भारत की मात्रभाषा हिन्दी है | 48 करोड़ भारतीय आज भी हिन्दी को अपनी प्रमुख भाषा मानते हैं | आज के भारत ने कार्य स्थल में एक क्रांति देखी है, नौजवानों द्वारा सेवा उद्योग जैसे बी पी ओ और बैंकों में लाई हुई क्रांति |
सेवा उद्योग में नौकरियाँ हैं, लेकिन एक आवश्यकता है - आपको कंप्यूटर का प्राथमिक ज्ञान होना ज़रूरी है | अब याद कीजिए उन करोड़ों भारतीयों को जिन्हें अँग्रेज़ी नहीं आती | गाँव, शहर, कस्बा या जिला में रहने वाला व्यक्ति कंप्यूटर के नाम से परिचित है | कोई उसे खिलौना समझता है, कोई दूर से फटी-फटी आँखों से देखता है, कोई हाथ लगाने से डरता है और कोई उसे देख आश्चर्यचकित रहता है | लेकिन क्या उन्हे कभी कंप्यूटर सीखने का मौका मिला है?
आज हिन्दी भाषी भारतीय भी कंप्यूटर सीखना चाहता है | लेकिन उस में एक बाधा है, कोई भी उन्हे कंप्यूटर वैसे नहीं सीखा रहा है जैसे वह सीखना चाहते हैं - "हिन्दी में" |
आज ऐसा समय आ गया है कि कंप्यूटर के बिना जीवन अधूरा सा लगता है | सच पूछो तो यह डिब्बा एक जादू का पिटारा है | घर बैठे सब्जी-फल के भाव, व्यापार का उछाल गिराव, खरीददारी, बैंक का काम, ट्रेन की टिकट, खेल कूद, अध्यात्म की बातें, इतिहास और मौसम की जानकारी और ना जाने क्या-क्या? सभी कुछ एक बटन के कमाल से कुछ पल में जान जाते हैं |
ComputerSeekho.com को हिन्दी में कंप्यूटर सीखने के अंतर को दूर करने और भाषा के बनाये हुए अवरोध को दूर करने के लिए शुरू किया गया है | ComputerSeekho.com हिन्दी में कंप्यूटर सिखाती है | यहाँ पर पाठ कंप्यूटर के मूलभूत तत्वों से शुरू हो आज अग्रिम विषय जैसे क्लाउड कंप्यूटिंग और विंडोस क्लस्टरिंग पर पढ़ाए जाते हैं | नये पाठ नियमित रूप से जोड़े जाते है | सबसे अच्छी बात है कि आपको यहाँ पर कंप्यूटर ऐसे सरल रूप में पढ़ाया जाता है, जैसे आप पढ़ना चाहते है और आपको समय की कोई पाबंदी नहीं है | आप जब चाहें पढ़ सकते है, और यह निःशुल्क है |
हाँ तो आप क्या सोच रहे हैं ComputerSeekho.com के बारे में? आप एक बार कंप्यूटर सीखने की इच्छा तो रखिये, फिर देखिए कंप्यूटर का मज़ा | यहाँ पर आपको इतने सरल तरीके से कंप्यूटर सिखाएँगे कि आपको मालूम ही नहीं पड़ेगा और आपको जब होश आएगा तब आपके चेहरे पर एक चमक होगी, आत्मविश्वास होगा और आप कहेंगे - वाह! अब तो मैं सारा काम कंप्यूटर से ही करूँगा |
**********************इस साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे***************************
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद