
दोस्तों वैसे तो यूट्यूब आज कल के समय पर मनोरंजन का दूसरा नाम हो गया है पर कई बार हम यूट्यूब पे काफी उलझ से जाते है.
कैसे?
अगर सिर्फ एक दो गाने सुनना हो तो तब तो ठीक है परन्तु अगर हमें उदहारण के
लिए मोहम्मद रफ़ी जी के गाने सुनने हो तो या तो किसी के द्वारा बनायीं गयी
प्लेलिस्ट को तलाशना पड़ेगा फिर उसे चला सकते है पर यदि ऐसी कोई प्लेलिस्ट
हो ही न फिर?
बस इसी समस्या को सुलझाने के लिए मैं आपको गूगल और युट्यूब के द्वारा निर्मित एक सेवा के बारे में बताने जा रहा हूँ. और उम्मीद करता हु की आपको काफी पसंद भी आएगी.
इस सेवा का नाम है यु-ट्यूब लीनबैक इसके जरिये आप लगातार बिना किसी परेशानी के एक के बाद एक स्वचालित ढंग से गाने या विडियो देख सकते हैं
इसे इस्तेमाल कैसे करते है नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़े :
दोस्तों बस इस दी गयी वेब-साईट को खोले
जब वेबसाइट खुल जाये तो फिर बिना कही क्लिक किये, सीधे ही जो भी आपको सुनना
है वो टाईप करे और लीजिये तैयार हो जाईये बैक टू बैक गाने सुनने के लिए...(नीचे दिए गए फोटो पर क्लिक करे डेमो देखने के लिए)
उदहारण के लिए जैसे आज मंगलवार है और आपको तो पता ही होगा की ये वार मंगलवार महावीर हनुमान जी का होता है और आपको भजन सुनने का मन हो और आपको बार बार भजन ढूंड ने की जरूरत नहीं है बस आप सीधे ही इस युट्यूब की साईट खोले और आपको कही क्लिक नहीं करना बस जैसे ही साईट खुल जाए बस सीधे ही टाईप करने लग जाए "हनुमान भजन"
बस लीजिये अब आप एक के बाद नए नए हनुमान भजन सुनने को तैयार हैं आपको बार बार भजन बदलने की जरूरत नहीं हैं ये स्वचालित ढंग से काम करता है और आपके दिए हुए खोज शब्द से मिलते जुलते गाने या भजन बजाना शुरू कर देगा.
आपको कैसी लगी ये ट्रिक, अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे.....नीचे दिए गए कमेन्ट लिंक पे क्लिक करे अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए.
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद