कंप्यूटर माउस एक ऐसी डिवाइस है जिसके बिना काम करना बेहद मुश्किल है हालाकि लैपटॉप में टच की पैड की मदद से आप काम कर सकते हैं लेकिन डेस्कटॉप में ये मुमकिन नहीं है। पहले माउस में ट्रैक बॉल लगी होती थी लेकिन आजकल ऑप्टिकल माउस पॉपुलर हैं। अक्सर अगर हमारा ऑप्टिकल माउस खराब हो जाता है तो उसे हम फेंक देते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो घर में भी ऑप्टिकल माउस को ठीक कर सकते हैं।
स्टेप- 1 माउस के बैक साइड में दिए गए सभी स्क्रियू को स्क्रीयू ड्राइवर यानी पेचकस से ओपेन कर लें।
स्टेप- 2 इसके बाद माउस के ऊपर लगे पैनल को थोड़ा प्रेशर देकर सावधानी से अलग करें।
स्टेप-3 अब ध्यान से माउस के ऊपर दी गई बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-4 बटन निकालने के बाद माउस में एक स्प्रींग दी गई होंगी। साथ में एक स्प्रिंग बार्ब भी होगा। जिसे धीरें से पुश करके निकाल लें।
स्टेप-5 माउस को ओपेन करने के बाद उसमें दिए गए पैनल के साइड में दिए खाचों को ध्यान से देख लें कहीं उनमें कोई दिक्कत तो नहीं है।
स्टेप-6 अगर माउस के खाचों में कोई दिक्कत है तो उसे पिन की मदद से सही करें।
स्टेप-7 माउस के नीचे दिए गए सेंसर को ब्रश की मदद से अच्छी तरह से साफ कर लें।
स्टेप-8 अब माउस के ऊपरी भाग को ध्यान से खाचों में फिक्स करें और स्क्रयू ड्राइव को लगा कर कस दें।
उम्मीद है आपका माऊस पूर्णतया काम करने लगेगा ............
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद