आज मैं आप लोगो के लिए एक छोटी सी टिप
लेकर आया हूँ. हो सकता है आप इसे पहले से जानते भी हो लेकिन ये भी तो सकता
है की कुछ कंप्यूटर यूजर इससे अब तक अनजान हो.
टिप छोटी है लेकिन जरूरतमंद के लिए बहुत काम की है. आप विंडोज मीडिया प्लेयर पर मूवी चलाते समय मूवी से तस्वीरें बना सकते हो.
टिप छोटी है लेकिन जरूरतमंद के लिए बहुत काम की है. आप विंडोज मीडिया प्लेयर पर मूवी चलाते समय मूवी से तस्वीरें बना सकते हो.
आपको बस निचे दिए स्टेप को फॉलो करना है.
- विंडोज मीडिया प्लेयर पर मूवी चलाइए.
- जहाँ से आपको तस्वीर लेनी हो वहां जल्दी से कीबोर्ड पर Ctrl+i दबाएँ.
- एक विंडो खुलेगी जिसमें आपको तस्वीर सेव करने को कहा जायेगा.
- तस्वीर को कोई भी नाम देकर save पर क्लिक कर दें.
- इसी तरह आप चाहे जितनी तस्वीरें सुरक्षित कर सकते हैं.
- आपकी तस्वीरें my pictures के फोल्डर में स्टोर होती रहेगी.
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद