जब हम बहुत अधिक सिस्टम को इस्तमाल करते
है तो कुछ प्रॉब्लम या एप्लीकेशन डिफेक्ट के कारण कुछ टास्क या एप्लीकेशन Not
respond हो जाते है और PC के कार्य को बाधित करते है | ये अक्सर सरदर्दी बन जाता
है उनके लिए जो लोग कंप्यूटर बहुत अधिक उपयोग करते है , अक्सर इस समस्या के होने
पर हम अपना PC restart करते है जिससे हमारा कार्य प्रभावित होता हैं |
यहाँ मैं आपको Non Responding Tasks को ठीक करने का आसान तरीका बताने
जा रहा हूँ
स्टेप १ – सबसे पहले टास्क मैनेजर खोले (CTRL+SHIFT+ESC) से या फिर
(ALT+CTRL+DEL) शोर्टकट से
स्टेप २ – अब File पर क्लिक कीजिये और file में New Task (Run) पर क्लिक कीजिये
स्टेप ३ - Taskkill.exe/f/fi टाइप कीजिये और आपको “Status eq not responding”
कोड सहित लिखना है जैसे taskkill.exe/f/fi”status eq not responding” |
अगर आपको अपना कोड न याद हो तो और इस
प्रोसेस को ऑटोमेटिकली करना चाहते है तो निम्न स्टेप का उपयोग करिये
स्टेप १ - नोटपैड ओपन कीजिये
स्टेप २ - taskkill.exe/f/fi”status eq not responding” कोड टाइप कीजिये
स्टेप ३ – फाइल को .bat फाइल के तौर पर सेव कीजिये, जब भी कोई
प्रोग्राम respond ना हो तो saved file पर क्लिक कीजिये |
आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा।
आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद