
कई बार कंप्यूटर में पेन ड्राइव (USB )लगाते ही एक मेसेज दिखाई देता है
USB device not recognized . आइये जानते हैं ये क्यूँ होता है और इसका हल क्या है।
सिस्टम के सारे कनेक्शन मदरबोर्ड में होते हैं ,और सिस्टम बंद करने के बाद भी मदरबोर्ड एक्टिव रहता है ,एक पावर केबल की वजह से कनेक्शंस
डिस्कनेक्ट नही होते। इसलिए अगर आप सारे पावर केबल निकाल कर दुबारा लगा
देंगे तो सारे कनेक्शन ऑटोमेटिकली मदरबोर्ड में री इंस्टाल हो जायेंगे।
इसलिए जब कभी
भी आपको पेन ड्राइव लगाते ही ये मेसेज नजर आये तो अपने कंप्यूटर को बंद
करके पावर केबल को निकाल कर दुबारा लगा लें ,उसके बाद कंप्यूटर ओन करके पेन
ड्राइव लगाकर देख लें ,ये मेसेज दुबारा नजर नही आएगा।
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद