आज हम आपको बताएँगे की आप कैसे अपने ब्लॉग की फोटो मे छाया और घुमावदार प्रभाव डाल सकते है वो भी बड़े आसान तरीके से और इससे आपके ब्लॉग की स्पीड पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा ।ब्लॉग के पाठक हमेशा यही चाहते है की उन्हे कुछ अलग देखने को मिले अन्य ब्लॉग से। अगर आप चाहते है की आपके पाठक आपसे निराश न हो उन्हे कुछ हटकर देखने को मिले जो उन्हे आपके ब्लॉग पर खिचकर लाये। तो बिना किसी देरी के आप नीचे दिये स्टेप को फॉलो करे..........
- अपने ब्लॉग मे लॉगिन कीजिये और अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड पर जाएँ
- Template पर क्लिक करके Edit HTML पर क्लिक करके एचटीएमएल एडिटर मे आ जाएँ
- ]]></b:skin> को CTRL+F दबाकर ढूंढ लीजिये और नीचे दिया कोड ]]></b:skin> के ऊपर या पहले पेस्ट कर दीजिये
.post img:hover {
-moz-transform: scale(1.2) rotate(-350deg);
-webkit-transform: scale(1.2) rotate(-350deg);
-o-transform: scale(1.2) rotate(-350deg);
-ms-transform: scale(1.2) rotate(-350deg);
transform: scale(1.2) rotate(-350deg);
-webkit-box-shadow: 0 0 20px #009999;
-moz-box-shadow: 0 0 20px #009999;
box-shadow: 0 0 20px #009999;
}
4. सेव बटन पर क्लिक करके सेव कर दे
कुछ बदलाव आप कर सकते है
#009999 को आप अपने मनपसंद रंग के कोड से बदल सकते है
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद