Labels:

Google Search Engine के साथ मस्ती

http://www.userlogos.org/files/logos/sjdvda/Google.png 
गूगल हमारे लिए हमेशा कुछ न कुछ मजेदार करता ही रहता है। गूगल के अनोखे एक्स्पेरिमेंट्स में से कुछ को मैं तस्वीरों के जरिए यहां आपके सामने पेश करूँगा। यकीन नहीं हो तो ऐसा करके देख लीजिए...
ग्रैविटी(Google Gravity)
गूगल के मजेदार एक्स्पेरिमेंट्स में से बेहद ही अनोखा नमूना है यह। गूगल के सर्च बार में 'Google Gravity' टाइप करना शुरू करें। टाइप करते ही बार के नीचे गूगल ऑप्शन दिखाने लगेगा। ऑप्शन में 'Google Gravity' के दाएं तरफ 'I'm feeling lucky' नज़र आने लगेगा, इसे क्लिक करें। क्लिक करके कुछ सेकंड इंतजार करें। गूगल सर्च बार और उसके नीचे लिखा सारा आइटम देखते ही देखते ग्रैविटी खत्म होने के कारण भरभराकर नीचे आ गिरेगा। एक बार करके देखिए और लीजिए इसका मजा.

 लेट इट स्नो(Let it snow)
गूगल के अन्य जादुओं में से यह भी एक खूबसूरत और मजेदार जादू है। गूगल सर्च बार में आप 'Let it snow' लिखकर सर्च करें। देखते ही देखते आपको लगेगा जैसे आपके कम्प्यूटर पर बर्फबारी हो गई और कम्प्यूटर का पूरा स्क्रीन धुंध से भर जाएगा। अब इसे हटाने का तरीका भी बड़ा खूब है। एक तो बोल्ड लेटर में Defrost लिखा हुआ नज़र आएगा, जिसे क्लिक करने पर आपका पेज पहले की तरह दिखेगा। दूसरा कि आप माउस से लेफ्ट क्लिक करते हुए इसे साफ कर सकते हैं। मित्रों बताना जरुर कैसा लगा ....

  
अंग्रेजी के Tilt शब्द का अर्थ होता है झुकाना। अब आप गूगल सर्च में Tilt शब्द को टाइप करके खोजें
तो गू
गल परिणामों को झुका हुआ याने कि तिरछा दिखा कर यह भी बता देता है कि झुकाना क्या होता है।
इसी प्रकार से अंग्रेजी के
Askew शब्द, जिसका अर्थ टेढ़ा या तिरछा होता है, को खोजने से भी परिणाम तिरछे आते हैं।

आप गूगल में
Do a barrel roll, याने कि बेलन की तरह घुमा कर दिखाओ, टाइप करके खोज कर देखिए।
परिणाम आते ही पहले एक गोल चक्कर लगाएँगे।

लेकिन ये सब
गूगल क्रोम ब्राउज़र में ही होता है आप ट्राय करके देखे | बहुत मजेदार ट्रिक है.... 

गूगल पर 'askew' डालें और क्लिक करते ही आपके सामने शब्दों की बनावट में अजीब परिवर्तन हो जाएगा। करिए और देखिए, है न मजेदार !!!!!!!!!  

पैकमैन (Pacman)
पैकमैन गेम को हमेशा गूगल की दुनिया में तरोताजा बनाए रखने के लिए यह बेहतरीन कोशिश है। गूगल सर्च पर आप 'Pacman' डालें, देखिए गूगल डूडल पैकमैन की तरह नज़र आएगा आपको।
 



0 comments:

Post a Comment

ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।

प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।

धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Shreesh Computer World © 2014 | Designed by Canvas Art, in collaboration with Business Listings , Radio stations and Corporate Office Headquarters