) खोलना़ टाइप करें - devmgmt.msc
डिस्क डिफ्रैगमेंट (Disk Defragment) खोलना़ टाइप करें - dfrg.msc
डिस्क क्लीनअप (Disk Cleanup) खोलना़ टाइप करें - cleanmgr
चेक डिस्क (Check Disk) खोलना़ टाइप करें - chkdsk
डिस्प्ले प्रापर्टीज़ (Display Properties) खोलना़ टाइप करें - desk.cpl
आन स्क्रीन कीबोर्ड (On Screen Keyboard) खोलना़ टाइप करें - osk
एड रिमूव्ह प्रोग्राम (Add/Remove Programs) खोलना़ टाइप करें - appwiz.cpl
इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) खोलना़ टाइप करें - iexplore
फ्रीसेल कॉर्ड गेम (Free Cell Card Game) खोलना़ टाइप करें - freecell
हार्ट्स कॉर्ड गेम (Hearts Card Game) खोलना़ टाइप करें - mshearts
माइनस्वीपर गेम (Minesweeper Game) खोलना़ टाइप करें - winmine
पिनबाल गेम (Pinball Game) खोलना़ टाइप करें - pinball

*********************************************************************************

0 comments:

Post a Comment

ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।

प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।

धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Shreesh Computer World © 2014 | Designed by Canvas Art, in collaboration with Business Listings , Radio stations and Corporate Office Headquarters