अगर कही आपका मन कही घुमने का हो रहा हो और अगर आपको ये ना मालूम हो की जिस जगह आपको जाना है वो आपके शहर से कितनी दूर है और वह पहुचने में आपको कितना टाइम लगेगा तो आज मैं आपको एक ऐसी ही साईट पर लेकर चलता हु जहाँ आप किसी भी जगह की दुरी का पता लगा सकते हो और साथ ही साथ ये भी पता लगा सकते हो कि उस जगह तक पहुचने में आपको कितना टाइम लगेगा
यहाँ क्लीक करके आप उस साईट पर पहुचो और जिस भी जगह की दुरी देखनी है वहा उन दो जगह का नाम डालो जहा आपको अपने शहर से किसी और जगह जाना है जेसे पहले बॉक्स में सीतापुर और दुसरे बॉक्स में लखनऊ डालो और View Route Map पर क्लीक कर दो ऐसा करते ही आपके सामने पूरा नक्शा आ जायेगा और साथ ही साथ जगह की दुरी और वह तक पहुचने में कितना टाइम लगेगा इसकी भी जानकारी आपको मिल जाएगी
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद