दोस्तो अगर आपको किसी साईट पर गुस्सा आए तो आप क्या करेंगे? उस साईट के खिलाफ केस करेंगे या फिर उसे ऐसे ही छोड़ देंगे? ये तो आपकी मर्जी हैं, आप उसे छोडे या न छोडे, लकिन मैं आप को बता दूँ गुस्सा सेहत के लिए अच्छा नही होता हैं, और हाँ अपने गुस्से को जल्द ही शांत कर लेना चाहिए. अगर आपको अपना गुस्सा उस साईट या ब्लॉग पर निकलना हैं तो बस नीचे दिए गए तरीके को देखे.
पहले नीचे दिए गए link पर क्लीक करे या सीधे अपने इंटरनेट एक्स्प्लोसर के एड्रेस बार में नीचे दिया गया URL टाइप करे. http://www.netdisaster.com/
जो पेज आपके सामने खुलेगा उसमें आपको कुछ ज़रूरी चीजे भरनी होगी.
१) उस साईट का Url या address जिसपर आपको अपना गुस्सा निकलना हैं.
२) उस साईट के साथ आप क्या करना चाहते हैं, इसमें आपको कई विकल्प भी मिलेंगे, जैसे:-आप गाय द्वारा उस साईट पर उसका मळ त्याग करवा सकते हैं, या फिर उस साईट को गोलियों से छन्नी कर सकते हैं जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दर्शाया गया हैं
३) जिस साईट को आप ख़राब करना चाहते हैं उसका कंट्रोल आप खुद करेंगे या फिर उसे स्वचालित ही छोड़ देंगे.
४) आपको साउंड चाहिए या नही.
इन सब चीजो के करने के बाद आप तैयार हैं उस साईट पर धावा बोलने के लिए जिसकी वजह से या किसी और वजह से आपको गुस्सा आ रहा हो.
तो निकालिए अपनी भड़ास में आपको अपने अगले प्रकाशन में मिलता हूँ कुछ मज़ेदार ट्रिक के साथ.
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद