आप अपने कंप्यूटर पर कुछ महत्वपूर्ण फाइलें या दस्तावेज हैं जो आप दूसरों से छिपाना चाहते हैं । आप ऐसी फ़ाइलों को छिपाने के लिए फ़ोल्डर के अंदर फ़ोल्डर बना डालते है... लेकिन आज के ट्यूटोरियल में मैं आपको एक image के पीछे फ़ाइलों को छिपाने के लिए एक दिलचस्प ट्रिक बताता हु जिससे आपकी ओरिजनल फ़ाइल एक फोटो में छिप जाएगी अगर कोई उसे देखेगा तो उसे सिर्फ फोटो ही दिखाई देगी....
आओ शुरू करते है......
आपकी ओरिजनल फ़ाइल मिल जाएगी ............
- एक इमेज फ़ाइल चुने जिसके पीछे आपको अपनी फ़ाइल छुपनी है ...
- अब आपको वो फ़ाइल चुननी है जिसे आप इमेज के पीछे छुपाएंगे और इस फ़ाइल को आप Winrar की मदद से .rar प्रारूप मे बना ले ....
- अब सबसे जरूरी बात आप दोनों फ़ाइल को अपने डेस्कटॉप पर काही भी पेस्ट कर ले......
- स्टार्ट मे जाकर Command प्रोग्राम को खोले और नीचे दी हुयी कमांड को टाइप करे......
cd desktop
.jpg)
- इसे टाइप करने के बाद आप नीचे दी हुयी कमांड को टाइप करे...
Copy /b imagename.jpg + filename.rar finalimage.jpg
- आप imagename.jpg को अपने इमेज फ़ाइल के नाम से बादल दे...और
filename.rar को अपनी रार फ़ाइल के नाम से बदल दे.....
finalimage.jpg को आप अपनी नयी फ़ाइल के नाम से बदल दे जो आपको रखना है..... - अब एंटर बटन दबा दे......
- Winrar को खोले
- और अपनी फ़ाइल को ड्रैग करके Winrar मे डाल दे और Extract कर ले ......
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद