दोस्तो अब आप अपना कम्प्युटर हिन्दी मे भी चला सकते बस थोड़ा सा बदलाव करके आइए हम आपको बताते है की आपको क्या करना होगा ।
सबसे पहले आप नीचे दिये लिंक से हिन्दी भाषा पैक डौन्लोड कर ले
डौन्लोड करने के आप कंट्रोल पैनल खोले और Region and Language पर क्लिक करे
सेलेक्ट “Keyboards and Languages” टैब और “Install/uninstalled languages.. पर क्लिक करे

अब एक नयी विंडो खुलेगी जिसमे दो ऑप्शन होंगे
- Install display language
- Uninstalled display language

अब आपको Install display language पर क्लिक करना है उसके बाद आपको डौन्लोड की हुयी फ़ाइल की लोकेशन Browse पर क्लिक करके सेलेक्ट करना होगा
अब आप चेक बॉक्स पर मार्क करके next कर दे
इन्स्टालेसन खतम होने के बाद आप इनस्टाल की हुयी भाषा को अपने कम्प्युटर की Default भाषा के रूप मे चुन ले
और अपना कम्प्युटर को रिस्टार्ट कर ले । अब आपका कम्प्युटर हिन्दी मे चलेगा
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद