Labels:

Excel File...All Sollution In One

दोस्तों आज मैं कोई ट्रिक नही बता रहा बल्कि आपको एक excel की ऐसी शीट दिखने वाला हूँ जिसमे आपकी कई परेशानियों का हल हैं....


नीचे दिए गए फाइल को donload करे..







http://hindi.masti.googlepages.com/ALLInOne.xls

 
या इसे ऑनलाइन देखे

0 comments
Labels: ,

वर्ड मे किसी भी टेक्स्ट को बुलेट की तरह यूस करे

दोस्तो आज जो Trick मैं आपको बताने जा रहा हूँ, उस से आप अपने नाम का भी bullet की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं ms word में.
कई बार आप सोचते होंगे की काश की इन बोरिंग bullets की जगह कुछ और लगा सकते तो कितना अच्छा होता....
इस trick से अब आप अपने boring bullet की जगह अपना नाम या कुछ और बना सकते हैं.


१) सबसे पहले आप msword को खोले.(जैसा की नीचे दिखाया गया हैं)


२) फिर msword के formate मीनू से bullets and numbering वाला option खोले.
(जैसा की नीचे दिखाया गया हैं)

३) फिर जो window आपके सामने आयेगी, उसमें से दुसरे नम्बर वाले number वाले option पर क्लीक करे.(जैसा की नीचे दिखाया गया हैं)


४) उसके बाद कोई भी एक बोरिंग सा formate को चुनिए जिसे आपको बदलना हैं और उसके बाद custumize वाले option पर क्लीक करे.
(जैसा की नीचे दिखाया गया हैं)

६) फिर number formate में अपना नाम या कुछ भी जो आप लिखना चाहते हैं, वो लिखिए.
बस आपका अपना bullets तैयार हैं...(जैसा की नीचे दिखाया गया हैं)


अब आप इसे अपने bullet को इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं....

आपको ये trick कैसी लगी मुझे जरूर बताये...

0 comments
Labels:

एमएस वर्ड में हिन्‍दी टाइपिंग करते समय ऑटो फॉरमेट का प्रयोग कैसे करें

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjPMevYfoxNZo1frFlYXrc6e5CMSEaEzbuO3UvQ4Bn01q3eKLHxZxdtI-U69Yovcu-JGdBvsQJn2R73CjFuMSivMZ0np9yX4KMchZjN6btY5JuxvyXTjnO4esECachFp3vrQLjybDbC_WMT/s1600/Typing.gif
एमएस वर्ड में kruti dev font और DevLys 010 फ़ॉन्ट में टाइपिंग करते हैं तो एक समस्‍या आमतौर पर सबके साथ होती है कि टाइपिंग करते समय लाइन का पहला अक्षर अपने आप बदल जाता है, दूसरी समस्‍या कहीं कहीं होती है कि "श" और "ष" टाइप करने में दिक्‍कत आती है। जिसको ज्‍यादातर व्‍यक्ति Ctrl+Z के दबाकर सही कर लेते हैं, लेकिन Ctrl+Z से केवल पहली समस्‍या का समाधान होता है, दूसरी वाली का नहीं यानी "श" और "ष" टाइप करने की परेशानी दूर नहीं होती है। 

Word 2007 दुनियॉ का सबसे ज्‍यादा प्रयोग किया जाना वाला वर्ड प्रोसेसर है, दुनियॉ भर के कार्यालय, स्‍कूल और घरों में इसका प्रयोग किया जाता है, लेकिन भारत को छोडकर शायद ही किसी देश में हिन्‍दी में टाइपिंग का कार्य किया जाता है। असल में बात यह है कि Word 2007 पूरी तरह से इंगलिश को सपोर्ट करता है और इंगलशि में टाइपिंग करने के लिये बनाया गया है, इसके अन्‍दर की सारी सेटिंग भी इंगलिश टाइपिंग के लिये होती हैं, जैसे स्‍पैल चैकर, ऑटो फारमेट इत्‍यादि इसलिये जब हम kruti dev font और DevLys 010 फ़ॉन्ट में Word  में हिन्‍दी टाइप करते हैं, तो Word उस पर इंगलिश सेटिंग एप्‍लाई कर देता है और हमारे शब्‍द या अक्षर बदल जाते हैं, 
उदाहरणत: -यहॉ कुछ वाक्‍य हैं जो हम लिखते तो हिन्‍दी में हैं लेकिन वर्ड उन्‍हें समझता इंगलिश में है-
कृतिदेव फॉण्ट                                Arial Font
राम घर जाता है                             jke ?kj tkrk gS 
आपका नाम क्‍या है                        vkidk uke D;k gS 


इंगलिश में समझने के कारण वह उसमें स्‍पैल चैकर, ऑटो फारमेट इत्‍यादी कमाण्‍ड एप्‍लाई कर देता है जिस कारण उनका स्‍वरूप बदल जाता है- कुछ इस तरह 
कृतिदेव फॉण्ट                                Arial Font
श्राम घर जाता है                             Jke ?kj tkrk gS 
टापका नाम क्‍या है                         Vkidk uke D;k gS 
अब बात आती है कि इस समस्या को दूर कैसे किया जाये, आईये जानते हैं कैसे दूर की जाये हिन्‍दी टाइपिंग की यह समस्‍या - 
एमएस वर्ड ओपन कीजिये तथा ऑफिस बटन को दबाईये यहॉ वर्ड आप्‍शन पर जाइये

वर्ड आप्‍शन विण्‍डो ओपन हो जायेगी। यहॉ Proofing पर क्लिक कीजिये और Auto correct Options पर जाईये। 


 
Auto correct Options विण्‍डो ओपन होने पर आपको यहॉ 
1- Autoformat, 
2- Auto correct, 
3- Autoformat as you type, 
4- Math  Auto correct
5- Smart Tags दिखाई देगें। 
आपको करना यह है कि इन सब टैब पर जाईये और माउस द्वारा वहॉ दिखाई देने वाले सभी आप्‍शन से टिक हटा दीजिये और ओ0के0 पर क्लिक कर दीजिये। 



 
 :-----------------------------:
अगर यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी तो  हमें टिप्‍पणी के माध्‍यम से अवश्‍य अवगत करायें। 

0 comments
Labels:

एम.एस.वर्ड

जैसे ही आप 2007 Microsoft Office सिस्टम स्थापित और सक्रिय करते हैं, निर्देश और जानकारी स्वचालित रूप से प्रस्तुत या उपलब्ध होते हैं।  पहली बार वर्ड 2007 खोलने पर आप उसकी नई दिखावट से आश्चर्यचकित हो सकते हैं| अधिकांश परिवर्तन रिबन में ही हैं, जो कि Word के शीर्ष पर एक विस्तृत क्षेत्र है।रिबन प्रचलित आदेशों को सामने लाता है, ताकि आपको बार-बार किए जाने वाले कार्यों के लिए प्रोग्राम के विभिन्न भागों में न ढूँढना पढ़ें। 
आखिर बदलाव क्यों हैं ? जी हमारा उत्तर ये होगा कि आपके कार्य को आसान और शीघ्र बनाना रिबन का उपयोग अनुभवों के गहन शोद के बाद डिज़ाइन किया गया है जिसे माइक्रो सॉफ्ट के कार्य कर्ताओं ने बहुत ही सुन्दर तरीके से सजाया है।  
एम्.एस.वर्ड को ओपन करने के लिए टास्क बार पर बने बटन पर माउस से बाये बटन से क्लिक करें उसके बाद या तो रन कमांड में winword लिखे या प्रोग्रामस में जाएँ फिर दायें तीर के निशान कि और बड़ते हुए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में एम् एस वर्ड का चुनाव कर एंटर कुंजी दबाएँ या बाएं बटन से क्लिक करे। 
इस अध्याय में आपको रिबन के बारे में अधिक जानकारी देने का प्रयास किया गया है, ताकि आप आसनी से उसे समज सके।
रिबन के तीन भाग Tab(टैब्ज़), Group(समूह), और Comments(टिप्पणियाँ )हैं.रिबन पर ये  तीन मूल घटक होते हैं. यह जानना अच्छा है कि प्रत्येक क्या कहलाता है ताकि आप समझ सकें कि इसे कैसे उपयोग करना हैं| 
आपका नया नियंत्रण केंद्र, Word 2007 में रिबन.


ØTab शीर्ष पर सात मूल घटक हैं. प्रत्येक किसी कार्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है|
ØGroup. टैब में कई समूह है जो कि संबंधित आयटम्स को एक साथ दिखाता हैं|
ØComment. में कोई आदेश एक बटन, जानकारी दर्ज करने के लिए बॉक्स, या मेनू होता हैं|

टैब पर प्रत्येक वस्तु, उपयोगकर्ता की गतिविधियों के अनुसार सावधा‍नीपूर्वक चयन की गई है. उदाहरण के लिए,  home  टैब पर आपके द्वारा अधिकांश उपयोग की जाने वाली सभी चीजें होती हैं, जैसे पाठ फ़ॉन्ट बदलने के लिए फ़ॉन्ट समूह में आदेश: जेसे कट, कॉपी, पेस्ट फॉर्मेट पेंटर, फ़ॉन्ट आकारबोल्डइटैलिक, अन्डरलाइन  और अन्य।
जब हम वर्ड ओपन करते हनीं तो हमे सब से पहले ये स्क्रीन नजर आता है । 
यहाँ पर सबसे ऊपर बाएं कोने में एक गोल बटन नजर आता है जिसे ऑफिस बटन कहते हैं जिसका उपयोग आप एक नई फाइल बनाने में एक मौजूदा फ़ाइल को खोलने, एक फ़ाइल को बचाने के लिए, और कई अन्य कार्य करने के लिए मेनू का उपयोग कर सकते हैं.

और उस के पास में तीन बटन वाला एक छोटा सा बॉक्स जिसे त्वरित पहुँच उपकरण पट्टी(quick access toolbar) कहते हैं  जिसका उपयोग आप अपनी फाइल को सुरक्षित  करने के लिए आपके द्वारा लिए गए कार्य को पूर्ववत करने, और कार्य को  वापस लेने के लिए होता  है। 


ऑफिस बटन के पास  एक तीर का चीन नजर आता है, जिसे  त्वरित पहुँच उपकरण पट्टी अनुकूलित (customize quick access toolbar) कहते हैं। इस तीर के चिन्न से हम इस पट्टी पर और बटन लगा या हटा सकते हैं। 
यहाँ सब ले पहले होम टैब  में  हम कट कॉपी पेस्ट आदि के बारे में जानेंगे 


जेसा कि आप पहले पेंट, नोटपैड, में पढ़ा वेसे ही यहाँ पर भी है परन्तु यहाँ पर होम तब में तीन और नहीं चीज देखने को मिलेंगी 1. पेस्ट में paste as hyperlink, 2. format painter, 3. clipboard. यहाँ सब का वर्णन निचे दिया गया है देखे -
सब से पहले हम वर्ड की एक नयी फाइल ओपन करते हैं और उसमे कुछ लिखते हैं फिर लिखे हुए टेक्स्ट को सेल्लेक्ट करने के बाद  होम टेब में कट बटन  का उपयोग करते है तो हमारा वह लेख जिसे हमने सेल्लेक्ट किया है वो उस जगह से हट जाता है और क्लिप बोर्ड में सेव हो जाता है। वहां से हम इसे जहाँ चाहे वहां पेस्ट कर सकते हैं पेस्ट का मतलब चिपकाना होता है  ठीक इसी प्रकार जब हम सेल्लेक्ट डाटा को कॉपी करते है तो वो भी क्लिपबोर्ड में सुरक्षित हो जाता है  परन्तु जेसे कट  कमांड से डाटा उस जगह से हट गया था यहाँ वह नहीं हटता  नहीं है। क्लिपबोर्ड में वही डाटा रहता है जो हमने बाद में किया है जेसे कॉपी वाला डाटा अब क्लिपबोर्ड में रहेगा। अर्थात 
ØCut (Ctrl+X) :-  इस कमांड का प्रयोग सेलेक्ट किये हुए Matter को हटाकर Clipboard में रखने के लिए किया जाता है] जेसा की आपने पहले पेंट]नोटपैड या वर्डपैड में पढ़ा परन्तु यहाँ पर हम क्लिपबोर्ड को प्रत्यक्ष देख सकते है।   
ØCopy (Ctrl+C) :- इस कमांड का प्रयोग सेलेक्ट Matter को Clipboard में Copy करने के लिए किया जाता है। 
ØPaste (Ctrl+V) :- इस कमांड का प्रयोग Clipboard में रखे हुए Text को अपने फाइल में Top Left Side es Paste किया जा सकता है। यदि आवश्यकता हो तो जहाँ पर आप ने कर्सर रखा है वहां पर भी ये Paste किया जा सकता है।
ØPaste Special:- इस कमांड के प्रयोग से Cut या Copy वाला Matter कुछ अन्य तरीके से (जैसे पिक्चर फॉर्मेट) Paste किया जाता  है। जैसे ही हम Paste Special Option पर क्लिक करते है एक Dialog Box Open होता है जैसे निचे चित्र में दिखाया गया है। यहाँ इसमें किसी भी आप्शन को चुनकर OKबटन पर क्लिक करते है तो वह Matter जो हमने कट या कॉपी किया था वह चुने हुए फॉर्मेट में पेस्ट हो जाएगा। 


ØPaste as Hyperlink(Ctrl+Shift+C):- इस कमांड के द्वारा जब हम कोई हाइपर लिंक बनते है और उस लिंक से जब वो फाइल खोलते है तो उस फाइल से जो भी डाटा कॉपी होता है उस को हम paste as hyperlink कर सकते है यानि कॉपी वाला डाटा भी यहाँ पर लिंक बन जाता है। इस का उपयोग हम बार बार हाइपर लिंक न बनाना पड़े इस लिए उस को एक बार उसे करते हैं। 
ØFormat Painter(Ctrl+Shift+C):- इस कमांड के प्रयोग से किसी भी शब्द, वाक्य आदि में जो भी डिजाईन आप ने दी है वो किसी दुसरे शब्द, वाक्य पर लगा सकते हो। ये कॉपी जेसा ही है परन्तु अंतर ये है कि  कॉपी से डाटा पूरा का पूरा छप जाता यदि हम किसी एक अक्षर, शब्द या वाक्य पर उसे लगाना चाहें तो, जबकि फॉर्मेट पेंटर से केवल उस शब्द पर फॉर्मेट ही आता है न की पूरा शब्द जो हमने सेलेक्ट किया है। 
नोट:- ­Paste कमांड तभी काम करेगी जब Matter Cut या Copy किया हुआ होता है। तथा ऑफिस 2010 या 2013 में यहाँ पेस्ट में इस तरह ही एक और छोटी विन्डियो नजर आती है इस में जो आप्शन दिए गए है उसे हम बाद में पढेंगे। 



डायरेक्ट लिंक आपके लिए -
एमएस वर्ड 2003 ऑनलाइन हिन्दी ट्यूटोरियल
http://office.microsoft.com/hi-in/training/CR061958171081.aspx

एमएस वर्ड 2007 ऑनलाइन हिन्दी ट्यूटोरियल

http://office.microsoft.com/hi-in/training/CR100654561081.aspx

0 comments
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Shreesh Computer World © 2014 | Designed by Canvas Art, in collaboration with Business Listings , Radio stations and Corporate Office Headquarters