दोस्तों आज जो trick मैं आपको बताने जा रहा हूँ उससे आपको बहुत फायदा होगा......कई बार बड़ी-बड़ी कंपनिया अपने ऑफिस के pc की कड़ी सुरक्षा हेतु उसमें से Usb Port को ही disable कर देती हैं ताकि किसी वायरस के आने को रोका जा सके....
इससे होता ये हैं की आप अपने Pan Drive का इस्तेमाल नही कर सकते..
लेकिन मैं आपको इस लक्ष्मण रेखा यानि की इसे दुबारा से enable करने का तरीका बताऊंगा.
१) सबसे पहले आप स्टार्ट मेनू पर क्लिक करके रन वाले आप्शन पर क्लिक करे.
२) अब जो बॉक्स खुलेगा वह पे regedit टाइप करे.
३) अब नीचे दिए गए पाथ को खोजिये :-
HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\CurrentControlSet\Services\UsbStor
४) In the right pane, double-click Start.
5. In the Value data box, type 3, click Hexadecimal (if it is not already selected), and then click OK.
6. Quit Registry Editor.
For Deisable Usb type 4
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद