इस trick के जरिये आप अपने Link के साथ बहुत कुछ कर सकते हैं,जैसे:-आप लींक पर माउस
ले जायेंगे तब उसका रंग बदल जाएगा, या फीर आप लींक के पते/Address को स्टेटस बार/Status Bar
से गायब कर सकते हैं
सबसे पहले कैसे बनाये एक link
इसका कोड निचे दिया हैं.
ये एक Link हैं
कई बार हम देखते हैं की कुछ Links पर माउस ले जाते ही उनका रंग बदल जाता हैं.
अगर आप को भी ऐसा कुछ करना हैं तो आपको ज्यादा कुछ नही करना,बस नीचे
दिए कोड को अपने वेब-पेज के Head Tag में ड़ाल देना
कई बार हम देखते हैं की कुछ Links पर माउस ले जाने पर भी वो Status Bar में दिखाई नही देते.
बस नीचे दिए गए कोड को अपने वेब-पेज या ब्लॉग में पेस्ट करके इसमें अपना link ड़ाल दीजिये,
तब आपके link की लोकेशन भी स्टेटस बार से गायब हो
उदहारण
आपका link अब Status Bar में नही दिखाई देगा
Powerd By Shreesh Computer World
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद