दोस्तों बात करते है इंटरनेट की.....आज के इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में
लोगो की जरूरते काफी बढ गयी है, रोजाना उन्हें कई ऐसे काम करने पड़ते है
जिनके बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती, फिर भी करना पड़ता है. फिलहाल
मैं इस विषय को और नहीं खिचुंगा बस इतना बताना चाहूँगा की आजकल की अनजान
जरूरतों को पूरा करने के लिए आजकल लोग इंटरनेट की काफी मदद लेने लगे है और
आज की जो ट्रिक और टिप्स इसी पे आधारित है.
आप लोग इन्टरनेट के राजा "गूगल" का खूब इस्तेमाल करते है हर छोटी - मोटी
जानकारी के लिए इसका इस्तेमाल करते है....और गूगल भी अपनी इस सुविधा को और
बेहतर से बेहतरीन बना रहा है बस मई आज उन्ही सुविधाओ में से एक का बखान
यहाँ मेरे इस चिट्ठे पर प्रकाशित कर रहा हूँ.
गूगल ने अपनी सर्च तकनीक में एक और उपलब्धि या आसन शब्दों में कहू तो हमारे
लिए इस सर्च तकनीक को और आसन किया है अपने "गूगल टॉक गुरु" के चैट बोट
से....
पहले मई आपको इसका इस्तेमाल बताता हूँ....दरअसल कई लोग अपने लैपटॉप पे,
टैबलेट पीसी पे, डेस्कटॉप कम्पूटर पे गूगल टॉक का इस्तेमाल करते है और
गूगल ने अपने इस चैट बोट से आपको सीधे ही चैट के द्वारा ही सर्चिंग करने की
सुविधा प्रदान की है. बस आपको करना क्या है की जिस चीज की भी आपको जानकारी
चाहिए वो बस आप इस गूगल गुरु चैट बोट में टाइप करे और झट से ही उसका
रिजल्ट चैट के माध्यम से पाए.
Weather: “Weather Mumbai”
Calculate: “1923 * 65?
Definition: “define SEO”
Sport scores: “India Vs Pakistan”
ऊपर कुछ सर्च तकनीक के उदहारण दिए हुए है जिन्हें आप आजमा सकते है.
इसे इस्तेमाल करने का तरीका बहुत ही आसान है, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाए :
चरण १ : सबसे पहले आप इस ईमेल-आई डी को कॉपी करे.
guru@googlelabs.com
चरण २ : और इसे अपने gtalk/जीमेल चैट में इनवाईट/आमंत्रित करे.
चरण ३ : बस चैट खोले और हो जाईये शुरू आप भी चैट के द्वारा ही जानकारिय जुटाने में.
नीचे दिए गए चित्र को देखे जहा पे सिर्फ चैट के द्वारा ही काफी कुछ जानकारिय हासिल की गयी है.

अब आप पूछेंगे की इसका फायदा क्या है, ये तो हम गूगल के गूगल मोबाइल वैब पेज को खोल के भी तो कर सकते है....? पर मुझे जो इसके फायदे नजर आये वो कुछ इस प्रकार है :-
१) आपको चैट करते समय कोई परेशानी नहीं होगी. बार बार चैट को बंद करके ब्राउजर को खोलना नहीं पड़ेगा.
२) इसका दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये है की अगर आप मोबाइल में इंटरनैट का इस्तेमाल करते है तो आप जरूर कोई न कोई डाटा-प्लान तो लेते ही होंगे बस आपके डाटा इस्तेमाल में ये थोड़ी कमी करता है और आपके काफी पैसो की बचत करता है.
३) इसका तीसरा सबसे अच्छा फायदा ये है की आप अपना काफी कीमती समय बचा लेते है.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी....
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद