
आपने अपने कंप्यूटर के डेक्सटॉप पर हर एक
सोफ्टवेयर वगैरा के आयकन के साथ शोर्टकट एरो भी देखे होंगे। जिन्हें आप
चित्र में भी देख सकते हैं। इन्हें हटाना भी आसान है ,लेकिन ज्यादातर लोगों
को इसका ज्ञान नही होता। आइये मै आपको इसका तरीका भी बता देता हूँ।
1. नीचे दिए गए तरीके से स्टार्ट रेजिस्ट्री एडिटर
start >> run >> type "regedit">> press enter
- निचे दी हुयी रेजिस्ट्री लाइन खोलिए
अगर आप ऊपर दी हुयी लाइन ढूढ़कर उसकी फ़ाइल डिलीट कर दे और सिस्टम रीस्टार्ट करदे काम हो गया
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद