Labels:

अपने नये एन्‍ड्राइड फोन में पुराने एंड्रॉयड फोन के सम्‍पर्क कैसे कॉपी करें







 
 
 पुराने एंड्रॉयड फोन के सम्‍पर्क नये एंड्रॉयड फोन में कॉपी करना बहुत आसान है, आईये जानते हैं कैसे- 
  1. सबसे पहले अपने नये व पुराने दोनों एंड्रॉयड फोन का ब्लूटूथ ऑन कीजिये।
  2. अब अपने पुराने एंड्रॉयड फोन की फोनबुक ओपन कीजिये। 
  3. अब मेन्‍यू बटन पर क्लिक कीजिये और Import/Export को सलैक्‍ट कीजिये। 
  4. अब send namecard via को सलैक्‍ट कीजिये। 
  5. अगर सभी contacts कॉपी करने हैं तो select all पर टिक लगाईये। 
  6. अब send  बटन पर क्लिक कीजिये। 
  7. Complete action using में Bluetooth को सलैक्‍ट कीजिये। 
  8. Bluetooth device picker से अपने नये एंड्रॉयड फोन को सलैक्‍ट कीजिये। 
  9. कुछ ही सेकेण्‍ड में आपके पुराने एंड्रॉयड फोन के सम्‍पर्क नये एन्‍ड्राइड फोन में कैसे कॉपी हो जायेगें।

0 comments
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Shreesh Computer World © 2014 | Designed by Canvas Art, in collaboration with Business Listings , Radio stations and Corporate Office Headquarters