कभी कभी जब हम ब्लॉग के आर्टिकल को लिखते है तो उसमे कुछ लिंक या शब्द हो हम उजागर करना चाहते है जिससे हमारे पाठकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो .... इसलिए हम आपके लिए ऐसी स्क्रिप्ट लाये है जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिला देगी । इस ट्रिक से आप कोई सब्द या वाक्य हाईलाइट कर सकते है।
इस प्रभाव को अपने ब्लॉग मे सक्रिय करने के लिए आप नीचे दिये स्टेप अपनाएं
- अपने ब्लॉग मे लॉगिन करके ब्लॉग के डैशबोर्ड पर जाए
- New Post पर क्लिक करके HTML टैब मे नीचे दिया कोड कॉपी करके पेस्ट करदे
कुछ बदलाव जो आप कर सकते है
- 40px को अपने फॉन्ट साइज़ के अनुसार बदल लें
- #000000 को लिंक के बैकग्राउंड रंग के अनुसार बादल ले
- #ccc को फॉन्ट रंग के लिए बदले
- # को अपने लिंक adress से बदल दे
- Click On This Link To See the Effect को अपने शीर्षक से या आपको जो भी हाइलाइट करना है उससे बदल दे
धन्यवाद भाई..... आपका आभार
ReplyDelete