Labels: , ,

अपना मोबाइल नम्बर TRUECALLER से कैसे हटाये

 
TrueCaller एक मोबाइल एप्प और ऑनलाइन सर्विस है जो एक बड़ी फोन डैरेक्ट्री है। इसकी लिस्ट ज्यादा यूस होने वाले नंबर फीड है। इस वैबसाइट पर आप मोबाइल नम्बर डाल कर उसके मालिक के बारे मे जान सकते है।
अगर आपका मोबाइल नम्बर इसमे फीड है और आप यूस इस लिस्ट से हटाना चाहते है तो नीचे दिये कुछ आसान स्टेप अपनाए :-
  • पहले यहाँ क्लिक करे  
  • अब उसमे  अपना मोबाइल नम्बर अपने देश के कोड के साथ भरे (भारत के लिए +91)
  • Capcha  को भर दे
  • सबसे आखिरी मे आप Unlist पर क्लिक करदे
  • आपने अपना नम्बर सफलता पूर्वक हटा दिया है
Truecaller आपका नम्बर अपनी फोनबूक से 24 घंटे मे हटा देगी। फिर अगर कोई आपका नम्बर डालके serach करता है तो कुछ भी जानकारी नहीं मिलेगी।

search keyword- truecaller,mobile location,free call in india, mobile number location,mobile number name of owner

4 comments
Labels: ,

ब्लॉग में MP3 फाइल पोस्ट करने की एक बेहतरीन साईट


अगर आप अपने ब्लॉग में MP3 फाइल पोस्ट करना चाहते हो तो तो आज मैं आपको एक बेतरीन साईट पर लेकर चलता हु जहा आप अपनी किसी भी फाइल को सेव रखने के साथ साथ अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हो अगर आप अपने ब्लॉग में अपनी पसंद का कोई सोंग देना चाहते हो तो सबसे पहलेआपको इस साईट पर जाकर अपना एकाउंट बनाना होगा इसके बाद निचे चित्र के अनुसार म्यूजिक पर क्लीक करने के बाद अपलोड पर क्लीक करके अपनी फाइल अपलोड कर ले 

अपलोड करने के बाद अपनी फाइल पर राईट क्लीक करने के बाद लिंक पर क्लीक करे जेसा निचे चित्र में दिखाया गया है 
लिंक पर क्लीक करने के बाद एक विंडो खुलेगी जिसमे म्यूजिक प्लेयर के साथ HTML कोड दिया होगा जेसा निचे चित्र में दिख रहा है 

इस HTML कोड को आप अपने ब्लॉग में पोस्ट कर सकते हो जेसे मेने करे है मैं बस एक ही गाना पोस्ट कर रहा हु वेसे आपको पसंद तो नहीं आएगा तब भी एक क्लीक करके सुन ही लेना ये साईट सच में बहुत काम की है एक बार रजिस्टर करके जरुर देखे 
और जाते जाते पोस्ट करा हुवा गाना भी सुन लेना

1 comments
Labels: , ,

How to test everything?

दोस्तों आज जो ट्रिक मैं बताने जा रहा हु उसके जरिये आपको कुछ भी टेस्ट करना हो तो आप इसके जरिये सब कुछ टेस्ट कर सकते हैं. जैसे अगर आपको साईट का पेज रेंक चेक करना हो या फिर उसके कीवर्ड, या मेटा तेग, या फिर उस साईट की डिटेल पता करनी हो की वो कब बनी हैं, जैसी कई सुविधाए Test Everything के जरिये आसानी से हो सकता हैं वो भी मुफ्त में क्यों हैं ना मजेदार. और इसमें कई सारे टूल्स हैं जिनके बारे में मुझे लिखते हुए कई दिन लग जायेगा.

0 comments
Labels: ,

महिलाओं के लिए कम्प्युटर और इंटरनेट की जानकारी


 मेरा यह पोस्ट लिखने का उद्देश्य यह है कि आप के बहुत से प्रश्नो के उत्तर यही से मिल जायेंगे |
इंटरनेट ऐसी दुनिया है जिसका इस्तेमाल हर कोई किसी ना किसी रूप में करता ही है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हे इंटरनेट के इस्तेमाल की जानकारी नहीं होती इनमे से ज्यादातर महिलाए होती है ऐसी ही महिलाओं को ध्यान में रखते हुवे गूगल ने अपनी नयी सर्विस शुरू की है जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है गूगल अपनी इस सर्विस के द्वारा महिलाओं के लिए इंटरनेट पर पहुच बनाना आसान बना देगा इस वेबसाइट के जरिये गूगल इंटरनेट से जुडी हर वो जानकारी देगा जिसे देखने के बाद आप बहुत ही आराम से इंटरनेट और कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते है इसी से जुड़े कुछ लिंक मैं भी निचे दे रहा हु जिस पर क्लीक करके आप विडियो देख सकते है या पढ़ सकते है।
कंप्यूटर की जानकारी 
अपना कंप्यूटर चालू और बंद करना
अपने कंप्यूटर स्क्रीन का रंग और चमक ठीक करना
कम्प्यूटर का वॉल्यूम अड्जस्ट करना
इंटरनेट पर माइक द्वारा लोगो से बात करें
दूसरे ऑॅन्लाइन व्यक्ति को वेब कैम द्वारा देखें
अपने कंप्यूटर की घड़ी पर समय बदलना
फ़ाइलों को एक कंप्यूटर से दूसरे में डालना
अपने कंप्यूटर स्क्रीन का रूप बदलें 
इंटरनेट से शब्दों को कॉपी और पेस्ट करना 

इंटरनेट की जानकारी
इंटरनेट ब्राउज़र से इंटरनेट पर जाना
ऑॅन्लाइन जानकरी खोजना
एक समय पर अनेक साइटों का इस्तेमाल
मैप्स को ऑन्लाइन देखना और इस्तेमाल करना 
इंटरनेट पर बिज़नेस के फ़ोन नम्बर खोजना
इंटरनेट पर रेस्टौरेन्ट्स खोजना
इंटरनेट पर खाना बनाने कि विधी खोजना 
ठीक से पढ़ने के लिए अक्षरों को बड़ा या छोटा करना 
फ़ाइल्स को इंटरनेट से कम्प्यूटर पर सेव करना
वेब पेजेज़ को बुकमार्क करना 
इन्टरनेट के लिए सही पासवर्ड्स चुनना
ब्राउज़र खुलने पर पहली कौन सी वेबसाइट देखना चाहते हैं 
Chrome डाउनलोड करना

चैट और ईमेल 
ईमेल आई डी बनाना
ईमेल भेजना और प्राप्त करना
इंटरनेट पर चैट करना 
इंटरनेट पर वीडियो के माध्यम से बात करना 
ईमेल के द्वारा फाइलें भेजना 
फ़ोन पर ईमेल देखना
हानिकारक इमेल्स से सावधान 

विडियो ऑनलाइन 
इंटरनेट पर वीडियो देखना 
इंटरनेट पर वीडियो शेयर करना 

भाषाए 
अपनी भाषा में जानकारी ढूँढना 
अपनी भाषा में ईमेल भेजना 
भाषा अनुवाद के लिए इंटरनेट का प्रयोग

ये वो लिंक है जिन्हे देखने के बाद आप लोग भी कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करने में माहिर हो जाओगे

2 comments
Labels:

किसी भी जगह की दुरी ओर टाइम का पता लगाये





अगर कही आपका मन कही घुमने का हो रहा हो और अगर आपको ये ना मालूम हो की जिस जगह आपको जाना है वो आपके शहर से कितनी दूर है और वह पहुचने में आपको कितना टाइम लगेगा तो आज मैं आपको एक ऐसी  ही साईट पर लेकर चलता हु जहाँ आप किसी भी जगह की दुरी का पता लगा सकते हो और साथ ही साथ ये भी पता लगा सकते हो कि उस जगह तक पहुचने में आपको कितना टाइम लगेगा

 यहाँ क्लीक करके आप उस साईट पर पहुचो और जिस भी जगह की दुरी देखनी है वहा उन दो जगह का नाम डालो जहा आपको अपने शहर से किसी और जगह जाना है जेसे पहले बॉक्स में सीतापुर और दुसरे बॉक्स में लखनऊ डालो और View Route Map पर क्लीक कर दो ऐसा करते ही आपके सामने पूरा नक्शा आ जायेगा और साथ ही साथ जगह की दुरी और वह तक पहुचने में कितना टाइम लगेगा इसकी भी जानकारी आपको मिल जाएगी 

0 comments
Labels:

किसी भी आईडी को डिलीट करने का बेहतरीन तरीका

                          



आज मैं आपको बताने वाला हु कि कैसे किसी भी आईडी को डिलीट किया जाता है बहुत से लोगो को फेसबुक के बारे में भी नहीं पता कि उसकी आईडी को केसे डिलीट करते है लेकिन आज मैं आपको जिस साईट का लिंक दे रहा हु उससे बच्चा बच्चा सीख जायेगा कि किसी भी आईडी को डिलीट कैसे करते है

आप यहाँ क्लीक कर के उस साईट पर जाए जो आपको किसी भी साईट के उस लिंक तक पहुचायेगी जिस पर जाकर आप किसी भी आईडी को डिलीट कर सकते है 

जैसे अगर आपको फेसबुक कि आईडी डिलीट करनी है तो आपको इसके सर्च बॉक्स में फेसबुक लिखना होगा और सर्च पर क्लीक करना होगा एसा करते ही आपके सामने वो लिंक आ जायेगा जिस पर जाकर आप अपनी फेसबुक की आईडी को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हो
उम्मीद करता हु ये साईट उन लोगो के काम जरुर आएगी जो अपनी फेसबुक आईडी को हमेशा हमेशा के लिए डिलीट करने का विचार कर रहे है 

0 comments
Labels:

DND नंबर पर भी इंटरनेट से SMS भेजें


                       

जब से डू नॉट डिस्टर्ब की सेवा शुरू हुई है तबसे अनचाहे कॉल और एसएमएस पर काफी लगाम लगी है पर इंटरनेट से एसएमएस करने वालों को काफी असुविधा भी हो रही है खासकर तब जब आपको कोई एसएमएस पसंद आये और आप उसे पहले अपने मोबाइल पर फिर मोबाइल से अपने परिचितों को भेजना चाहें ।



बार बार एसएमएस टाइप करने से किसी मुफ्त एसएमएस साईट पे पेस्ट करके अपने मोबाइल पर भेजा ज्यादा आसान रहता है ।

ऐसे में एक मुफ्त साईट जहाँ से आप 148 अक्षरों तक के एसएमएस मुफ्त भेज सकते है । और अच्छी बात ये भी है की ये वेबसाइट आपको एक दिन में 500 एसएमएस तक भेजने की सुविधा देती है ।

अन्य वेबसाइट की तरह इसमें भी आपको एक अकाउंट बनाना पड़ेगा जो की मुफ्त है ।
इस वेबसाइट के द्वारा अगर आपको अनचाहे एसएमएस मिलने लगे हैं तो आप उन्हें रोक भी सकते है इस वेबसाइट की अपनी एक DND सेवा है जिसके द्वारा आप किसी एक विशेष नंबर या फिर इस वेबसाइट से ही आने वाले सभी एसएमएस पर रोक लगा सकते हैं । वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ।



0 comments
Labels:

ईमेल से फैक्स भेजे



अब आप बिना फैक्स मशीन के न सिर्फ अपने ईमेल से फैक्स भेज सकते बल्कि ईमेल पर रिसीव भी कर सकते है सुपरफैक्स डॉट इन के जरिए इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है । फैक्स भेजने और रिसीव करने के बाद आपके मोबाइल पर अलर्ट मैसेज भी आता है। इस सेवा के जरिए कई लोगो को एक साथ कॉपी भेजी जा सकती है। इस सेवा मे न तो एसटीडी आईउसडी फीस लगती है और न ही फैक्स मशीन ऑन लाइन या पेपर खर्च होता है। इस सुविधा के तहत आप अपना वर्चुअल फैक्स नंबर देकर ईमेल के जरिए पीडीएफ फाइल अटैचमेंट की तरह फैक्स प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उसी नंबर पर ईमेल करके फैक्स भेज सकते है। ये फैक्स आपके इनबॉक्स मे सेव रहते है। इस साइड पर जाकर रजिस्ट्‌ेशन के बाद आपको एक नंबर भी दिया जाता है जो आपका वर्चुअल फैक्स नंबर होता है।
इस सेवा के लिए आपको कुछ कीमत चुकानी पडती है। हालाकि 10 पेज भेजने या प्राप्त करने की सुविधा मुफ्त है लेकिन दो हजार रूपए मे 6 महीने के लिए आप अनलिमिटेड फैक्स प्राप्त और 350 फैक्स भेज सकते है। वही एक साल के लिए 300 रूपए मे फैक्स प्राप्त और 800 फैक्स भेज सकते है।

2 comments
Labels:

ऑनलाइन कंप्यूटर



दोस्तों क्या आप चाहते हो की जो काम आप नेट पर करते हो या कोई वेबसाइड खोलते हो उसका किसी को पता न चले अगर आप ऐसा चाहते हो तो ऐसा हो सकता है आज मैं आपको लेकर चलता हू ऑनलाइन कंप्यूटर की दुनिया में जहा आप कुछ भी काम करो किसी को कुछ पता नहीं चलेगा पर इसके लिए आपकी नेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए   तो आइये चलते है उस कंप्यूटर पर जहा आप छुप कर सारे काम कर सकते हो कोई सी भी साईट खोल सकते हो और किसी को इसका पता भी नहीं चलेगा ये है वो ऑनलाइन कंप्यूटर

0 comments
Labels:

मदर बोर्ड के ड्राइवर फ्री में डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका



कभी कभी कंप्यूटर में खराबी आने के कारण हमे विंडोज को फॉर्मेट करना होता है फॉर्मेट करने के बाद विंडोज में सब सोफ्टवेयर दुबारा से डालने होते है। लेकिन जो सबसे मेन सोफ्टवेयर होता है वो है, आपके कंप्यूटर के ड्राइवर यानि साउंड ड्राइवर, विडियो ड्राइवर आदि वेसे तो अधिकतर सबके पास ही मदरबोर्ड के ड्राइवर की सीडी होती है। लेकिन अगर आपके पास ड्राइवर की सीडी नहीं है, तो निचे दिए गये तरीके को अपनाए और चुटकियो में अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करे वो भी फ्री में।

जब आपके सिस्टम में ड्राइवर नहीं होता तो अधिकतर सिस्टम में उस ड्राइवर पर पीले रंग का आईकन बना होता है। अगर आप अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करना चाहते हो तो सबसे पहले आप माई कंप्यूटर पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर जाए फिर Hardware+Device Manager पर क्लीक करे। अब आपको कोई सा भी ड्राइवर चाहिए उस पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे।

इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे ऊपर की साईट आपको चार ओपशंस दिखाई देंगे। वह आपको Details पर क्लीक करके Device instance id पर क्लीक करना है Device instance id पर क्लीक करने के बाद आपको निचे बॉक्स में एक आईडी दिखाई देगी जेसा आप निचे चित्र में देख रहे हो।
अब माउस से उस आई डी पर क्लीक करे और किबोर्ड से कंट्रोल C दबा कर उस आई डी को कॉपी करे फिर इस साईट पर आकर उस आई डी को सर्च बॉक्स में पेस्ट कर दे

आई डी सर्च करते ही आपके सामने डाउनलोड का लिंक आ जायेगा जिसे आप क्लीक करके फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और उसे अपनी हार्ड डिस्क या सीडी में भी सेव रख सकते है ताकि आगे जरुरत पड़ने पर वो आपके काम आ सके

0 comments
Labels:

ऑनलाइन भागवत गीता सुने हिन्दी मे

महाभारत के युद्ध में कुरुक्षेत्र के मैदान में श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का सन्देश सुनाया था। इसमें एकेश्वरवाद, कर्म योग, ज्ञानयोग, भक्ति योग की बहुत सुन्दर ढंग से चर्चा हुई है। इसमें देह से अतीत आत्मा का निरूपण किया गया है।

जिस प्रकार एक सामान्य मनुष्य अपने जीवन की समस्याओं में उलझकर घबरा जाता है और उसके पश्चात जीवन के कर्तव्य से पलायन करने का मन बना लेता है उसी प्रकार अर्जुन जो महाभारत का महानायक है अपने सामने आने वाली समस्याओं से भयभीत होकर जीवन और क्षत्रिय धर्म से निराश हो गया था। अर्जुन ने जब देखा कि उससे युद्ध करने के लिए जो लोग उसके सामने खड़े है वो सब उसके परिवार के ही सदस्य है वह किस पर अपना बान चलायें। उसने अपना धनुष रख दिया था। ये सब देखकर भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को जन्म - मरण का रहस्य बताया और बिना फल कि चिंता किए अपने धर्म को निभाने और कर्म करने के लिए प्रेरित किया। इस सब के बाद अर्जुन ने अपना धनुष उठाया और युद्ध लड़ना आरम्भ किया। कुरुक्षेत्र के मैदान में भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए इसी ज्ञान को भगवद गीता में लिखा गया है। अब आप भगवद गीता को ऑनलाइन सुन भी सकते हो। इसके लिए आपको निचे दी गई वेबसाइट पर जाना होगा।

0 comments
Labels:

उत्तर प्रदेश बोर्ड और CBSC बोर्ड के रिज़ल्ट

अपने उत्तर प्रदेश बोर्ड के रिज़ल्ट देखने के लिए नीचे अपनी जानकारी भरे ****************धन्यवाद****************

0 comments
Labels:

बेहतरीन साईट जो आपके डेस्कटॉप को बनाएगी खूबसूरत

आज के टाइम में कंप्यूटर हर किसी का जरुरी हिस्सा बन चूका है। कुछ लोग बस अपना काम निपटाने के लिए ही कंप्यूटर का इस्तेमाल करना पसंद करते है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो अपने डेस्कटॉप को सजाने सवारने में लगे रहते है। अगर आपको भी अपने डेस्कटॉप को सजाने का शोक है। तो आज आपके बिच एक ऐसी साईट ला रहा हु जिसके द्वारा आप अपने डेस्कटॉप पर बहुत से गेजेस्ट जोड़ सकते हो।


 वेसे तो इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी साइटे मोजूद है। जहा आपको डेस्कटॉप के लिए बहुत से ऐसे टूल मिल जायेंगे जिन्हें डाउनलोड करके आप डेस्कटॉप पर बहुत से गेजेस्ट जोड़ सकते है। लेकिन जो मैं आपको साईट का लिंक दे रहा हु वो एक बेहतरीन साईट है डेस्कटॉप
के गेजेट के लिए। इस साईट पर आपको बहुत ही खुबसूरत  गेजेट मिलेंगे जिन्हें लगा कर आप अपने डेस्कटॉप को और भी खूबसूरत बना सकते हो अगर आपको यकीन ना हो तो यहाँ क्लीक करके इस बेहतरीन साईट पर जाए और कोई भी गेजेस्ट डाउनलोड करके अपने डेस्कटॉप पर लगाये

0 comments
Labels: ,

वेबसाइट कैसे बनाये

http://media.tumblr.com/tumblr_mencctA7JJ1rbuije.jpg

इंटरनेट के विकास से दुनिया में नई सुचना क्रांति की शुरुवात हो गई है. वेबसाइट आज हमारी जिंदिगी का अभिनं अंग बन गया है।
अपनी एक वेबसाइट की जरुरत आजकल सबको लगती है, लेकिन इसके विकास की प्रक्रिया क़ी जानकरी ना होना हमें डरता है। तकनीकी विकास के कारण वेबसाइट बनाने में पैसा भी अब बहुत कम लगता है।
वेबसाइट बनाने में पाच चरण मुख्य हैं:
  1. नाम पंजीकृत करना (Domain Name Registration)
  2. जगह लेना (Website Hosting)
  3. वेबसाइट या पपने बनाना (Website Development)
  4. वेबसाइट का प्रचार (Website Promotion)
  5. वेबसाइट का रख-रखाव (Website Maintenance)
नाम पंजीकृत करना (Domain Name Registration)
नाम पंजीकृत कराना इसका पहला स्तर है. ये वो नाम है जिससे आपकी वेबसाइट जानी जायगी और लोग इसको एड्रेस बार मैं टाइप करके खोलेंगे.
वेबसाइट नाम के मुख्य प्रकार:
.com: ये व्यावसायिक वेबसाइट के लिए इस्तमाल होता है. उदहारण के लिए google.com, yahoo.com, facebook.com इत्यादि
.org: ये लाभ-निरपेक्ष वेबसाइट के लिए इस्तमाल होता है. दूसरे शब्दों में वो संस्था जिसका मक्सद मुनाफा नहीं है. उदहारण के लिए ट्रस्ट, सोसाइटी, इत्यादि
.co: सहकारिता (Cooperation) वेबसाइट के लिए इस्तेमाल होता है.
.biz: ये व्यापारिक संस्थान की वेबसाइट के लिए इस्तमाल होता है.
.in: देश के लिए खास नाम एक नयी कणी है. .in भारत के लिए इस्तेमाल होता है. इसको आप .com, .org या िकसी और नाम के साथ भी जोड़ सकते है. उदहारण के लिए .co.in, .org.in इत्यादि
.com और .org सबसे जयादा इस्तेमाल होते है.
आपके पसंद के नाम को खोजने में http://iwantmyname.com/ या https://domize.com/ आपकी मदद करेगी.
वेबसाइट का नाम पंजीकृत करने की कीमत ३०० से शुरू हो जाती है. ये शुल्क हर साल देना होता है. मैं ये ही सलाह दूँगा की आप एक साथ एक से अधिक वर्षो के लिए पंजीकृत करा ले.

जगह लेना (Website Hosting)
ये वैसे ही है जैसे दफ्तर के लिए जगह किराये पर लेना. आपको अपनी वेबसाइट के पंनो के लिए डाटा सेंटर के कंप्यूटर में जगह लेनी होती है. अपनी जरुरत के मुतािबक आप िजतनी जगह चाहे ले सकते है १० mb या 2 GB और अगर आपकी वेबसाइट बहुत बड़ी है तो आप एक पूरा कंप्यूटर ही किराये पर ले सकते है (Dedicated Hosting)
होस्टिंग दो तरीके की होती है विंडोस (Windows) या लिनुक्स (Linux). साधारण वेबसाइट में इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ता लेिकन बड़ी या जटील वेबसाइट के लिया जगह लेते वक्त इसका बहुत धयान रखना पड़ता है.
नाम पंजीकृत करने और जगह लेने के लिए बहुत कंपनीया है. इनमे से कुछ मुख्य ये है:
नेट४इडिंया (Net4India): http://www.net4.in
स्पेक्ट्रानेट (Spectranet): http://www.spectranet.in
रीडिफ़ (Rediff): hosting.rediff.com
पुग्मर्क्स (Pugmarks): http://www.pugmarks.in/

वेबसाइट या पपने बनाना (Website Development)
तकनी विकास से वेबसाइट बनाना अब बहुत सरल हो गया है. सॉफ्टवेर जैसे की द्रेंवेअवर (Dreamweaver) या फ्रंटपेज (Frontpage) के इस्तमाल से आप अपनी पहली वेबसाइट कूद बना सकते है. इन्टरनेट पर इसके बारे में बहुत कुछ दिया गया है जो आपको मदद करेगा.
इस काम के लिए आप कीसी कंपनी से भी मदद ले सकते है. भारत में वेबसाइट बनाने वाली बहुत सारी कंपनिया है. मैं आपको सलाह दूँगा कि उस कंपनी को काम दे जो आपके पास मे हो.
वेबसाइट का प्रचार (Website Promotion)
आपकी वेबसाइट बनाने की मेहनत और पैसा तभी सफल होगी जब उसको लोग देखंगे. वेबसाइट का प्रचार करने के दो मुख्य प्रकार है इन्टरनेट के द्वारा (online) तथा पारंपरिक तरीकों से (offline)
इन्टरनेट के द्वारा वेबसाइट का प्रचार (Online Website Promotion)
इन्टरनेट पर सर्च इंजन (जैसे की गूगल, बिंग, याहू) प्रचार का सबसे बड़े माध्यम है. ८०% लोग अपने उपयोग की वेबसाइट सर्च इंजन के द्वारा ढूढते है. वैसे तो आज कल सर्च एनगिने इतने बुद्धिमान हो गए है की वो आपकी वेबसाइट को स्वयं ही तलाश कर लेंगे पर इसमें समय लग सकता है. इसलिए ये ठीक रहगा की आप अपनी वेबसाइट को खुद ही पंजीकृत कर दे. सभी मुख्य सर्च इंजन का पंजीकरन पाना होता है.
गूगल: https://www.google.com/webmasters/tools/home?hl=en
याहू: http://siteexplorer.search.yahoo.com/
बिंग: http://www.bing.com/toolbox/webmasters/
ये दर्ज कराना मुफ्त में होता है.
आप अपनी वेबसाइट की जानकारी फोरम, ऑरकुट, फेसबूक, ट्विट्टर, ऑरकुट इत्यादी में भी दे सकते है.
पारंपरिक तरीको के द्वारा वेबसाइट का प्रचार (Promote Website Offline)
परचार का मकसद यही है की आपकी वेबसाइट की जानकारी अिधक से अिधक लोगो तक पहुचे, इसलिय जहाँ भी हो सके अपनी वेबसाइट का नाम लीखे, जैसे की - नाम-पत्रक, विवरण पुस्तिका, पुस्तिका, पत्र, विज्ञापन, पोस्टर इत्यादि
वेबसाइट के दर्शको की जानकारी
वेबसाइट में आने वाले दर्शको की जानकारी रखना बहुत जरुरी है. इसके लिए बहुत सारी प्रणाली मोजुद है. गूगल का एनालिटिसच्स (Google Analytics) इनमे से एक है और बहुत आधुनिक और उपयोगी है. ये सुविधा पूरी तरह से मुफत है. इसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट में आने वाले दर्शको की संख्या, रहने का स्थान (देश, राज्य), आने का माध्यम इत्यादी जान सकते है.
वेबसाइट का रख-रखाव (Website Maintenance)
ये जरुरी है की आपकी वेबसाइट में नवीनतम और सही अंतर्वस्तु अंश हो. गलत, अधूरे या पुराना अंतर्वस्तु अंश आपकी या आपकी संस्था की साख को भी खराब करता है. ये धयान रखे की वेबसाइट पर कोई लिंक (link) टुटा हुआ ना हो.
अपना दर्शको की प्रवृत्ति को लगातार देखे तथा उसके अनुसार अपनी वेबसाइट में परिवर्तन करे
अपने वेबसाइट की क्नोलोजी को भी बदलते रहे और नए तकनीको को अपनी वेबसाइट में डालते रहे.
मैं उमीद करता हू कि या ये लेख आपको वेबसाइट बनने में कुछ मददगार होगा. आप निसंकोच अपने सवाल मुझे भेज सकते है, मैं आपकी मदद करने का प्रयास करूँगा.

0 comments
Labels:

किसी साईट पर गुस्सा आए तो आप क्या करेंगे?



दोस्तो अगर आपको किसी साईट पर गुस्सा आए तो आप क्या करेंगे?
उस साईट के खिलाफ केस करेंगे या फिर उसे ऐसे ही छोड़ देंगे? ये तो आपकी मर्जी हैं, आप उसे छोडे या न छोडे, लकिन मैं आप को बता दूँ गुस्सा सेहत के लिए अच्छा नही होता हैं, और हाँ अपने गुस्से को जल्द ही शांत कर लेना चाहिए. अगर आपको अपना गुस्सा उस साईट या ब्लॉग पर निकलना हैं तो बस नीचे दिए गए तरीके को देखे.ये देखिये मैंने अपने ही चिट्ठे का क्या बुरा हाल कर दिया हैं की ये अब पहचान में नही आ रहा हैं. आप भी ऐसा कर सकते हैं:::::::::-----------
पहले नीचे दिए गए link पर क्लीक करे या सीधे अपने इंटरनेट एक्स्प्लोसर के एड्रेस बार में नीचे दिया गया URL टाइप करे. http://www.netdisaster.com/

जो पेज आपके सामने खुलेगा उसमें आपको कुछ ज़रूरी चीजे भरनी होगी.
१) उस साईट का Url या address जिसपर आपको अपना गुस्सा निकलना हैं.
२) उस साईट के साथ आप क्या करना चाहते हैं, इसमें आपको कई विकल्प भी मिलेंगे, जैसे:-आप गाय द्वारा उस साईट पर उसका मळ त्याग करवा सकते हैं, या फिर उस साईट को गोलियों से छन्नी कर सकते हैं जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दर्शाया गया हैं
३) जिस साईट को आप ख़राब करना चाहते हैं उसका कंट्रोल आप खुद करेंगे या फिर उसे स्वचालित ही छोड़ देंगे.
४) आपको साउंड चाहिए या नही.

इन सब चीजो के करने के बाद आप तैयार हैं उस साईट पर धावा बोलने के लिए जिसकी वजह से या किसी और वजह से आपको गुस्सा आ रहा हो.
तो निकालिए अपनी भड़ास में आपको अपने अगले प्रकाशन में मिलता हूँ कुछ मज़ेदार ट्रिक के साथ.

0 comments
Labels: ,

Greasemonkey

दोस्तों आप लोगो को में से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें Greasemonkey के बारे में नहीं पता लेकिन मैं आपको बताना चाहता हु की Greasemonkey एक ऐसी साईट हैं जिसके जरिये आप अपने फायरफोक्स ब्रॉउजर को अपने हिसाब से अपनी इच्छा अनुसार ढाल सकते हैं. मतलब ये की आप एक सिम्पल सी जावा-स्क्रिप्ट से अपने फायरफोक्स ब्राउजर को आप अपने हिसाब से बना सकते हैं और इसकी एक सबसे अछि बात यह हैं की जिन लोगो को जावा-स्क्रिप्ट नहीं आती वो लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं और क्योंकि ग्रेअसेमोंकेयेक ओपन सोर्स हैं इसलिए Greasemonkey की वेबसाइट पर आपको काफी सारी जावा-स्क्रिप्ट फ्री में मिल जाएँगी, जैसे की आप अपने जीमेल को बिलकुल नया लुक दे सकते हैं या फिर जीमेल से ही जो साइड में एडस या विज्ञापन आदि दिखाई देते हैं उन्हें भी ब्लाक कर सकते हैं या फिर आप किसी साईट का डिजाइन भी अपने हिसाब से कर सकते हैं.

इसे इन्स्टाल कैसे करे ?अब सवाल ये हैं की इसे इन्स्टाल कैसे करे? क्या इसके लिए कोई सोफ्टवेयर डालना पड़ेगा?
जी नहीं आपको इसके लिए किसी सोर्फ्वेयर को इन्स्टाल करने की जरूरत नहीं हैं आपको Greasemonkey की वेबसाइट पर आपको इसका फायरफोक्स वाला ऐड़ोंस मिल जायेगा वो भी मुफ्त में इसे आप अपने फायरफोक्स में सीधे ही इन्स्टाल कर ले.
नीचे दिए गए चरणों को देखे :-
सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करे
फिर इसे अपने फायरफोक्स ब्राउजर में इन्स्टाल करने के लिए Add to Firefox वाले बत्तन पर क्लिक करे.
और जब ये इन्स्टाल हो जाये तो एक बार अपना ब्राउजर को बंद करके दुबारा खोले.

0 comments
Labels:

Social Networking +IM+ Email सब एक साथ

आज कल सोसल नेट्वोर्किंग पर ज्यादा काम किया जाता है जैसे ORKUT, FACE BOOK,TWITTER,MYSPACE
इन पर बहुत वर्क हो रहा है साथ ही साथ चेटिंग का भी , चेटिंग के लिए हम GTALK, YAHOO, REDIFFBOL, MSN का युस करते है मगर अदिकतर चेटिंग सॉफ्टवेर के साथ प्रॉब्लम यहाँ है की हम बस सेम MESSANGER पर ही बात कर पाते है और MESSANGER नहीं है तो फिर PROBLEM , वैसे जीमेल ने सुविधा दे ही की आप direct chatting कर सकते है . मगर बस एक ही अकाउंट से चेत्तिंग कर सकते है एक explorer पर ,वैसे तो हम multiple Account Access kar sakte hai gmail par .फिर भी एक ऐसा स्टेशन जहा से आप THREE IN ONE KAAM कर सकते है , CHATTING, E-MAIL NOTIFIER OR MAILLING , SOCAIL NETWORKING ये सब एक ही जगह से .और साथ में ही आप यही से GMAIL,YAHOO,AIM, OR हजारो MESSANGER PAR CHATTING KAR SAKTE HAI AAPNE  कई अकाउंट एक साथ ओपन करके , चाहे जीमेल के १० अकाउंट पर एक साथ CHAT कर सकते है और ये सुविधा आपको Digsby Or Pidgin  Provide करता है
और आपके पास अगर सॉफ्टवेर नहीं है तो कोई बात नहीं आप online bhi इस वेबसाइट से ऐसा काम कर सकते है
www.meebo.com

0 comments
Labels:

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करें




अगर आप पासपोर्ट बनवाने की सोच रहें हैं तो आप पासपोर्ट के लिए आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं ।
भारत सरकार ने पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से ऑनलाइन कर दी है ऐसे में आप भी इसका उपयोग कर सकते हैं ।



पासपोर्ट आवेदन की वेबसाइट अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी में भी है जिससे हम हिंदी भाषियों को आवेदन की प्रक्रिया समझने में आसानी होती है ।

इन वेबसाइट पर सभी जानकारियाँ उपलब्ध है की कैसे आवेदन करें, कैसे और कहाँ आवेदन जमा करें और इसके लिए कौन कौन से कागजात जरुरी होंगे ।

आवेदन की प्रक्रिया इस वेबसाइट से थोड़ी आसान हो गयी है, ऑनलाइन आवेदन कीजिये -> आवेदन का प्रिंट लीजिये -> आपको एक दिन और समय दिया जाएगा जब आपको आवेदन फोटो, शुल्क और कुछ जरुरी दस्तावेजों के साथ अपने चुने हुए केंद्र पर जमा कराने होंगे ।

आवेदन केंद्र से ही आपको जानकारी मिल जायेगी की कब तक आपका पासपोर्ट जारी हो जाएगा



अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।
हिंदी वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।

0 comments
Labels:

शासकीय छुट्टियों की जानकारी देने वाली वेबसाइट





अगर आपके पास शासकीय कैलेण्डर नहीं है तो भी आप ऑनलाइन भारत सरकार द्वारा घोषित किये गए अवकाश के दिनों को इस ऑनलाइन कैलेण्डर पर देख सकते हैं ।

इस वेबपेज पर आप बीते वर्षों की छुट्टियाँ भी देख सकते हैं और आगामी वर्षो में भी इसी वेबपेज पर ये सूचना दी जाएगी ।
भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट का एक पेज इसे बुकमार्क करके रख ही लीजिये आगे भी काम आ सकता है ।

http://india.gov.in/calendar/calendar.php

0 comments
Labels:

अब यूट्यूब दिखा रहा है टीवी सीरियल भी


विडियो के लिए सबसे बेहतर साईट Youtube अपने में नयी नयी खूबियाँ जोड़ती जा रही है विडियो, फिल्मों के बाद अब बारी है टीवी शोज की, जी हाँ अब आप अपने पसंदीदा टीवी सीरियल को यूट्यूब में भी देख सकते हैं ।
वो भी आधिकारिक रूप से बिना किसी पायरेसी के ।



http://www.youtube.com/shows

0 comments
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Shreesh Computer World © 2014 | Designed by Canvas Art, in collaboration with Business Listings , Radio stations and Corporate Office Headquarters