Labels: ,

ब्राउज़र का कैलकुलेटर जैसा प्रयोग करें

अगर आप छोटा मोटा जोड़ घटाना करना चाहते है और आप अपनी विंडो का कैलकुलेटर नहीं खोल सकते है या आप नेट भी नहीं चला रहे है तो ऐसी स्थित मे आप अपने ब्राउज़र मे आसान से गणितीय जोड़ घटाने कर सकते है। इसके लिए एक छोटी सी जावा स्क्रिप्ट है , स्क्रिप्ट को ब्राउज़र के अड्रेस्स बार मे डाले और एंटर दबाये , एक डायलाग बॉक्स आएगा जिसमे आपका रिज़ल्ट होगा।

नीचे दी हुयी स्क्रिप्ट को अपने ब्राउज़र के एड्रेस्स बार मे डाले और एंटर बटन दबा दे

javascript: alert(calculation part);

उदाहरण के लिए अगर आपको 6+5 करना है तो आपको  javascript: alert(6+5); लिखना पड़ेगा ।


अगर आपको 6*5-2 कैलकुलेट करना है तो आपको javascript: alert(6*5-2); लिखना पड़ेगा ।
आप  +, -, *, /, % का प्रयोग करके आसानी से जोड़ घटाना कर सकते है बिना अपना कैलकुलेटर खोले।

3 comments
Labels: ,

कमांड से किसी भी ड्राइव को छिपाए.....

क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है की आप अपने कम्प्यूटर की ड्राइव को छुपा दे और कोई भी जान न पाये। ……… जी हाँ ऐसा हो सकताः है अपने सुना होगा की ऐसा करने के लिए बहुत से 3 पार्टी सॉफ्टवेयरआते है लेकिन हम आपको आपको आज बताएँगे की बिना किसी सॉफ्टवेयर के कमांड के द्वारा किसी भी ड्राइव को छुपा सकते है। ……………। 

आइये हम आपको स्टेप बी स्टेप बताते है और अप्प करते जये…। 


  • कमाण्ड प्रोम्प्ट को खोले
  • कमाण्ड प्रोम्प्ट में diskpart  टाइप करके एंटर बटन दबये। अगर User Account Control का  dialog-box आये तो उसे यस कर दे। 
  • फिर आपको कमांड में list volume टाइप करे अब आपको अपने कम्प्यूटर की सभी ड्राइव लिस्ट में दिखाई देने लगेगी. 
  
  •  अब आप उस ड्राइव को सेलेक्ट करे जिसे आपको हाईड करना है जैसा निचे इमेज में दिखाया गया है  आप वैसे ही कृषि भी ड्राइव को Select Volume टाइप करके चुन सकते है 

  • ड्राइव को छुपाने के लिए टाइप करे Remove letter C यहाँ C आपकी ड्राइव लेटर है आप जिसे हाइड करना चाहते हो उस ड्राइव के लेटर को C से बदल दे

आपकी ड्राइव छुप जाएगी.........

पुनः देखने के लिए नीचे दिये स्टेप  दोहराए......

ऊपर के 4 स्टेप दोहराए और volume select करने के बाद आपको Assign Letter C टाइप करना है C को अपनी ड्राइव लेटर से बदल ले.......

Assign Letter C


आप ट्राइ करे और हमे बताए .............

0 comments
Labels: , ,

विंडो इन्स्टाल करे 1 मिनट मे

विंडो इनस्टाल करने मे ज्यादा टाइम का लगना बहुत बड़ी समस्या है और उसके बाद ड्राईवर और कुछ जरूरी सॉफ्टवेर को डालने में भी टाइम लगता है । आज हम आपके लिए एक ऐसा सॉफ्टवेर लाये जो जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है। इस सॉफ्टवेर से आपको अपनी विंडो को और सॉफ्टवेर को डालने मे सिर्फ एक मिनट लगेगा। इस सॉफ्टवेर का नाम है One Key Ghost यह विंडो इनस्टाल करने के लिए बहुत अच्छा टूल है। हम आपको स्टेप बाइ स्टेप बताएँगे कि कैसे इस सॉफ्टवेर से विंडो इनस्टाल करे...


  • सबसे पहले आप नीचे दिये डौन्लोड बटन से इस सॉफ्टवेर को डौन्लोड कर ले।


                   http://www.4shared.com/rar/NExjBAXK/onekey_ghost.html

  • अपनी विंडो कि बूटेबले सीडी से विंडो को और अपने सभी जरूरी सॉफ्टवेर को इनस्टाल करले।
  •  अपनी हार्ड ड्राइव पारटिशन (मैं E: पारटिशन को सेलेक्ट करता हूँ) मे एक Ghost नाम का फोंल्डर बना ले और Download किया हुआ सॉफ्टवेर कॉपी करके इसी फोंल्डर मे पेस्ट कर दे।
  •  अब One Key Ghost को डबल क्लिक करके खोले।
  • अब One Key Ghost आपको आपकी हार्डडिस्क पारटिशन कि लिस्ट दिखाएगा
  • लिस्ट मे आप अपनी विंडो वाली ड्राइव को C: पर डबल क्लिक करे।
  • फिर आप Backup वाले ऑप्शन को टिक कर दीजिये और सेव ऑप्शन मे Ghost फोंल्डर को चुने जैसा नीचे फोटो मे दिखाया गया है।

 

  • इसके बाद Yes बटन पर क्लिक कर दीजिये एक नयी विंडो आएगी उसमे भी yes ही करना है।
  • आपका कम्प्युटर रिस्टार्ट होगा। आपको कोई भी बटन नहीं दबानी है ।
  • setup अपने आप चालू हो जाएगा और आपकी विंडो का बैकप बना देगा।
  • एक मिनट के बाद कम्प्युटर फिर रिस्टार्ट होगा अब आपका बैकप पूर्णतया तैयार है।
      जब आप विंडो इनस्टाल करना चाहे तो नीचे दिये स्टेप अपनाए...
  • Ghost फोंल्डर को खोले जिसे अपने E: पारटिशन मे बनाया था।
  • फिर One Key Ghost प्रोग्राम को खोले
  • Restore ऑप्शन को चुने और Yes बटन पर क्लिक कर दीजिये एक नयी विंडो खुलेगी उसमे भी आपको येस ही करना है 

 

  • कम्प्युटर रिस्टार्ट होगा और आपकी विंडो 1 मिनट मे फिर से रिनिव हो जाएगी।
 अगर आपको कही पर भी कोई समस्या होती है तो आप कमेंट के माध्यम से हमे बता सकते है । हमे आपकी सहायता करके खुशी होगी।

0 comments
Labels: ,

विडियो गाने को कन्वर्ट करे VLC प्लेयर से

VLC प्लेयर से आप सभी तरह की विडियो फ़ाइल को अन्य दूसरे प्रारूप मे कन्वर्ट कर सकते। इस काम के लिए हमारे बहुत से साथी ऑफलाइन और ऑनलाइन सॉफ्टवेर का प्रयोग करते है  उन्हे डौन्लोड करते है क्योकि बहुत से यूसर VLC की पावर को और इसके गुणों को नहीं जानते है॥ आज हम आपको बताते है आप कैसे VLC से किसी भी विडियो गाने को आडिओ या अन्य प्रारूप मे कन्वर्ट कर सकते है .

  • VLC प्लेयर चलाये
 
  • आप   MEDIA > Convert/save पर जाकर क्लिक करे 
  • Add बटन पर क्लिक करके अपनी फ़ाइल को चुने जिसे कन्वर्ट करना है और Convert/save पर जाकर क्लिक करे
  • आप BROWSE बटन पर क्लिक करके टार्गेट फोंल्डर को चुने जहाँ आपकी फ़ाइलकन्वर्ट होकर सेव होगी
  • प्रोफ़ाइल के सामने स्क्रॉल मेनू से अपने विडियो का फ़ारमैट चुने जिस फ़ारमैट मे कन्वर्ट करना है और START बटन पर क्लिक कर दे..... आपकी फ़ाइल कुछ ही देर मे कन्वर्ट हो जाएगी।

2 comments
Labels:

18 + यूट्यूब वीडियो देखना आसान

कभी कभी गुस्सा आ जाता है जब यूट्यूब कुछ वीडियो देखने के लिए अपनी उम्र सत्यापन के लिए साइन इन करने के लिए आप से पूछता है इसलिए मैं आपको एक सरल यूट्यूब ट्रिक बताता हु जिसमें हस्ताक्षर के बिना वयस्क या 18 + यूट्यूब वीडियो देखना आसान कर देगा 



सबसे पहले आप देखना चाहते वीडियो का यूआरएल मिलता है. नीचे दिखाया गया है. 
http://www.youtube.com/watch?v=4Xkh6j7RMqk  
फिर वीडियो आईडी कॉपी करे  . ऊपर के लिंक वीडियो के लिए आईडी 4Xkh6j7RMqk है 
अब नीचे दिए गए लिंक में वीडियो आईडी पेस्ट करें.
     http://www.youtube.com/v/VideoId?fs=1#sthash.ykGXrNUB.dpuf  
अब आप VideoId को अपनी विडियो की आईडी से बादल दे और नये url को Adress bar में पेस्ट करके एंटर बटन दबा दे ...........................
अब आपका विडियो बिना लॉगिन किया चलेगा ........ 

search keayword - youtube trick, fast youtube, without buffering,internet


0 comments
Labels:

कैसे चेक करे की आपका डिश/टीवी रिमोट काम कर रहा है ?

 
दोस्तों आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हु जिससे आप आपने मोबाइल से ये जांच सकते है की आपका डिश /टीवी का रिमोट सही काम कर रहा है की नहीं ।

मान लीजिये आप बाजार मे अपनी टीवी का रिमोट खरीदने गए अब वहाँ टीवी तो है नहीं तो आप कैसे चेक करेंगे की आप जो रिमोट ले रहे है वो काम कर रहा है की नहीं। आइए हम आपको बताते है आपको कैसे चेक करना है...
  • सबसे पहले अपने मोबाइल का कैमरा ऑन कीजिये
  • अब रिमोट की IR-LED(Infra Red Light Emitting Diode) का फोकस अपने मोबाइल के कैमरा की तरफ कीजिये
  • अब अपने रिमोट की कोई भी बटन दबाये।
  • अब अगर आपकी मोबाइल स्क्रीन पर लाइट चमकती है तो रिमोट काम कर रहा है
  • अगर कोई भी रोशनी स्क्रीन पर नहीं दिखाई दे तो समझ जाइए की रिमोट खराब है या काम नहीं कर रहा है।
    IR-LED(Infra Red Light Emitting Diode)
    IR-LED(Infra Red Light Emitting Diode)
 ... .... ..... धन्यवाद

search keyword- dish tv remote trick,mobile trick,android trick,free internet tv chanel

0 comments
Labels: ,

कंट्रोल पैनल के कमांड

कंट्रोल पैनल विंडो के ऑप्शन और सेटिंग से भरा हुआ है जैसे Add/Remove Program, Fonts, Printers Display Settings आदि । हमे ये सब टूल खोलने के लिए बार बार कंट्रोल पैनल को खोलना पड़ता है। लेकिन कुछ कमांड की मदद से आप कंट्रोल पैनल का कोई भी टूल डाइरैक्ट कमांड से खोल सकते है।

 


 कमांड को यूस करने के लिए आप 
Win+R
को दबाये

अब आप रन मे Control के साथ टूल का पूरा नाम भी टाइप करे जैसे की आपको Add/remove program को खोलना है तो ....Control Program and Features टाइप करेंगे
 
 

बहुत ही आसान तरीके से आपका टूल खुल जाएगा अगर आपको अपने प्रिंटर की सेटिंग करनी है तो आ Control Printers टाइप करेंगे। अगर आपको टूल का पूरा नाम लिखने मे किसी प्रकार की समस्या होती है तो हम नीचे कुछ शार्ट कमांड की लिस्ट दे रहे है आप उसका प्रयोग कर सकते है ।

नोट :- आपको शार्ट कमांड मे पूरी कमांड लिखने के बाद .cpl लिखना अनिवार्य है।

 



serach keyword- command trick ,computer trick ,window 7 trick, free tips trick,control panel,free internet,

          


0 comments
Labels: , ,

अपना मोबाइल नम्बर TRUECALLER से कैसे हटाये

 
TrueCaller एक मोबाइल एप्प और ऑनलाइन सर्विस है जो एक बड़ी फोन डैरेक्ट्री है। इसकी लिस्ट ज्यादा यूस होने वाले नंबर फीड है। इस वैबसाइट पर आप मोबाइल नम्बर डाल कर उसके मालिक के बारे मे जान सकते है।
अगर आपका मोबाइल नम्बर इसमे फीड है और आप यूस इस लिस्ट से हटाना चाहते है तो नीचे दिये कुछ आसान स्टेप अपनाए :-
  • पहले यहाँ क्लिक करे  
  • अब उसमे  अपना मोबाइल नम्बर अपने देश के कोड के साथ भरे (भारत के लिए +91)
  • Capcha  को भर दे
  • सबसे आखिरी मे आप Unlist पर क्लिक करदे
  • आपने अपना नम्बर सफलता पूर्वक हटा दिया है
Truecaller आपका नम्बर अपनी फोनबूक से 24 घंटे मे हटा देगी। फिर अगर कोई आपका नम्बर डालके serach करता है तो कुछ भी जानकारी नहीं मिलेगी।

search keyword- truecaller,mobile location,free call in india, mobile number location,mobile number name of owner

4 comments
Labels: ,

ऐंड्रॉयड पर हिंदी में बोल कर करे गूगल सर्च

दोस्तों अभी कुछ दिन पहले आपने माइ बिग गाइड पर अभिमन्यु जी ने अपनी एक पोस्ट में हिन्दी में सर्च करने की जानकारी  दी आज हम आपको बताएँगे की अगर आप एंडरोइड फोन का प्रयोग करते है तो उसमे हिन्दी मे बोलकर कैसे सर्च करें।
जी हां, गूगल पर सर्च करने के लिए अब आपको टाइप करने की जरूरत नहीं, क्योंकि यह काम अब आप बोलकर ही कर सकते हैं वो भी हिंदी में। लगातार भारतीय भाषाओं पर ध्यान दे रही गूगल कंपनी हिंदी में मैप्स देने के बाद एंड्रॉयड ,ओएस पर हिंदी में वॉइस सर्च की सर्विस देना शुरू किया है। यानि इस सर्विस के तहत आप गूगल पर हिंदी में बोलकर सर्च कर सकते हैं।

गौरलब है कि गूगल ने अपनी इस सर्विस के बारे में दो महीने पहले ही बता दिया था। तब कंपनी ने कहा था कि गूगल वॉइस सर्च अब भारतीय उच्चारण को भी समझेगा। इसके तहत हिंदी में बोलकर सर्च करने का फीचर ठीक-ठाक आपकी भाषा समझ लेगा। लेकिन बोलकर सर्च करने और टाइप करके सर्च करने के रिजल्ट्स में अंतर दिख सकता है।

कैसे करें इस्तेमाल-
एंड्रॉयड ओएस वाले डिवाइस पर हिंदी में सर्च करने के लिए आपको सेटिंग में थोड़ा सा बदलाव करना पड़ेगा। अपने ऐंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाइए। इसके अकाउंट्स में गूगल खोलिए। इसमें सर्च में जाइए। फिर वॉइस खोलिए। इसमें लैंग्वेज में हिंदी (भारत) चुनिए। सेव करिए।

अब आप अपने फोन की होम स्क्रीन पर ऊपर बार के किनारे बने माइक पर क्लिक करने के बाद हिंदी में बोलकर सर्च कर सकते हैं। आप गूगल सर्च ऐप और गूगल के वॉइस सर्च ऐप पर भी हिंदी में बोलकर सर्च कर सकते हैं।

हालांकि हमारे टेस्ट में कुछ फोन्स में वॉइस में लैंग्वेज का ऑप्शन दिखा, जबकि एक फोन में यह ऑप्शन ही नहीं दिखा।

एक और बड़ा फीचर इसके अलावा एक और बड़ा फीचर गूगल ने दिया है। गूगल ने अपना सर्च ऐप अपडेट किया है। इस अपडेट के बाद वॉइस सर्च एक ही वक्त में मल्टिपल लैंग्वेज सपॉर्ट (5 भाषाओं तक) करेगा। अब तक आपको अलग-अलग भाषा में सर्च करने के लिए बार-बार सेटिंग्स में बदलाव करना पड़ता था। अपडेट के बाद आप एक बार में ही कई भाषाएं जोड़ने के बाद अलग-अलग भाषा बोलेंगे और वॉइस सर्च उन्हें पहचान लेगा। लेकिन आपको एक वाक्य एक ही भाषा में बोलना होगा।
 

1 comments
Labels: ,

कमांड से कम्प्युटर का सीरियल नम्बर पता करे


क्या आप अपने कम्प्युटर का सीरियल नम्बर जानते है ........अगर नहीं तो आइए आज हम आपको बताते है की आप अपने कम्प्युटर का सीरियल नम्बर कैसे पता करे।
WMIC (Windows Management Instrumentation Command) एक ऐसी कमांड है जिससे हम अपने कम्प्युटर के बारे मे सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • Run मे जाकर CMD टाइप करे और एंटर बटन दबा दे।
  • अब नीचे दी हुयी कमांड का प्रयोग करे
        Serial Number पाने के लिए निम्न कमांड टाइप करे
       wmic bios get serialnumber
        अपने कम्प्युटर मशीन का सीरियल नम्बर पाने के लिए निम्न कमांड टाइप करे
wmic csproduct get name , identifyingnumber
        मॉडल नम्बर और UUID जानने के लिए निम्न कमांडअपनाये
wmic csproduct get uuid,name
        BIOS वर्जन और Bios का नाम पता करने के लिए निम्न कमांड टाइप करे
         
wmic bios get name,version


      ऐसी ही अन्य तकनीकी जानकारी पाने के लिए कृपया हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे। धन्यवाद

5 comments
Labels: , ,

ब्राउज़र का होमेपेज बनाए अपरिवर्तनीय

आज मैं आपको एक मजेदार ट्रिक के बारे मे बताने जा रहा हु । कम्प्युटर ब्राउज़र अक्सर प्रयोग करने वाले सॉफ्टवेयर मे से एक है इस ट्रिक से आप अपने या अपने मित्र के ब्राउज़र का होम पेज अपनी पसंद का लगा सकते है इसे बदला नहीं जा सकता है।


       यह ट्रिक सभी ब्राउज़र मे काम करती है
  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र के आइकॉन पर राइट क्लिक करके Properties को चुने
  • अब आपको Target टेक्स्ट बॉक्स मे "C:\Program Files\Mozilla Firefox\firefox.exe" दिख रहा होगा
  • अब आप target टेक्स्ट बॉक्स मे लिखे अक्षरो के अंत मे www.websitename.com जोड़ दे।
  • अबइस तरह दिखने लगेगा   
              "C:\Program Files\Mozilla Firefox\firefox.exe" www.websitename.com

                  www.websitename.com को अपने होमेपेज वेबसाइट से बादल दे
  • अब OK बटन पर क्लिक करके सेव कर दे। अब आपके होमेपेज को ब्राउज़र से कोई नहीं बदल सकता है।

serach querie..... change browser homepage, facebook trick, firefox trick,firefox tips,mozila,change homapge

4 comments
Labels: , ,

ऑटोरन सीडी या डीवीडी बनाए

http://www.phdcc.com/shellrun/ShellrunVistaAutoPlay.png 

Autorun को आप सीडी या डीवीडी मे डालकर आप किसी निश्चित चीज को अपने चालू करा सकते हो। इसका प्रयोग गेम या सॉफ्टवेर की सीडी या डीवीडी मे होता है। अगर आप भी कुछ इस तरह की डीवीडी या सीडी बनाना चाहते हो की सीडी लगाने पर ही setup अपने आप चलने लगे तो आप बहुत ही आसान तरीके से ये काम कर सकते है ।

नीचे दिये step अपनाए
  • सबसे पहले आप नोटेपैड खोले
  • उसमे निम्न कोड लिखे
          [autorun]
         open=Filename.exe
         icon=Filename.ico 
         
        Filename को आप अपने सॉफ्टवेयर के Setup के नाम और आइकॉन के नाम से बदल दे
       अगर  आपकी Setup फ़ाइल .msi प्रारूप मे है तो  .exe की जगह  .msi कर दे
  •  अब आप इस फ़ाइल को Autorun.inf के नाम से डेस्कटॉप पर सेव कर दे ( इसका प्रारूप .inf  ही  रखे)
  • अब आप अपनी सीडी या डीवीडी को Autorun.inf  को शामिल करके बर्न करदे 
 आपकी ऑटोरन सीडी या डीवीडी तैयार है। 

search queri
autorun cd dvd, make autorun dvd cd, bootable dvd cd,

1 comments
Labels: , ,

विंडो एक्सप्लोरर मे टैब ब्राउज़िंग करे

क्या आप अपनी विंडो एक्सप्लोरर को बार बार अलग खोल कर थक गए है । बार बार कॉपी करके दूसरी विंडो पर जाना और फिर वापस उसी विंडो को खोलना। कभी कभी तो डेस्कटॉप भर जाता है आपकी इस समस्या का हल है ये सॉफ्टवेर इसका नाम है  QTTabBars।

image 

इस सॉफ्टवेर से आपको बहुत लाभ होगा और आपका समय भी बचेगा ।
इस सॉफ्टवेर से आप अपनी विंडो एक्सप्लोरर को बहुत अच्छी तरह व्यवस्थित कर सकते है।
इसे आप नीचे दिये लिंक से डौन्लोड कर सकते है
http://www.vodburner.com/wp-content/uploads/2010/04/Download-button-small3.jpg 

कैसे प्रयोग करे.......

इसे कम्प्युटर मे इन्स्टाल करना बहुत आसान है। इसे इन्स्टाल करने के इसे एक्टिव करना पड़ता है 
  • आप View मेनू को खोलकर Toolbars मे QT TabBar पर क्लिक करके एक्टिव कारले।


 

अब आपको एक्सप्लोरर मे एक नया टैब दिखने लगा होगा आप जिस फोंल्डर को खोलेंगे उसका टैब उस फोंल्डर के नाम के साथ आ जाएगा
Tips - आप उस टैब पर डबल क्लिक करके Up फोंल्डर पर आ सकते है

 
अब अगर आपको कोई नया फोंल्डर खोलना है तो उस फोंल्डर को खिचकर टैब बार मे डाल दीजिये

 
टैब पर राइट क्लिक करके उसके मेनू को प्रयोग कर सकते है कर सकते है


आपने ध्यान दिया होगा की अब आपके फोंल्डर के आइकॉन पर एक डाउन एरो बनकर आने लगा होगा। आप इस एरो पर क्लिक करके उसकी फ़ाइल को एक पॉपअप मेनू मे दिखाई देने लगेगी आप उन्हे बिना फोंल्डर खोले प्रयोग कर सकते है।


 

आप खाली जगह पर राइट क्लिक करके ,ऑप्शन को चुनकर अपनी कुछ सेटटिंग को बादल भी सकते है जैसे शॉर्टकी वगैरह।

 

उम्मीद है की ये सॉफ्टवेर आपको पसंद आया होगा।
                                                                                                                                         .....धन्यवाद

0 comments
Labels: ,

किसी भी सॉफ्टवेयर को बिना इन्स्टाल करे चलाये

run without install 

हम सभी किसी सॉफ्टवेर को चलाने से पहले उसे इन्स्टाल करते है। और उस सॉफ्टवेयर का काम हो जाने के बाद हम उसे अनिस्टाल करना भूल जाते है। जिससे हमारा कम्प्युटर बहुत धीरे चलने लगता है और हमारे कुछ जरूरी सॉफ्टवेयर के लिए सिस्टम मे जगह नहीं बचती है  ।
इसलिए Zero Install सॉफ्टवेयर हमे ये सुविधा देता है की हम किसी भी सॉफ्टवेयर को बिना इन्स्टाल किए हुये डाइरैक्ट एप्लिकेशन की वैबसाइट से अपने कम्प्युटर पर चला सकते है ।तो देर किस बात की नीचे दिये लिंक से डौन्लोड करे और कमेंट के माध्यम से हमे बताए  की आपको ये आइडिया कैसा लगा।
 http://www.dictate-connect.com/wp-content/uploads/2014/03/Download-button.png


0 comments
Labels: ,

सॉफ्टवेर इन्स्टाल करने की डिफ़ाल्ट लोकेशन को बदले

आज हम आपको सॉफ्टवेर इन्स्टाल करने की डिफ़ाल्ट लोकेशन को बदलने के बारे मे बताएँगे। कभी - कभी हमारी C: ड्राइव ज्यादा भर जाती है और जब हम नए सॉफ्टवेर को इन्स्टाल करते है तो बार बार हमको उनकी लोकेशन बदलनी पड़ती है। ऐसे मे ये ट्रिक आपके बहुत काम आएगी।
 

  सॉफ्टवेर इन्स्टाल करने की डिफ़ाल्ट लोकेशन को बदलने के लिए निम्न स्टेप दोहराए :-
  • Run मे जाकर regedit टाइप करके एंटर करे
  • अब आप इस पते पर पहुँचे HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion
  • अब दाए पैनल मे ProgramFilesDir की वैल्यू देखे जो की C:\Program Files दिखा रही होगी  (Window7 या xp में) विंडो 8 मे C:\Program File\Windowsapp दिखाता है
  • आप इसको अपनी नयी लोकेशन से बदल दे
   अब आपको सॉफ्टवेर इन्स्टाल करते समय बार बार लोकेशन बदलना नहीं पड़ेगा 

0 comments
Labels: , , ,

चिन्ह बनाने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

http://www.actualtools.com/images/Numpad.gif
 http://www.timeatlas.com/wp-content/uploads/character3.png














आज कल हमको कोई भी चीज लिखते समय किसी विशेष चिन्ह की आवश्यकता पड़ जाती है। उसके लिए हमको बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है । आज हम आपको कुछ चिन्हो को बनाने की जानकारी देंगे आप उनका प्रयोग किसी भी टेक्स्ट एडिटर मे कर सकते है।
 इन चिन्हो का उपयोग करने के आपको Alt बटन का प्रयोग करना पड़ेगा। अप ALT बटन को दबाकर कोड को दबाये  आपका चिन्ह तैयार हो जाएगा।
Alt + 1 = ☺ (Smile Face)
Alt + 2 = ☻ (Black Smile Face)
Alt + 3 = ♥ (Heart Symbol)
Alt + 4 = ♦ (Diamonds)
Alt + 5 = ♣ (Club)
Alt + 6 = ♠ (Spade)
Alt + 7 = • (Dot Bullet)
Alt + 13 = ♪ (Eighth Note)
Alt + 14 = ♫ (Beamed Eighth Note)
Alt + 18 = ↕ (Up Down Arrow)
Alt + 24 = ↑ (Up Arrow)
Alt + 25 = ↓ (Down Arrow)
Alt + 26 = → (Right Arrow)
Alt + 27 = ← (Left Arrow)
Alt + 29 = ↔ (Left Right Arrow)
Alt + 36 = $ (Dollar Symbol)


Alt + 251 = √ (Square Root)
Alt + 0153 = ™ (Trade Mark)
Alt + 0169 = © (Copyright Symbol)
Alt + 0174 = ® (Registered Trademark)
Alt + 0176 = ° (Degree Symbol)
Alt + 0177 = ± (Plus & Minus Sign)
Alt + 0182 = ¶ (Paragraph Mark)
Alt + 0215 = × (Multiplication Sign)
Alt + 0161 = ¡ (Upside Down Exclamation Mark)
Alt + 0191 = ¿ (Upside Down Question Mark)
Alt + 8721 = ∑ (Auto Sum)


2 comments
Labels: , ,

विंडो 7 के ट्रायल को 120 या 360 दिन बढ़ाए

क्या आप जानते है की आप बिना लाइसेन्स  की के विंडो को केवल 30 दिन तक ही चला सकते है। लेकिन अब आप विंडो को 120 दिन तक चला सकते है। आज हम आपको जो ट्रिक बताने वाले है वो आपके 30 दिन खत्म होने वाले हो तब आप इसका प्रयोग कर सकते है । इसके लिए आपको एक छोटी से कमांड रन करनी होगी।
आइये आपको बताते है की आपको क्या करना है।
  • सबसे पहले आपको चेक करना है की आपके ट्रायल को कब खत्म होना है इसे देखने के आप My Computer पर राइट क्लिक करके Properties मे जाकर देख सकते है।
Windows 7 System Properties Activation 
  • अब अपना ट्रायल पीरियड बढ़ाने के लिए आपको commad पर राइट क्लिक करके  Run as Administrator से रन कराना है ( Run as Administrator से ही खोले)
  • अब नीचे दी हुयी कमांड को टाइप करके एंटर दबा दे।
slmgr -rearm

  • कुछ समय बाद एक नया Dialog बॉक्स आएयगा जो बताएगा की आपकी कमांड सफल हो गयी है। अपना कम्प्युटर रिस्टार्ट करे।
अपने कम्प्युटर रिस्टार्ट होने के बाद देखेंगे की आपका ट्राइल  फिर से "30 Day to Activate" दिखने लगा है और जब आपके ये 30 दिन भी ख़त्म होने वाले हो तो आप फिर इस कमाण्ड का प्रयोग करके 30 दिन और बढ़ा सकते है। ये कमाण्ड सिर्फ तीन बार ही काम करती है

अगर आपको इस कमांड को 3 से ज्यादा बार प्रयोग करना है अपनी विंडो की रजिस्ट्री में कुछ बदलाव करने    पड़ेंगे।

नोट - कमांड को ३ बार प्रयोग करने के बाद ही रजिस्ट्री में बदलाव करना है.
  • आप रन में जाकर regedit टाइप करके रजिस्ट्रीएडिटर को खोल ले 
  •  रजिस्ट्रीएडिटरमें बायें पैनल में निम्न पते को ढूँढे 

 HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows NT\CurrentVersion\SoftwareProtectionPlatform

  • अब दायें पैनल में SkipRearm पर डबल क्लिक करके उसकी वैल्यू को o से 1 में बदल दे.
  •  Ok बटन पर क्लिक कर दे 



  • extend windows 7 trial period registry tweak

    अब आप slmgr -rearm कमांड  को 8 बार और प्रयोग कर सकते है
    अब आपका ट्रायल पीरियड 120 + 240  = 360 दिन चलेगा 
अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट के माध्यम से अपने अनमोल विचार से हमे अवगत कराएं।   धन्यवाद

0 comments
Labels: ,

आपने विंडो कब डाली ?

http://www.windowssupportnumber.com/wp-content/uploads/2014/05/Windows.png 







 हैलो दोस्तों..... आज हम आपको बताएँगे एक ऐसी ट्रिक जिससे आप  पता करेंगे की अपने विंडो कब डाली थी
  • सबसे पहले आप कमांड प्रॉम्प्ट को खोले 
  •  उसमे systeminfo | find /i "install date" टाइप करके एंटर बटन दबा दे 
  • अब कुछ ही देर मे आपको अपनी विंडो डालने की डेट पता चल जाएगी।

अगर ट्रिक पसंद आए तो कमेंट के माध्यम से अपने विचार अवश्य दे...........धन्यवाद

0 comments
Labels: ,

फाइल एक फोटो में छिप जाएगी

आप अपने कंप्यूटर पर कुछ महत्वपूर्ण फाइलें या दस्तावेज  हैं जो आप दूसरों से छिपाना चाहते हैंआप ऐसी फ़ाइलों को छिपाने के लिए फ़ोल्डर के अंदर फ़ोल्डर बना डालते है...  लेकिन आज के ट्यूटोरियल में मैं आपको एक image के पीछे  फ़ाइलों को छिपाने के लिए एक दिलचस्प ट्रिक बताता हु जिससे आपकी ओरिजनल फ़ाइल एक फोटो में छिप जाएगी अगर कोई उसे देखेगा तो उसे सिर्फ फोटो ही दिखाई देगी....
 http://www.blackberryos.com/attachments/blackberry-10-games-apps/5012d1383803538-file-locker-lock-your-file-instead-hide-your-file-logo.png
आओ शुरू करते है......
  • एक इमेज फ़ाइल चुने जिसके पीछे आपको अपनी फ़ाइल छुपनी है ...
  • अब आपको वो फ़ाइल चुननी है जिसे आप इमेज के पीछे छुपाएंगे और इस फ़ाइल को आप Winrar की मदद से .rar प्रारूप मे बना ले ....
  • अब सबसे जरूरी बात आप दोनों फ़ाइल को अपने डेस्कटॉप पर काही भी पेस्ट कर ले......
  • स्टार्ट मे जाकर Command प्रोग्राम को खोले और नीचे दी हुयी कमांड को टाइप करे...... 
cd desktop
 

  • इसे टाइप करने के बाद आप नीचे दी हुयी कमांड को टाइप करे...
Copy /b imagename.jpg + filename.rar finalimage.jpg
  •  आप  imagename.jpg को अपने इमेज फ़ाइल के नाम से बादल दे...और
    filename.rar को अपनी रार फ़ाइल के नाम से बदल दे.....
    finalimage.jpg को आप अपनी नयी फ़ाइल के नाम से बदल दे जो आपको रखना है.....
  • अब एंटर बटन दबा दे......
आप इस नव निर्मित छवि को खोलने के लिए कोशिश करेंगे अब जब यह सामान्य रूप में छवि खुल जाएगा, लेकिन छिपी फ़ाइल खोलने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन की जरूरत है.....
  • Winrar को खोले 
  • और अपनी फ़ाइल को ड्रैग करके Winrar मे डाल दे और Extract कर ले ......
आपकी ओरिजनल फ़ाइल मिल जाएगी ............


               
cd deskto

0 comments
Labels: , ,

किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव बनाने का तरीका

आजकल हर किसी को कंप्यूटर मे विंडो डालना आता है बस बूटेबल सीडी लगाओ ओर विंडो डाल लो लेकिन जब बात किसी ऐसे सिस्टम मे विंडो डालने की आती है जिसमे डीवीडी रोम खराब होता है या उनमे डीवीडी ड्राइव होती ही नही तो ऐसे हलात मे हर कोई विंडो नही डाल पाएगा क्योकि ऐसे सिस्टम मे विंडो पैन ड्राइव से डाली जाती है ओर जहां तक मेरा खयाल है काफी लोगो को पैन ड्राइव से विंडो डालने की जानकारी नही होगी
आज मै आपके सामने पेन ड्राइव से विंडो डालने की ही जानकारी लेकर आया हु क्योकि आजकल बाजार मे बहुत से ऐसे नेटटॉप आ रहे है जिसमे डीवीडी ड्राइव नही होती उसमे बस आप पैन ड्राइव की साहयता से ही उसमे विंडो डाल सकते है।
अब मै आपको बताता हु कि कैसे आप पैन ड्राइव की साहयता से विंडो डाल सकते है। पैन ड्राइव से विंडो डालने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पैन डाइव को बूटेबल बनना होगा। पैन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपनी पेन ड्राइव को सीपीयू में लगा दे और उसके बाद विंडो XP की बूटेबल सीडी डीवीडी ड्राइव में डाल दे इसके बाद आपको यहां क्लिक करके एक टूल डाउनलोड करना होंगा ये एक जिप फाइल है डाउनलोड करने के बाद इस फाइल को अनजिप करें ओर इसके अन्दर दी गयी WinToFlash फाइल को डबल क्लिक करके खोले
फाइल खोलने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक वेलकॉम का मेसेज आएगा जैसा आप चित्र में देख रहे है
इसके बाद चित्र के अनुसार लिस्ट पर क्लीक करके विंडो XP का ओपशंस चुन ले और नेक्स्ट पर क्लीक कर दे फिर आगे आपको पेन ड्राइव का पार्थ और और डीवीडी ड्राइव का पार्थ देना है जिस ड्राइव में आपकी पेन ड्राइव लगी है और जिस ड्राइव में आपने विंडो XP की सीडी डाली हुई है उसका पाथ देना है पाथ देने के बाद रन पर क्लीक करदे
इसके बाद चित्र के अनुसार License and agreement पर क्लीक कर के Continue पर क्लीक कर दे
फिर फोर्मेट ड्राइव का एक मेसेज आएगा उसे ओके कर दे
ओके करते ही आपकी विंडो की फाइल पेन ड्राइव में कॉपी होना शुरू हो जाएगी

सारा काम फिनिस होने के बाद आपकी पेन ड्राइव विंडो डालने के लिए बिलकुल तेयार है आप पेन ड्राइव से किसी भी सिस्टम में विंडो डाल सकते है लेकिन ध्यान रहे जिस सिस्टम में आप पेन ड्राइव से विंडो डालने जा रहे है उसमे बूटेबल वाले ओपशंस में पेन ड्राइव का ओपशंस होना चाहिए वेसे आजकल हर सिस्टम में ऐसा ओपशंस होता है जो मैंने आपको ऊपर टूल दिया है उसकी सहयता से आप किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव आराम से बना सकते हो

0 comments
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Shreesh Computer World © 2014 | Designed by Canvas Art, in collaboration with Business Listings , Radio stations and Corporate Office Headquarters