दुनिया
भर के युवाओं की सबसे पसंदीदा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक में रोज
हजारों फोटो और स्टेट्स अपडेट किए जाते हैं। अगर देखा जाए तो फेसबुक एक
तरह से मिनी एलबम बन गई जाती है जिसमें ढेर सारी फोटो सेव रहती है। लेकिन
अगर इन फोटो को आप कहीं सेव करना चाहें तो इसके लिए आपको एक एक करके सारी
फोटो सेव करनी पड़ेगी लेकिन दोस्तों इसमें काफी समय बर्बाद होगा। मै आपको
एक ऐसी ट्रिक बातता हूं जिसकी मदद से आप एक ही बार में अपने फेसबुक में सेव
सारी फोटो सेव कर सकते हैं।
फेसबुक से फोटो एलबम को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले facebook2zip.com साइट
ओपेन करके उसमें अपने फेसबुक प्रोफाइल से लॉगइन करिए।लॉगइन करने के बाद आप
जिस फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस फोटो को सलेक्ट करके नेक्ट
ऑप्शन पर क्लिक करें।अगर आप पूरी एलबम ही डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके
लिए एलबम को सलेक्ट करके डाउनलोड करें।एलबम डाउनलोड करने से पहले अगर आप
उसे डेस्कटॉप या फिर किसी फोल्डर में सेव करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग
पाथ भी दे सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद