
हम सभी किसी सॉफ्टवेर को चलाने से पहले उसे इन्स्टाल करते है। और उस सॉफ्टवेयर का काम हो जाने के बाद हम उसे अनिस्टाल करना भूल जाते है। जिससे हमारा कम्प्युटर बहुत धीरे चलने लगता है और हमारे कुछ जरूरी सॉफ्टवेयर के लिए सिस्टम मे जगह नहीं बचती है ।
इसलिए Zero Install सॉफ्टवेयर हमे ये सुविधा देता है की हम किसी भी सॉफ्टवेयर को बिना इन्स्टाल किए हुये डाइरैक्ट एप्लिकेशन की वैबसाइट से अपने कम्प्युटर पर चला सकते है ।तो देर किस बात की नीचे दिये लिंक से डौन्लोड करे और कमेंट के माध्यम से हमे बताए की आपको ये आइडिया कैसा लगा।
0 comments:
Post a Comment
ये पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे। यदि ये पोस्ट आपको बेहतर लगा हो तो इसे Like करें और अपने दोस्तों में share करें।
प्रिय मित्र, आप इसी तरह इस ब्लॉग से जुड़े रहे।
धन्यवाद