
जब से डू नॉट डिस्टर्ब की सेवा शुरू हुई है तबसे अनचाहे कॉल और एसएमएस पर काफी लगाम लगी है पर इंटरनेट से एसएमएस करने वालों को काफी असुविधा भी हो रही है खासकर तब जब आपको कोई एसएमएस पसंद आये और आप उसे पहले अपने मोबाइल पर फिर मोबाइल से अपने परिचितों को भेजना चाहें ।
बार बार एसएमएस टाइप करने से किसी मुफ्त एसएमएस साईट पे पेस्ट करके अपने मोबाइल पर भेजा ज्यादा आसान रहता है ।
ऐसे में एक मुफ्त साईट जहाँ से आप 148 अक्षरों तक के एसएमएस मुफ्त भेज सकते है । और अच्छी बात ये भी है की ये वेबसाइट आपको एक दिन में 500 एसएमएस तक भेजने की सुविधा देती है ।
अन्य वेबसाइट की तरह इसमें भी आपको एक अकाउंट बनाना पड़ेगा जो की मुफ्त है ।
इस वेबसाइट के द्वारा अगर आपको अनचाहे एसएमएस मिलने लगे हैं तो आप उन्हें रोक भी सकते है इस वेबसाइट की अपनी एक DND सेवा है जिसके द्वारा आप किसी एक विशेष नंबर या फिर इस वेबसाइट से ही आने वाले सभी एसएमएस पर रोक लगा सकते हैं । वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद