Labels:

एक ही क्लिक में कम्प्युटर सटडाउन

एक ही क्लिक में कम्प्युटर सटडाउन, रि-स्टार्ट एवं लगअफ करने के लिए:


सामान्य रूपमें हम कम्प्युटर सटडाउन करने के लिए Start>>Turn off Computer फिर उसके वाद Turn off करते हैं, पर निचे दिया हुवा उपाय अपनाकर हम अपनी डेस्कटप पर एक ही क्लिक करके सटडाउन कर सकते हैं । उसके लिए हमको यह करना होगा :

१. अपने डेस्कटप के कोइ भी रिक्त स्थान पर Right click करें ।

२. अब New >> Shortcut पर जाँए ।

३. जहाँ पर एक रिक्त स्थान होगा वहाँ पर shutdown -s -t 00 टाईप करेँ ( वा सिधे यहि से कपि पेष्ट कर सकते है) उसके बाद Next वटन को दवाए ।

४. अब दीखने वाले स्थान पर ( Type a name for this shortcut: ) के निचे Shutdown लिखेँ उसके बाद Finish का वटन दवाएँ ।

बस, अब डेस्कटप पर एक नइ सर्टकर्ट बनेगा जिसको माउस से डवल क्लिक करते ही कम्प्युटर विना किसी सूचना के बन्द हो जाएगा । फिर भी यह विलकुल सेफ उपाय है ।

इसी तरह रि-स्टार्ट के लिए उपर के विधि अपनाना होगा केवल नं ३ के स्थान मे shutdown -r -t 00 लिखेँ एवं नं ४ में “Shutdown” के स्थान पर Restart लिखेँ । उसी तरह Log off करने के लिए नं ३ पर shutdown -l -t 00 लिखेँ एवं नं ४ पर “Shutdown” के स्थानपर Logoff लिखेँ बस काम सम्पन्न हो गया । (अब चाहें तो इन नइ सर्टकर्ट के आइकोन भि परिवर्तन कर सकते हैं )


यह उपाय Windows XP पर काम करता है मै ने Vista,& 7 पर नही देखा है ।


************************************************************************************** 

 

0 comments:

Post a Comment

ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।

प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।

धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Shreesh Computer World © 2014 | Designed by Canvas Art, in collaboration with Business Listings , Radio stations and Corporate Office Headquarters