दोस्तों आज मैं आपको ऐसी स्क्रिप्ट के बारे में बताऊंगा जिससे आपको और आपके पाठको को आपकी पोस्ट पढ़ने में आसानी होगी । इस स्क्रिप्ट को अपने ब्लॉग मे इन्स्टाल करने के बाद आपके पाठक आपके ब्लॉग पर कीबोर्ड की एरो की का इस्तेमाल करके आपकी अगली और पिछली पोस्ट पर जा सकते है । इस स्क्रिप्ट का उदाहरण यही हमारे ब्लॉग पर आप देख सकते है। आप अपने कीबोर्ड की राइट और लेफ्ट एरो की का इस्तेमाल करके हमारी पुरानी और नयी पोस्ट पर पहुच जाएंगे।
इसे अपने ब्लॉग पर इन्स्टाल करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें........
- अपने ब्लॉग में लॉगिन करके डैशबोर्ड पर पहुचें
- Template पर क्लिक करके Edit HTML पर क्लिक करें
- अब नीचे दी हुयी स्क्रिप्ट को कॉपी करके </head> टैग के ऊपर पेस्ट कर दे.
- अब Save Template पर क्लिक करके बदलाव को सुरक्षित कर दे।
<script type='text/javascript'>
window.onload = function(){document.onkeyup = function(event){if (document.activeElement.nodeName == 'TEXTAREA' || document.activeElement.nodeName == 'INPUT') return;event = event || window.event;switch(event.keyCode){case 37:var newerLink = document.getElementById('Blog1_blog-pager-newer-link');if(newerLink !=null) window.location.href = newerLink.href;break;case 39:var olderLink = document.getElementById('Blog1_blog-pager-older-link');if(olderLink!=null) window.location.href = olderLink.href;}};};</script>
उपरोक्त स्टेप करने के बाद आपके ब्लॉग पर स्क्रिप्ट सफलता पूर्वक इन्स्टाल हो जाएगी आप अपने ब्लॉग पर लेफ्ट और राइट एरो की का प्रयोग करके देख सकते है। अगर कोई समस्या हो तो मुझे मेल करे या कमेंट के माध्यम से बताए आपकी समस्या दूर करने की कोशिश करूंगा।
ये मेरा ब्लोग है
ReplyDeleteWww.gyankablog.blogspot.com
इस पर लगाने के लिए योग्य टेम्पलेट सुझाए