हमारे कंप्यूटर में अलग अलग तरह की फाइल्स को खोलने के लिए अलग अलग तरह के सोफ्टवेयर होते हैं। जैसे की PDF के लिए अडोब रीडर ,फोटो फाइल्स के लिए पिकासा वगैरा ,या और कोई फाइल्स के लिए और कोई सोफ्टवेयर इनस्टॉल किये हुए होते हैं। जिसका नतीजा ये निकलता है की हमारे कंप्यूटर सिस्टम की स्पीड स्लो हो जाती है। ये याद रखिये की जितने ज्यादा सोफ्टवेयर या दुसरे प्रोग्राम आपके कंप्यूटर के डेक्सटॉप पर होंगे उतनी ही ज्यादा आपके कंप्यूटर की स्पीड पर इसका असर पड़ेगा। इसलिए कंप्यूटर के डेक्सटॉप पर कम से कम प्रोग्राम रखने चाहिए। आज मै आपके लिए एक ऐसा मल्टीप्लाई फ़ाइल फोर्मेट सोफ्टवेयर लाया हूँ जिसकी मदद से आप 75 तरह की डोकोमेंट फ़ाइल को ओपन कर सकते हैं। इसके लिए हर एक एक फ़ाइल के लिए अलग अलग सोफ्टवेयर की कोई जरुरत नही है। इस तरह आपके कंप्यूटर के डेक्सटॉप का बोझ भी कुछ हल्का होगा ,और उसकी स्पीड भी बढ़ेगी। इस एक सोफ्टवेयर को कंप्यूटर में डालने के बाद आप कई तरह की फाइल्स को खोल सकेंगे। मै आपको उन फाइल्स के नाम बताता हूँ जिनको ये सोफ्टवेयर अकेला सपोर्ट करता है। और इन सभी फाइल्स को आसानी से ओपन कर सकता है।
Supported File Formats
Code Files (.vb, .c, .cs, .java, .js, .php, .sql, .css, .aspx, .asp)
Web Pages (.htm, .html)
Photoshop Documents (.psd)
Images (.bmp, .gif, .jpg, .jpeg, .png, .tif, .tiff)
XML Files (.resx, .xml)
PowerPoint Presentations (.ppt, .pptx, .pps)
Media (.avi, .flv, .mid, .mkv, .mp3, .mp4, .mpeg, .mpg, .mov, .wav, .wmv, .3gp, .flac)
Microsoft Word Documents (.doc, .docx)
SRT Subtitles (.srt)
RAW Images (.arw, .cf2, .cr2, .crw, .dng, .erf, .mef, .mrw, .nef, .orf, .pef, .raf, .raw, .sr2, .x3f)
Icons (.ico)
Open XML Paper (.xps)
Torrent (.torrent)
Flash Animation (.swf)
Archives (.7z, .gz, .jar, .rar, .tar, .tgz, .zip)
Rich Text Format (.rtf)
Text Files (.bat, .cfg, .ini, .log, .reg, .txt)
Apple Pages (.pages)
Microsoft Excel Documents (.xls, .xlsm, .xlsx)
Comma-Delimited (.csv)
Outlook Messages (.msg)
PDF Documents (.pdf)
vCard Files (.vcf)
EML Files (.eml)
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद