आमतौर पर जब हम पूरी पोस्ट पढ़ लेते है तो हम वेबपेज के नीचे आ जाते है ऊपर जाने है हम स्क्रॉल बार को बहुत देर तक खिचना पड़ता है जिससे पाठक बोर हो जाते है ऐसे मे यह ट्रिक बहुत काम आती है । इस कोड को अपने ब्लॉग मे जोड़ने के बाद पाठक वेबपेज पर कही पर भी डबल क्लिक करके वेबपेज के शीर्ष पर पहुच सकते है।
- अपने ब्लॉग मे लॉगिन कीजिये
- Layout पर क्लिक करके Add Gadget पर क्लिक करें
- एक नयी विंडो खुलेगी जिसमे आपको HTML/Java Script सेलेक्ट करना है
- अब नीचे दिया हुआ कोड कॉपी करके HTML/Java Script वाली विंडो मे पेस्ट कर दीजिये
<script language="JavaScript1.2">
function dblclick() {
window.scrollTo(0,0)
}
if (document.layers) {
document.captureEvents(Event.ONDBLCLICK);
}
document.ondblclick=dblclick;
</script>
Save बटन पर क्लिक कर दीजिये
अब आप ब्लॉग पर कहीं भी डबल क्लिक करके ब्लॉग के शीर्ष पर पहुच सकते है
उपयोगी जानकारी.
ReplyDelete