Labels: , , , ,

ब्लॉग पोस्ट में Arrow Key का प्रयोग करे

 
 दोस्तों आज मैं आपको ऐसी स्क्रिप्ट के बारे में बताऊंगा जिससे आपको और आपके पाठको को आपकी पोस्ट पढ़ने में आसानी होगी । इस स्क्रिप्ट को अपने ब्लॉग मे इन्स्टाल करने के बाद आपके पाठक आपके ब्लॉग पर कीबोर्ड की एरो की का इस्तेमाल करके आपकी अगली और पिछली पोस्ट पर जा सकते है । इस स्क्रिप्ट का उदाहरण यही हमारे ब्लॉग पर आप देख सकते है। आप अपने कीबोर्ड की राइट और लेफ्ट एरो की का इस्तेमाल करके हमारी पुरानी और नयी पोस्ट पर पहुच जाएंगे।
इसे अपने ब्लॉग पर इन्स्टाल करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें........
  1. अपने ब्लॉग में लॉगिन करके डैशबोर्ड पर पहुचें
  2. Template पर क्लिक करके Edit HTML पर क्लिक करें
  3. अब नीचे दी हुयी स्क्रिप्ट को कॉपी करके </head> टैग के ऊपर  पेस्ट कर दे.  
  4. अब Save Template पर क्लिक करके बदलाव को सुरक्षित कर दे।
<script type='text/javascript'>
window.onload = function()
{
document.onkeyup = function(event)
{
if (document.activeElement.nodeName == 'TEXTAREA' || document.activeElement.nodeName == 'INPUT') return;
event = event || window.event;
switch(event.keyCode)
{
case 37:
var newerLink = document.getElementById('Blog1_blog-pager-newer-link');
if(newerLink !=null) window.location.href = newerLink.href;
break;
case 39:
var olderLink = document.getElementById('Blog1_blog-pager-older-link');
if(olderLink!=null) window.location.href = olderLink.href;
}
};
};
</script>
 उपरोक्त स्टेप करने के बाद आपके ब्लॉग पर स्क्रिप्ट सफलता पूर्वक इन्स्टाल हो जाएगी आप अपने ब्लॉग पर लेफ्ट और राइट एरो की का प्रयोग करके देख सकते है। अगर कोई समस्या हो तो मुझे मेल करे या कमेंट के माध्यम से बताए आपकी समस्या दूर करने की कोशिश करूंगा।

1 comments
Labels: , ,

अपना मोबाइल नम्बर TRUECALLER से कैसे हटाये

 
TrueCaller एक मोबाइल एप्प और ऑनलाइन सर्विस है जो एक बड़ी फोन डैरेक्ट्री है। इसकी लिस्ट ज्यादा यूस होने वाले नंबर फीड है। इस वैबसाइट पर आप मोबाइल नम्बर डाल कर उसके मालिक के बारे मे जान सकते है।
अगर आपका मोबाइल नम्बर इसमे फीड है और आप यूस इस लिस्ट से हटाना चाहते है तो नीचे दिये कुछ आसान स्टेप अपनाए :-
  • पहले यहाँ क्लिक करे  
  • अब उसमे  अपना मोबाइल नम्बर अपने देश के कोड के साथ भरे (भारत के लिए +91)
  • Capcha  को भर दे
  • सबसे आखिरी मे आप Unlist पर क्लिक करदे
  • आपने अपना नम्बर सफलता पूर्वक हटा दिया है
Truecaller आपका नम्बर अपनी फोनबूक से 24 घंटे मे हटा देगी। फिर अगर कोई आपका नम्बर डालके serach करता है तो कुछ भी जानकारी नहीं मिलेगी।

search keyword- truecaller,mobile location,free call in india, mobile number location,mobile number name of owner

4 comments
Labels: , ,

ब्राउज़र का होमेपेज बनाए अपरिवर्तनीय

आज मैं आपको एक मजेदार ट्रिक के बारे मे बताने जा रहा हु । कम्प्युटर ब्राउज़र अक्सर प्रयोग करने वाले सॉफ्टवेयर मे से एक है इस ट्रिक से आप अपने या अपने मित्र के ब्राउज़र का होम पेज अपनी पसंद का लगा सकते है इसे बदला नहीं जा सकता है।


       यह ट्रिक सभी ब्राउज़र मे काम करती है
  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र के आइकॉन पर राइट क्लिक करके Properties को चुने
  • अब आपको Target टेक्स्ट बॉक्स मे "C:\Program Files\Mozilla Firefox\firefox.exe" दिख रहा होगा
  • अब आप target टेक्स्ट बॉक्स मे लिखे अक्षरो के अंत मे www.websitename.com जोड़ दे।
  • अबइस तरह दिखने लगेगा   
              "C:\Program Files\Mozilla Firefox\firefox.exe" www.websitename.com

                  www.websitename.com को अपने होमेपेज वेबसाइट से बादल दे
  • अब OK बटन पर क्लिक करके सेव कर दे। अब आपके होमेपेज को ब्राउज़र से कोई नहीं बदल सकता है।

serach querie..... change browser homepage, facebook trick, firefox trick,firefox tips,mozila,change homapge

4 comments
Labels: , , ,

चिन्ह बनाने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

http://www.actualtools.com/images/Numpad.gif
 http://www.timeatlas.com/wp-content/uploads/character3.png














आज कल हमको कोई भी चीज लिखते समय किसी विशेष चिन्ह की आवश्यकता पड़ जाती है। उसके लिए हमको बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है । आज हम आपको कुछ चिन्हो को बनाने की जानकारी देंगे आप उनका प्रयोग किसी भी टेक्स्ट एडिटर मे कर सकते है।
 इन चिन्हो का उपयोग करने के आपको Alt बटन का प्रयोग करना पड़ेगा। अप ALT बटन को दबाकर कोड को दबाये  आपका चिन्ह तैयार हो जाएगा।
Alt + 1 = ☺ (Smile Face)
Alt + 2 = ☻ (Black Smile Face)
Alt + 3 = ♥ (Heart Symbol)
Alt + 4 = ♦ (Diamonds)
Alt + 5 = ♣ (Club)
Alt + 6 = ♠ (Spade)
Alt + 7 = • (Dot Bullet)
Alt + 13 = ♪ (Eighth Note)
Alt + 14 = ♫ (Beamed Eighth Note)
Alt + 18 = ↕ (Up Down Arrow)
Alt + 24 = ↑ (Up Arrow)
Alt + 25 = ↓ (Down Arrow)
Alt + 26 = → (Right Arrow)
Alt + 27 = ← (Left Arrow)
Alt + 29 = ↔ (Left Right Arrow)
Alt + 36 = $ (Dollar Symbol)


Alt + 251 = √ (Square Root)
Alt + 0153 = ™ (Trade Mark)
Alt + 0169 = © (Copyright Symbol)
Alt + 0174 = ® (Registered Trademark)
Alt + 0176 = ° (Degree Symbol)
Alt + 0177 = ± (Plus & Minus Sign)
Alt + 0182 = ¶ (Paragraph Mark)
Alt + 0215 = × (Multiplication Sign)
Alt + 0161 = ¡ (Upside Down Exclamation Mark)
Alt + 0191 = ¿ (Upside Down Question Mark)
Alt + 8721 = ∑ (Auto Sum)


2 comments
Labels: , ,

How to test everything?

दोस्तों आज जो ट्रिक मैं बताने जा रहा हु उसके जरिये आपको कुछ भी टेस्ट करना हो तो आप इसके जरिये सब कुछ टेस्ट कर सकते हैं. जैसे अगर आपको साईट का पेज रेंक चेक करना हो या फिर उसके कीवर्ड, या मेटा तेग, या फिर उस साईट की डिटेल पता करनी हो की वो कब बनी हैं, जैसी कई सुविधाए Test Everything के जरिये आसानी से हो सकता हैं वो भी मुफ्त में क्यों हैं ना मजेदार. और इसमें कई सारे टूल्स हैं जिनके बारे में मुझे लिखते हुए कई दिन लग जायेगा.

0 comments
Labels: ,

बिना इटरनेट के मेल करे



आप बिना इन्टरनेट कनेक्शन के भी अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते है , और बिना इटरनेट के किसी को मेल करना चाहे या फ़िर आप इन्टरनेट चार्जेस की बचत करना चाहते है तो ये सुविधा आपको जीमेल देता है ।
step-1. आपने जीमेल अकाउंट में जा कर सेट्टिंग आप्शन में जाए वह पर आपको OFFLINE का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे ,


ये आप्शन आपको वह पर मिलेगा
Enable Offline Mail for this computer - Synchronize your mail to this computer so you can access it without an internet connection।
इसे Enable पर चेक लगा दे।


STEP-2.


अगर आप ये चाहते है की आप किसी को ऑफलाइन मेल करे तो उस के लिए निचे दिए गए OTHER OPTIN-You can create a desktop shortcut for easier access to Gmail while offline. पर क्लिक कर दे .फ़िर वो प्रोसेस ओं कर देता है और आप से कुछ स्टेप पूछी जाती है उनका आप FOLLOW करे । इसके बाद आपके पुरे मेल को और अन्य जानकारी को आपके सिस्टम में डाउनलोड कर दिया जाइगा ।




बस आब मज़ा करो ऑफलाइन के किसी को भी मेल करो जैसे ही आप नेट कोन्नेक्ट करोगे आपका मेल पहुच जाइगा।

2 comments
Labels: ,

नोकिया मोबाइल के द्वारा कंप्यूटर को इन्टरनेट से कैसे कनेक्ट करें

क्या आप जानते हो? हर मल्टीमीडिया नोकिया मोबाइल फोन मोडेम के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो पीसी को इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है



मोडेम क्या है?
मोडेम (Modem) एक उपकरण है जो हमें वर्ल्ड वाइड वेब या इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट करने के लिए मदद करता है. एक टेलीफोन भी एक मॉडेम है.

एक नोकिया मोबाइल के माध्यम से इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए आवश्यक बातें:-
  • एक नोकिया मल्टीमीडिया मोबाइल फोन GPRS या 3G/4G/UMTS कनेक्टिविटी वाला होना चाहियें.
  • अपने नोकिया मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए एक यूएसबी डाटाकेबल होनी चाहिए.
  • एक नोकिया पीसी सूट या Ovi Suite सॉफ्टवेयर  आपके पास होना चाहिए.
नोकिया पीसी सूट या Ovi Suite?
मोबाइल के आधार पर पीसी सूट या Ovi Suite का उपयोग करने के लिए जाँच करें कि आपका मोबाइल किसे सपोर्ट करता है जाँच करने के लिए कि मोबाइल किसे समर्थन करता है मोबाइल को डाटाकेबल के माध्यम से अपने पीसी से कनेक्ट करें. अब एक मेनू दिखाई देगा जिसमे आपको  विकल्प सेलेक्ट करना है नोकिया पीसी सूट मोड या OVI कनेक्ट. नोकिया पीसी सूट या Ovi Suite datacable के माध्यम से पीसी को अपने मोबाइल से कनेक्ट करता है जब हम पीसी सूट या Ovi Suite को ओपन करते है तो यह हमें कंप्यूटर को इन्टरनेट से जोड़ने के मेनू प्रदान करता है. 

इंस्टालेशन और सेटअप:-
  • नोकिया पीसी सूट या OVI Suite डाउनलोड करें और इनस्टॉल करें।
  • अपने मोबाइल को डाटाकेबल के माध्यम से पीसी से कनेक्ट करें और चुनें नोकिया पीसी सूट मोड या OVI कनेक्ट.
  • कुछ समय के लिए प्रतीक्षा करें जब तक सभी ड्राइवर इनस्टॉल हो जाएँ.
  • अब पीसी सूट या Ovi Suite ओपन करें.
  • "Connect to the internet" आइकॉन पे क्लिक करें.(यह हरे रंग के ग्लोब की तरह लगता है)
  • अपने देश और ऑपरेटर को चुने और इसके बाद कनेक्ट पे क्लिक करें.
  • अब आपका कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट हो जाएगा.
कृप्या ध्यान दे:- इन्टरनेट से कनेक्ट करने से पहले अपने नंबर पर इन्टरनेट का पैक एक्टिवेट करवा ले. इसके लिए आप अपने सर्विस प्रोवाइडर से मिलें.

0 comments
Labels: ,

कैसे बनाये एक Yahoomail का Shortcut अपने Desktop पर

दोस्तो, आज जो मैं आपको Trick बताने जा रहा हूँ, वो आपके लिए बहुत ही अच्छी Trick हैं. इस Trick से आप अपनी याहू मेल को बिना Internet या Mozzila Fire Fox को खोले, आप सिर्फ़ अपने desktop से ही खोल सकते हैं. और मज़ेदार बात ये हैं की आपको आपकी Yahoomail की User Id और Password भी डालने की जरूरत नही हैं. क्यों हैं न मज़ेदार Trick. तो शुरू करते हैं---
1.)
सबसे पहले अपने Desktop पर Right Click करे.


2.)फीर उसमें से दूसरे वाले Option यानी Shortcut पर Click करे.

कुछ इस तरह

फीर आपके सामने एक Window खुलेगी जैसा की नीचे दिया गया हैं

3.)उसके बाद नीचे दिए गए Url को उसमें Copy करके Paste करे
aur MYUSERNAME और MYPASSWORD को अपने याहू के
USERNAME
जैसे pawan.apex को MYUSERNAME की जगह
डाले
और MYPASSWORD की जगह पर आप अपना PASSWORD डाले.
My Yahoo!
का Shortcut बनाने के लिए Code नीचे दिया गया हैं.

Yahoo! Mail: का Shortcut बनाने के लिए Code नीचे दिया गया हैं.

Compose Yahoo! Mail: का Shortcut बनाने के लिए Code नीचे दिया गया हैं.

Yahoo! Address: का Shortcut बनाने के लिए Code नीचे दिया गया हैं.

Yahoo! Notepad: का Shortcut बनाने के लिए Code नीचे दिया गया हैं.

Yahoo! Briefcase: का Shortcut बनाने के लिए Code नीचे दिया गया हैं.

Yahoo! Groups: का Shortcut बनाने के लिए Code नीचे दिया गया हैं.

Yahoo! Calendar: का Shortcut बनाने के लिए Code नीचे दिया गया हैं.



4.)उसके बाद Next वाले बटन पर Click करे और फीर आपके चाहे तो इस का नाम दुबारा से लिख सकते हैं. तो लीजिये तैयार हैं आपका Yahoomail का Desktop Shortcut, बस Click करे और सीधा अपनी ईमेल Check करे कुछ पालो में,या सीधा Compose Email वाले पेज पर जाए,या Yahoo Notepad खोले, Yahoo Group खोले, और भी बहुत कुछ सिर्फ़ कुछ पलो में वो भी अपने Desktop से.

फीर मिलते हैं आपसे अपनी अगली मज़ेदार Trick के साथ.

1 comments
Labels: ,

कुछ भी सर्च करे चैट के माध्यम से


दोस्तों बात करते है इंटरनेट की.....आज के इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में लोगो की जरूरते काफी बढ गयी है, रोजाना उन्हें कई ऐसे काम करने पड़ते है जिनके बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती, फिर भी करना पड़ता है. फिलहाल मैं इस विषय को और नहीं खिचुंगा बस इतना बताना चाहूँगा की आजकल की अनजान जरूरतों को पूरा करने के लिए आजकल लोग इंटरनेट की काफी मदद लेने लगे है और आज की जो ट्रिक और टिप्स इसी पे आधारित है.



आप लोग इन्टरनेट के राजा "गूगल" का खूब इस्तेमाल करते है हर छोटी - मोटी जानकारी के लिए इसका इस्तेमाल करते है....और गूगल भी अपनी इस सुविधा को और बेहतर से बेहतरीन बना रहा है बस मई आज उन्ही सुविधाओ में से एक का बखान यहाँ मेरे इस चिट्ठे पर प्रकाशित कर रहा हूँ.



गूगल ने अपनी सर्च तकनीक में एक और उपलब्धि या आसन शब्दों में कहू तो हमारे लिए इस सर्च तकनीक को और आसन किया है अपने "गूगल टॉक गुरु" के चैट बोट से....



पहले मई आपको इसका इस्तेमाल बताता हूँ....दरअसल कई लोग अपने लैपटॉप पे, टैबलेट पीसी पे, डेस्कटॉप  कम्पूटर पे गूगल टॉक का इस्तेमाल करते है और गूगल ने अपने इस चैट बोट से आपको सीधे ही चैट के द्वारा ही सर्चिंग करने की सुविधा प्रदान की है. बस आपको करना क्या है की जिस चीज की भी आपको जानकारी चाहिए वो बस आप इस गूगल गुरु चैट बोट में टाइप करे और झट से ही उसका रिजल्ट चैट के माध्यम से पाए.


Weather: “Weather Mumbai”
Calculate: “1923 * 65?
Definition: “define SEO”
Sport scores: “India Vs Pakistan”

ऊपर कुछ सर्च तकनीक के उदहारण दिए हुए है जिन्हें आप आजमा सकते है.
इसे इस्तेमाल करने का तरीका बहुत ही आसान है, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाए :

चरण १ : सबसे पहले आप इस ईमेल-आई डी को कॉपी करे.


guru@googlelabs.com

चरण २ : और इसे अपने gtalk/जीमेल चैट में इनवाईट/आमंत्रित करे.

चरण ३ : बस चैट खोले और हो जाईये शुरू आप भी चैट के द्वारा ही जानकारिय जुटाने में.
नीचे दिए गए चित्र को देखे जहा पे सिर्फ चैट के द्वारा ही काफी कुछ जानकारिय हासिल की गयी है.


अब आप पूछेंगे की इसका फायदा क्या है, ये तो हम गूगल के गूगल मोबाइल वैब पेज को खोल के भी तो कर सकते है....? पर मुझे जो इसके फायदे नजर आये वो कुछ इस प्रकार है :-
१) आपको चैट करते समय कोई परेशानी नहीं होगी. बार बार चैट को बंद करके ब्राउजर को खोलना नहीं पड़ेगा.
२) इसका दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये है की अगर आप मोबाइल में इंटरनैट का इस्तेमाल करते है तो आप जरूर कोई न कोई डाटा-प्लान तो लेते ही होंगे बस आपके डाटा इस्तेमाल में ये थोड़ी कमी करता है और आपके काफी पैसो की बचत करता है.
३) इसका तीसरा सबसे अच्छा फायदा ये है की आप अपना काफी कीमती समय बचा लेते है.


आपको ये पोस्ट कैसी लगी.... 

0 comments
Labels: ,

कैसे सुने गाने एक के बाद एक लगातार यु-ट्यूब पर



दोस्तों वैसे तो यूट्यूब आज कल के समय पर मनोरंजन का दूसरा नाम हो गया है पर कई बार हम यूट्यूब पे काफी उलझ से जाते है.

कैसे?

अगर सिर्फ एक दो गाने सुनना हो तो तब तो ठीक है परन्तु अगर हमें उदहारण के लिए मोहम्मद रफ़ी जी के गाने सुनने हो तो या तो किसी के द्वारा बनायीं गयी प्लेलिस्ट को तलाशना पड़ेगा फिर उसे चला सकते है पर यदि ऐसी कोई प्लेलिस्ट हो ही न फिर?


बस इसी समस्या को सुलझाने के लिए मैं आपको गूगल और युट्यूब के द्वारा निर्मित एक सेवा के बारे में बताने जा रहा हूँ. और उम्मीद करता हु की आपको काफी पसंद भी आएगी.



इस सेवा का नाम है यु-ट्यूब लीनबैक इसके जरिये आप लगातार बिना किसी परेशानी के एक के बाद एक स्वचालित ढंग से गाने या विडियो देख सकते हैं


इसे इस्तेमाल कैसे करते है नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़े :
दोस्तों बस इस दी गयी वेब-साईट को खोले 


जब वेबसाइट खुल जाये तो फिर बिना कही क्लिक किये, सीधे ही जो भी आपको सुनना है वो टाईप करे और लीजिये तैयार हो जाईये बैक टू बैक गाने सुनने के लिए...(नीचे दिए गए फोटो पर क्लिक करे डेमो देखने के लिए)



उदहारण के लिए जैसे आज मंगलवार है और आपको तो पता ही होगा की ये वार मंगलवार महावीर हनुमान जी का होता है और आपको भजन सुनने का मन हो और आपको बार बार भजन ढूंड ने की जरूरत नहीं है बस आप सीधे ही इस युट्यूब की साईट खोले और आपको कही क्लिक नहीं करना बस जैसे ही साईट खुल जाए बस सीधे ही टाईप करने लग जाए "हनुमान भजन"
बस लीजिये अब आप एक के बाद नए नए हनुमान भजन सुनने को तैयार हैं आपको बार बार भजन बदलने की जरूरत नहीं हैं ये स्वचालित ढंग से काम करता है और आपके दिए हुए खोज शब्द से मिलते जुलते गाने या भजन बजाना शुरू कर देगा.


आपको कैसी लगी ये ट्रिक, अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे.....नीचे दिए गए कमेन्ट लिंक पे क्लिक करे अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए.

0 comments
Labels: ,

Greasemonkey

दोस्तों आप लोगो को में से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें Greasemonkey के बारे में नहीं पता लेकिन मैं आपको बताना चाहता हु की Greasemonkey एक ऐसी साईट हैं जिसके जरिये आप अपने फायरफोक्स ब्रॉउजर को अपने हिसाब से अपनी इच्छा अनुसार ढाल सकते हैं. मतलब ये की आप एक सिम्पल सी जावा-स्क्रिप्ट से अपने फायरफोक्स ब्राउजर को आप अपने हिसाब से बना सकते हैं और इसकी एक सबसे अछि बात यह हैं की जिन लोगो को जावा-स्क्रिप्ट नहीं आती वो लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं और क्योंकि ग्रेअसेमोंकेयेक ओपन सोर्स हैं इसलिए Greasemonkey की वेबसाइट पर आपको काफी सारी जावा-स्क्रिप्ट फ्री में मिल जाएँगी, जैसे की आप अपने जीमेल को बिलकुल नया लुक दे सकते हैं या फिर जीमेल से ही जो साइड में एडस या विज्ञापन आदि दिखाई देते हैं उन्हें भी ब्लाक कर सकते हैं या फिर आप किसी साईट का डिजाइन भी अपने हिसाब से कर सकते हैं.

इसे इन्स्टाल कैसे करे ?अब सवाल ये हैं की इसे इन्स्टाल कैसे करे? क्या इसके लिए कोई सोफ्टवेयर डालना पड़ेगा?
जी नहीं आपको इसके लिए किसी सोर्फ्वेयर को इन्स्टाल करने की जरूरत नहीं हैं आपको Greasemonkey की वेबसाइट पर आपको इसका फायरफोक्स वाला ऐड़ोंस मिल जायेगा वो भी मुफ्त में इसे आप अपने फायरफोक्स में सीधे ही इन्स्टाल कर ले.
नीचे दिए गए चरणों को देखे :-
सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करे
फिर इसे अपने फायरफोक्स ब्राउजर में इन्स्टाल करने के लिए Add to Firefox वाले बत्तन पर क्लिक करे.
और जब ये इन्स्टाल हो जाये तो एक बार अपना ब्राउजर को बंद करके दुबारा खोले.

0 comments
Labels: ,

गुगल में अपना फोटो कैसे दिखाये

https://lh3.ggpht.com/NxHPY6xXgfDnjcl07lxA4UwSjdwdGTXNoMfxdofziFYBvKDqnb0cv1_dvg9P8Ff2ONc=w300
 
 
आपने Google image मे देखा होगा कि आप किसी का नाम Search करते है तो आपके सामने उसका ईमेज आ जाता है अब अगर आप भी चाहते है कि आपका नाम सर्च करते हि आपका ईमेज आ जाए तो आज मे आपको बताता हु कि यह केसे Upload करे, ईसलिए आपको आसन उपाय बताता हु सबसे पहले आपको एक टुल जिसका नाम Picasa है को Download करना है  और अपने कम्प्युटर मे ईन्स्टाल कर लिजिए ईस टुल कि खास बात यह है कि यह आपके कम्प्युटर मे चाहे कहि भी ईमेज पङा हो उनको दिखा देता है और ईसमे आप ईमेज Edit भी कर सकते है अब आपको करना यह है कि आप जिस ईमेज को अपलोड करना चाहते है उसको Picasa मे खोल लिजिए उसके बाद Picasa मे देखेँगे कि आपकि फोटो के निचे 4-5 Icon बने हुए है जैसे- image upload, video upload, share आदि जिनमे से अपलोड ईमेज पर क्लिक कर दिजिए एसा करते हि आपसे आपका जिमेल ID और पासवर्ड माँगा जाएगा यह सब देने पर आपको अपने Album का नाम देना है और हो गई आपकि ईमेज अपलोड!


0 comments
Labels: ,

Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करें

दोस्तों ये ज्यादातर लोग को मालूम नहीं होता और वोह चाहते हैं कि  उनकी वीडियो भी Youtube  पर आये और लोग उसको देखें। आज की मेरी ये पोस्ट इसी पर आधारित है।
दोस्तों आप लोगो को ये सुनकर बहुत आश्चर्य होगा कि Youtube  पर वीडियो अपलोड करना  उतना ही आसान है जितना फेसबुक पर तस्वीर अपलोड करना। अब हम बतातें है Youtube  पर वीडियो कैसे अपलोड करें

सबसे पहले अपनी जीमेल आईडी खोले

फिर Youtube  पर क्लिक करें
Youtube  पर क्लिक करने से Youtube  खुल जायेगा और जैसा कि चित्र में दिखाया गया है अपलोड पर क्लिक करे
 
फिर ड्रैग फाइल्स पर और अपनी वीडियो अपने कंप्यूटर/ मोबाइल में से चुनकर अपलोड कर दें 

 है न आसन काम तो अब मज़ा लीजिये Youtube पर अपनी खुद कि वीडियो का



दोस्तों आज से इस ब्लॉग पर नियमित रोजाना पोस्टिंग कि जाएगी तो आप लोग इस ब्लॉग कि पोस्टिंग नियमित रूप से पढ़ते रहे

0 comments
Labels:

अपने जीमेल अकाउंट पासवर्ड खुद चेंज करे बहुत आसानी से





सबसे पहले तो आप गूगल अकाउंट पेज पर जाएँ और अपने अकाउंट से लोगिन करें ।


अब ऊपर दिए चित्र की तरह settings  पर क्लिक करें ।


अब आपके सामने कुछ इश तरह की WINDOW खुलेगी जैसे ऊपर दिए गये  चित्र मे  दिखाया गया है 


अब आप ACCOUNT आप्शन पर क्लिक करेंगे जैसे ऊपर दिए गये  चित्र मे  दिखाया गया है 



अब आप CHANGE PASSWORD आप्शन पर क्लिक करेंगे जैसे ऊपर दिए गये  चित्र मे  दिखाया गया है 


अब आपके सामने कुछ इश तरह की WINDOW खुलेगी जैसे ऊपर दिए गये  चित्र मे  दिखाया गया है 
जिसमे आप CURRENT PASSWORD में अपना पुराना पासवर्ड डालेंगे ,उसके बाद NEW PASSWORD  मे आप को जो भी PASSWORD रखना है वो डालेंगे CONFIRM NEW PASSWORD में जो आप ने NEW PASSWORD डाला है वो डालेंगे उसके बाद ENTER /CHANGE PASSWORD पर क्लिक कर दे \

0 comments
Labels: ,

दोस्तों को हर बार इक नई ईमेल id दे

 

इस  ट्रिक  से आप अपने दोस्तों को हर बार इक नई ईमेल id दे सकते हे
माना आपके पास इक ईमेल id हे atankwadibaba@gmail.com
और आपके तीन मित्र हे
राम
श्याम
घनश्याम
अब यदि आप तीनो को अपनी email id देना चाहते हे तो इस प्रकार दे 

  राम=atankwadibaba+ram@gmail.com
श्याम=atankwadibaba+shyam@gmail.com
घनश्याम=atankwadibaba+ghansyam@gmail.com
इस प्रकार आप अपनी ईमेल id के बाद + निशान लगाकर किसी का भी नाम लिख सकते हे यानि ये तीनो मेल atankwadibaba@gmail.com के बराबर ही होंगी
1-फायदा = यदि आपकी कोई लड़की दोस्त हो तो उसे उसके नाम की मेल id बताकर इम्प्रेस और ये जता सकते हे की उसे आप कितना प्यार करते हे
२ = दोस्तों को भी रोज नई id दे सकते है 


ये ट्रिक gmail पर मैंने  खुद भी इस्तेमाल की है 

0 comments
Labels:

जीमेल पर नई ई मेल आई डी बनाना


Make New Email Id on Gmail 
जीमेल पर नई ई मेल आई डी बनाना
--------------------------------------------
जीमेल Gmail गूगल कम्‍पनी Google Company का एक फ्री ईमेल सर्विस प्रोवाइडर Free Email Service Provider है, जब आप इस पर अपना एकाउन्‍ट Account बनाते हैं, तो आपको जीमेल Gmail की ओर से  5GB का फ्री स्‍पेस Free Space दिया जाता है, जिसमें आप अपने काफी ईमेल सुरक्षित रख सकते हैं। 
जीमेल Gmail पर नई new ई मेल आई डी E-mail ID बनाने के लिये आप अपने इंटरनेट ब्राउजर Internet Browser के एड्रेस बार Address Bar में www.gmail.com टाइप करें और कीबोर्ड Keyboard से एन्‍टर बटन Enter Button दबायें। 

तो आपने ब्राउजर Browser पर कुछ इस प्रकार का पेज Page खुल जायेगा, यहॉ आपको Create an Account पर माउस Mouse से क्लिक Click करना है। 

जब आप Create an Account पर माउस Mouse  से क्लिक Click कर देगें तो यह फोर्म form खुल जायेगा। यह फोर्म form आपको अंग्रेजी English में भरना है। फोर्म form चिञ देखते जायें और चिञ में दिये गये कॉलमों में क्‍या भरना है यह नीचे पढते जायें।
  1. यहॉ आपको अपना नाम Your name लिखना है।
  2. यहॉ आपको अपना उपनाम Nickname अथवा सरनेम Last name लिखना है।
  3. यहॉ आपको अपना ईमेल एड्रेस Email Address बनाना है, इसमें आप कुछ भी लिख सकते हो, जैसे अपना नाम Your name, अपनी कम्‍पनी का नाम Your Company Name, अपना उपनाम या जो कोई भी टाइटल Title जो आपको पसन्‍द हो। जब आप यह नाम भर देगें, जो जीमेल द्वारा यह सर्च कराया जायेगा कि आपके द्वारा भरा गया ईमेल अथवा उपयोगकर्ता Username पहले से बनाया गया न हो। यानी हो सकता है कि आपके नाम से मिलता जुलता किसी और व्‍यक्ति का नाम भी हो सकता है। अगर आपके द्वारा डाले गये नाम का पहले से एकाउन्‍ट हो तो कोई अन्‍य नाम ट्राई करें। लेकिन केवल उपयोगकर्ता नाम Username के लिये। उपयोगकर्ता Username नाम स्वीकृत Approved होने पर उसे डायरी में नोट कर लें।
  4. यहॉ आपको अपना गुप्‍त पासवर्ड Secret password बनाना है, यहॉ भी आप कुछ भी Anything टाइप कर सकते हैं, लेकिन शर्त Condition यह है कि यह कम से कम आठ अंकों या शब्‍दों Eight digits or words का होना चाहिये और आपको याद Remember रहना चाहिये। क्‍योंकि अगर आपका पासवर्ड Password खो गया या आपको याद नहीं है तो आप अपने ईमेल एकाउन्‍टemail accountउपयोग access नहीं कर पायेगें। 
  5. यहॉ आपको कॉलम नं0 ४ में डाला गया पासवर्ड दोबारा डालना है,  जिससे उसका मिलान हो सके।
  6.  यहॉ आपको अपनी जन्‍म तिथि Date of birth अंकित करनी है। यह इसलिये भी आवश्‍यक है कि आपके मिञों जब आपके साथ जुड जायेगें तो आपको उनके व उनको आपने जन्‍मदिन Birthday का रिमाइन्‍डर Reminder अपने आप मिल जाया करेगा साथ ही यह कई जगह और भी काम आता है इसलिये सही जन्‍मतिथि Date of birth भरें। 
  7. यहॉ आपको चयन करना है कि आप पुरूष हैं या महिला। 
  8. अगर आपके पास मोबाइल है तो उस यहॉ अवश्‍य लिखे क्‍योंकि पासवर्ड खो जाने की स्थ्‍िाति में आप उसे अपने मोबाइल द्वारा दोबारा प्राप्‍त कर सकते हैं, और अगर आप चाहें तो गूगल द्वारा आपको आपकी हर आने वाली ई-मेल का ब्‍यौरा आपके मोबाइल पर भेज दिया जायेगा। 
  9. इस कॉलम में आपसे अपना वर्तमान Current ई-मेल मॉगा जायेगा, लेकिन अगर आपके पास पहले से कोई ई-मेल नहीं है, तो इस कॉलम को खाली छोड दीजिये। 
  10. दसवें स्‍टैप पर लिखा है  कि कहीं आप रोबोट तो नहीं आपको बता दें कि यह आप्‍शन इसलिये लगाया गया कि कुछ वायरस इन्‍टरनेट Internet पर ऐसे हैं कि वह खुद व खुद ई-मेल एकाउन्‍ट E-mail account जनरेट Generated करते रहते हैं, जिससे गूगल Google के सर्वर Server पर जहॉ आपका डाटा स्‍टोर रहता है वहॉ बेवजह स्‍पेस प्रयोग होता है जिससे सर्वर पर अनावश्‍यक लोड पडता है, इसलिये जीमेल या अन्‍य कोई मेल सर्विस Other Mail Service भी यह सुनिश्‍चत करती है कि एकाउन्‍ट कोई व्‍यक्ति ही बना रहा है या नहीं। अगर आप यहॉ टिक लगा देगें तो आपने जो मोबाइल नम्‍बर डाला है गूगल द्वारा उस पर सत्‍यापन कोड Verification Code भेजा जायेगा। इसलिये अपना मोबाइल अपने साथ रखें Keep your mobile with you और अगर आप यहॉ टिक नहीं लगाते हैं तो .....................
  11. कॉलम ११ में दिये गये टेढेमेढे शब्‍दों को नीचे दिये गये कॉलम में लिखना होगा। अगर यह शब्‍द आपकी समझ में ना आये तो आप इसे सुन भी सकते हैं। 
  12. यहॉ आपको अपना देश चुनना होगा। 
  13. यहॉ आपको गूगल की ई-मेल सेवा प्रयोग करने की सेवा एवं शर्तो से सहमत होना होगा। यह इसलिये होती हैं, कि आप गूगल की ई-मेल सेवा को ठीक प्रकार से लाभ उठायें उसका दुरूपयोग ना करें।
  14. अगर आप गूगल की नई सोशल सर्विस गूगल + का लाभ उठाना चाहते हैं तो यहॉ पर टिक कर दें। 
  15. सारे आप्‍शन सही सही भरने के बाद अपने द्वारा भरे गये उपयोगकर्ता नाम तथा पासवर्ड को किसी डायरी या किसी कागज पर लिख लें और इस बटन पर क्लिक करें। बस हो गया आपका ईमेल एकाउन्‍ट तैयार। 
ईमेल एकाउन्‍ट का प्रयोग कैसे करना है यह आपको अगली पोस्‍ट में बताया जायेगा, इसलिये माइ बिग गाइड से जुडे रहिये,  धन्‍यवाद 
-: -------------------------------:-




0 comments
Labels:

गूगल के कुछ लाजबाब सीक्रेट और ट्रिक्स


 
 अगर आप खाली बैठें हैं तो कुछ Google  सीक्रेट और ट्रिक्स का आनन्‍द उठाईये शायद कुछ काम का मिल जाये।
पहला  सीक्रेट और ट्रिक्स क्‍या आप जानते हैं कि Google पर कोई भी Calculation सीधे सीधे बिना किसी Calculater की मदद से की जा सकती है अगर नहीं तो करके देख लें उदाहरण के तौर पर Google के होमपेज पर सर्च बार में 2+2 टाइप कर ENTER करें आपको उत्‍तर मिलने साथ साथ पेज पर Calculater आ जायेगा यह तो एक छोटा सा उदाहरण है आप कोई भी Calculation गूगल के माध्‍यम से कर सकते हैं। 

दूसरा  सीक्रेट और ट्रिक्स  Google ने ग्राफ बनाने की सुविधा भी दे रखी है लेकिन जब आप यह कोड sqrt(cos(x))*cos(300x)+sqrt(abs(x))-0.7)*(4-x*x)^0.01, sqrt(6-x^2), -sqrt(6-x^2) from -4.5 to 4.5 Google सर्चबार में डालोगे तो आपको एक heart की आक़ति दिखाई देगी। असल में इस कोड में जो equation दी गयी हैं गूगल ने ग्राफ तो उसी equation के हिसाब से बनाया है लेकिन उसकी आक़ति heart जैसी दिखाई देती है। 
तीसरा  सीक्रेट और ट्रिक्स Google सर्च बार में जब do a barrel roll शब्‍द को लिख कर सर्च बटन पर जैसे क्लिक किया जाता है Google सर्च पेज अचानक ही 360 अंश के कोण पर घूम जाता है, जो वाकई में मजेदार है। 
चौथा  सीक्रेट और ट्रिक्स अगर आपके पास डिजिटल कैमरे से खींचा हुआ या स्‍कैन किया गया हुआ फोटो है, जिसके बारे में आप नहीं जानते तो  Google सर्च आपके बहुत काम का हो सकता है, बस अपने फोटो या Image को Google सर्च बार तक खींच कर ले जाईये और छोड दीजिये, Google आपको उस फोटो या Image से सम्‍बन्धित सारी जानकारी जो दुनियाभर की किसी बेवसाइट पर होगी लाकर दे देगा या उसी Image से मिलती जुलती बहुत सारी Image भी सर्च कराकर दे देगा। 
पॉचवां  सीक्रेट और ट्रिक्स  Google सर्च बार में Askew (तिरछा) शब्‍द लिखकर सर्च कराने से Google होमपेज तिरछा हो जाता है, है ना कमाल।
छटवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स  Google सर्च बार में zerg rush शब्‍द लिखकर सर्च कराने से Google होमपेज पर Google शब्‍द का 'oo' पूरे सर्च बार को तहस नहस कर देता है असल में यह एक Game है जो zerg rush  को टाइप करने से Google होमपेज पर चलने लगता है। 

सातवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स जब आप Google सर्च बार में recursion अर्थात (प्रत्यावर्तन) टाइप करने पर
Google आपसे बार बार पूछता रहेगा कि क्या आप का मतलब यह था: recursion और इस पर क्लिक करने पर भी यह हटेगा नहीं बार बार पूछता ही रहेगा। यहॉ आपको बता दॅू कि  Google ने अपने सर्च इंजन में Auto Correct यानी इस्‍पैलिंग सुधारक यंत्र लगा रहता है, जब सर्च बार में आप गलत शब्‍द टाइप करते हो तो
Google अपनी ओर से आपको उस शब्‍द से मिलते जुलते या सही शब्‍द टाइप करके देता है। ताकि आपकी सर्च और भी अच्‍छी हो सके, लेकिन recursion टाइप करने पर Google आपसे बार बार पूछता रहेगा कि क्या आप का मतलब यह था: recursion
आठवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स Google का सातवॉ रहस्‍य है कि जब Google सर्चबार में आप टाइप करते हो the answer to life, the universe and everything अर्थात जीवन के हर प्रश्‍न उत्‍तर और ब्रह्मांड और सबकुछ तो गूगल सर्च में अंक 42 लिखा आता है यह कुछ अजीब है कि  जीवन और ब्रह्मांड के सारे उत्‍तर अंक 42 है। असल में Google The Hitchhiker's Guide to the Galaxy के बारे में सर्च कर परिणाम दिखाता है अगर आप The Hitchhiker's Guide to the Galaxy के बारे में जानना चाहते हो तो wikipedia इस लेख को यहॉ क्लिक करके पढ सकते हो। The Hitchhiker's Guide to the Galaxy
नवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स अब जरा ब्राउजर के Address बार में इस कोड https://maps.google.com/?t=8 को पेस्‍ट करके कोई भी मैप सर्च कराइये  Google मैप में आपक दुनिया का आदि काल का मानचित्र दिखाई देने लगेगा फिर आप चाहे दुनिया के किसी भी शहर को सर्च कराके देख। आपको हर शहर प्राचीन काल के नक्‍शे पर ही दिखाई देगा।


दसवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स अब जरा ब्राउजर के Address बार में इस कोड http://www.google.com.hk/intl/zh-CN/landing/shuixia/ को पेस्‍ट कीजिये या यहॉ क्लिक कीजिये  यह पेज चीन के  Google सर्च के नाम से खुलता है। इस पेज पर शार्क आप पानी भरा रहता है, अगर यहॉ कुछ सर्च भी किया जाये तो सर्च रिजल्‍ट भी पानी में डूब जाता है। यह बहुत ही रोमांचक है करके देखिये। 
ग्‍यारहवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स है Google 3D Book यहॉ क्लिक करके आप Google की  3D Book के पेज पर पहॅुच जायेगें यहॉ कुछ बुक्‍स दी गयी है 3D फोरमेट में दी गयी हैं यह कुछ उभरी हुई हैं इन्‍हें आप 3Dचश्‍मे पहन कर ही पढ सकते हो। पर यह कुछ अजीब नहीं है भला बुक को 3D फोरमेट में बदलने से क्‍या फायदा। 

बारहवॉ  सीक्रेट और ट्रिक्स  Google का बारहवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स हैं Google Gravity (गूगल ग्रेविटी) यहॉ क्लिक करके आप इसको देख सकते हैं, जैसा नाम वैसा ही काम, का होम पेज की सारी सामग्री धडाम से नीचे गिर जाती है, और तो और आप इसी स्थिति में सर्च भी करा सकते हैं, सर्च होने वाली सामग्री भी उपर से नीचे ही गिरती रहती हैं, यह काफी रोचक है।

तेरहवॉ  सीक्रेट और ट्रिक्स इसको देखकर आपको चक्रवात की याद आ जायेगी Google के सीक्रेट और ट्रिक्स का नाम है, Google Sphere यहॉ होमपेज की सारी सामग्री सर्चबार आदि आपके माउस के मूवमेन्‍ट के साथ एक चक्रवात की तरह घूमने लगता है, सर्च कराने पर सर्च सामग्री भी चक्रवात में घूमने लगती है। मैनें इसको नाम दिया है गूगल की ऑधी, यह आपको काफी पसंद आयेगा। इसे देखने के लिये आप यहॉ क्लिक कीजिये। 

चौदहवॉ  सीक्रेट और ट्रिक्स Google  loco नाम का यह पेज ज्‍यादा कुछ खास नहीं है, लेकिन फिर भी यह ध्‍यान आकर्षित करता है, इसमें गूगल का लोगो बडा ही कलर फुल बनाया है जो नाचता रहता है, इसे देखने के लिेये यहॉ क्लिक करें 

पंद्रहवॉ  सीक्रेट और ट्रिक्स यह पेज Google Epic के नाम से है, इसके  होमपेज का आकार तब तक बढता रहता है, जबतक कि आप इसमें कोई कीवर्ड डालकर कोई सर्च नहीं करा लेते हैं, अगर सर्च नहीं कराया तो यह बढता ही रहता है, लगता है कि यह कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन से बाहर ही निकल जायेगा। यहॉ क्लिक कर जरा देखिये तो सही। 

सेालहवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स यह पेज इन्‍टरनेट पर Google Guitar के नाम से है, जो बडा ही म्‍यूजिकल है, यहॉ होम पेज पर एक गिटार दिया गया है जो आपके माउस को उसके तारों पर ले जाने पर बजने लगता है, और बडी ही सुन्‍दर ध्‍वनि उपन्‍न करता है। आप चाहें तो गिटार को बजाते समय आप रिकार्ड भी कर सकते हैं, रिकार्ड का बटन नीचे दिया गया होता है। आप यहॉ क्लिक कर इसे देख सकते हैं।

सत्रहवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स Google का यह होम पेज एक पानी की सतह की तरह दिखाई देता है, और जब इस पर माउस को ले जाया जाता है, तो पानी की तरह ही लहरें उठने लगती हैं, वाकई इसे अच्‍छा डिजायन किया गया है, आप यहॉ सर्च भी करा सकते हो। पानी में डूबे हुए Google  होम पेज को देखने के लिये यहॉ क्लिक करें। 

अठारहवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स Google यह के इस पेज पर आप अपना खुद का सर्च फिक्‍स कर सकते हो पेज ओपन करने पर बिना की बोर्ड माउस के वह आपकी डाले हुए कीवर्ड को अपने आप टाइप कर देगा, और सर्च भी करायेगा, यदि आपको कोई भी सर्च फिक्‍स करना है तो यहॉ क्लिक करें यहॉ कोई भी कीवर्ड डाल कर आइ एम फीलिंग लकी बटन पर क्लिक करें, यह काफी रोचक है।

उन्‍नीसवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स यह Google ट्रिक्स आपको वाकई में पसंद आयेगा यहॉ आप अपने नाम से सर्च इंजन बना सकते हो। बस दिये गये लिंक पर क्लिक करों सर्च बार में अपना या अपनी साईट का नाम डालो और क्रियेट माइ सर्च पेज नाउ पर क्लिक करों बस तैयार हो गया आपका अपना सर्च पेज आपके नाम के साथ  अपना पेज बनाने के लिये यहॉ क्लिक करें 
बीसवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स Google के बीसवें सीक्रेट को जानने के लिये इन्‍तजार करें वह शीघ्र ही आपके समक्ष होगा ......................... ................................................ मैं आशा करता हॅू कि यह जो कुछ भी जानकारी है आपको अवश्‍य पसंद आयेगी कुछ नहीं तो मनोरंजन तो हो ही जायेगा।



0 comments
Labels:

ऑनलाइन image से pdf मे कन्वर्ट करे



 


jpg को pdf में बदलने के लिये आप इस छोटे से ऑनलाइन टूल को यूज कर सकते हैं, यह बिलकुल फ्री है और आप इसका किनती भी बार प्रयोग कर सकते हैं, इसमें एक साथ कई सारे पेज एक साथ convert किये जा सकते हैं, इस साइट पर जाने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें -
                                                           
http://www.convert-jpg-to-pdf.net/convert_jpg_to_pdf_4.png


  

0 comments
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Shreesh Computer World © 2014 | Designed by Canvas Art, in collaboration with Business Listings , Radio stations and Corporate Office Headquarters