
- सबसे पहले अपने नये व पुराने दोनों एंड्रॉयड फोन का ब्लूटूथ ऑन कीजिये।
- अब अपने पुराने एंड्रॉयड फोन की फोनबुक ओपन कीजिये।
- अब मेन्यू बटन पर क्लिक कीजिये और Import/Export को सलैक्ट कीजिये।
- अब send namecard via को सलैक्ट कीजिये।
- अगर सभी contacts कॉपी करने हैं तो select all पर टिक लगाईये।
- अब send बटन पर क्लिक कीजिये।
- Complete action using में Bluetooth को सलैक्ट कीजिये।
- Bluetooth device picker से अपने नये एंड्रॉयड फोन को सलैक्ट कीजिये।
- कुछ ही सेकेण्ड में आपके पुराने एंड्रॉयड फोन के सम्पर्क नये एन्ड्राइड फोन में कैसे कॉपी हो जायेगें।
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद