
प्यारे दोस्तों,
यू तो नया फोल्डर बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। की-बोर्ड से बनाते वक्त बस Ctrl+Shift+N दबायेंगे या माउस से बनाते वक्त दाहिनी क्लिक और न्यू मे जाकर फोल्डर पर क्लिक करें, हो गया। यदि आपको कई सारे फोल्डर बनाने हों और हर बार आप ऐसे ही बनायेंगे तो समय के साथ ही साथ झंझट भी लगेगा।
इस परिस्थिति से आपको बाहर निकालने का काम यह पोर्टेबल टूल करेगा। न तो इंस्टाल करने का झंझट और ना ही पैसे खर्च करने का। साइज भी छोटा। बस आपको इसे अनजिप करना है और यह प्रयोग के लिए तैयार।
इस "टेक्स टू फोल्डर" नाम के टूल में पहले आप यह निर्धारित करें कि फोल्डरों को रखना कहाँ है। अब चित्र के अनुसार मैनुवल पर क्लिक करें एवं इच्छित नामों को नीचे बाक्स में अपनी आवश्यकतानुसार लिखते जायें। अंत में "क्रिएट फोल्डर्स" लिखे बटन पर क्लिक करें। आपके सभी फोल्डर प्रयोग के लिए तैयार हैं।
डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमे तो बहुत ही सुविधाजनक लगा, अब आप भी अपनी राय से अवगत करायें।
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद