कभी कभी आपको लगता होगा की आपका कंप्यूटर बंद होने में बहुत समय लगाता
हैं इससे कभी कभी दिमाग भी खराब होने लगता है लेकिन अब आपको अपना दिमाग खराब करने
की जरूरत नहीं है |
बस एक छोटी सी ट्रिक जिससे आपको कुछ सुधार महसूस होगा बस आपको करना
हैं
·
स्टार्ट बटन पर क्लिक करे
·
इसके बाद RUN पर क्लिक या RUN टाइप करे
·
अब आप RUN BOX में यथावत टाइप करे
HKEY_CURRENT_USER\ControlPanel\Desktop
·
DESKTOP पर क्लिक करने के बाद आपको दायें तरफ
वाले बॉक्स में WaitToKillAppTimeout पर क्लिक करके Modify पर क्लिक करे
·
इसके बाद आपको इसकी वैल्यू को चेंज करके 1000
लिखना है इसके बाद OK पर क्लिक कर दे
·
इसके बाद इसी बॉक्स में आपको HungAppTimeout
क्लिक करके Modify पर क्लिक करके उसकी Value को 1000 करने के बाद OK पर क्लिक कर दे |
बस आपको इतना ही काम करना है और आप अपने सिस्टम को सेट डाउन करके देखे
वो पहले के मुकाबले तेज बंद होगा |
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद