
- सबसे पहले अपने नये व पुराने दोनों एंड्रॉयड फोन का ब्लूटूथ ऑन कीजिये।
- अब अपने पुराने एंड्रॉयड फोन की फोनबुक ओपन कीजिये।
- अब मेन्यू बटन पर क्लिक कीजिये और Import/Export को सलैक्ट कीजिये।
- अब send namecard via को सलैक्ट कीजिये।
- अगर सभी contacts कॉपी करने हैं तो select all पर टिक लगाईये।
- अब send बटन पर क्लिक कीजिये।
- Complete action using में Bluetooth को सलैक्ट कीजिये।
- Bluetooth device picker से अपने नये एंड्रॉयड फोन को सलैक्ट कीजिये।
- कुछ ही सेकेण्ड में आपके पुराने एंड्रॉयड फोन के सम्पर्क नये एन्ड्राइड फोन में कैसे कॉपी हो जायेगें।