आज हम आपको सॉफ्टवेर इन्स्टाल करने की डिफ़ाल्ट लोकेशन को बदलने के बारे मे बताएँगे। कभी - कभी हमारी C: ड्राइव ज्यादा भर जाती है और जब हम नए सॉफ्टवेर को इन्स्टाल करते है तो बार बार हमको उनकी लोकेशन बदलनी पड़ती है। ऐसे मे ये ट्रिक आपके बहुत काम आएगी।
सॉफ्टवेर इन्स्टाल करने की डिफ़ाल्ट लोकेशन को बदलने के लिए निम्न स्टेप दोहराए :-
- Run मे जाकर regedit टाइप करके एंटर करे
- अब आप इस पते पर पहुँचे HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion
- अब दाए पैनल मे ProgramFilesDir की वैल्यू देखे जो की C:\Program Files दिखा रही होगी (Window7 या xp में) विंडो 8 मे C:\Program File\Windowsapp दिखाता है
- आप इसको अपनी नयी लोकेशन से बदल दे
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद