Labels:

कैसे करें वाई फाई के जरिए फाइल शेयरिंग

ANY SEND एक ऐसी सॉफ्टवेयर यूटिलिटी है जो हर हाल में आपके पास होना चाहिए। यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो वाई फाई नेटवर्क पर दो कम्प्यूटरों (PC-PC, PC-Mac, Mac-Mac) के बीच में फाइल को कॉपी कर सकता है। आप किसी भी तरह की फाइल को एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम पर भेज सकते है। कॉपी करने के लिए फाइल साइज की कोई लिमिट तय नहीं होती है और ट्रांसफर भी बहुत तेजी से होता है।
ANY SEND की मदद से आप विंडोज कम्प्यूटर या आपके Mac और विंडोज पीसी के बीच फाइल ट्रांसफर कर सकते है। ANY SEND का एक एंड्राइड एप्लीकेशन भी है जिसकी मदद से आप विंडोज या Mac कम्प्यूटर से एंड्राइड मोबाइल फोन पर या फोन से अपने कम्प्यूटर पर फाइल तेजी से ट्रांसफर कर सकते है।http://screenshots.en.sftcdn.net/en/scrn/69666000/69666521/any-send-01-673x535.jpg
आपको इसके लिए अपने सिस्टम पर ANY SEND एप्लीकेशन को अपने कम्प्यूटर पर इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद आप एक या इसके ज्यादा फाइल को दूसरे सिस्टम पर ट्रांसफर करने के लिए सिलेक्ट कर सकते है। फाइल सिलेक्ट करने के बाद आप Ctrl + C की मदद से फाइल को क्लीपबोर्ड पर कॉपी कीजिए, इसके बाद आपको विंडोज के TASK BAR में या फिर Mac के मैन्यू बार में ANY SEND के ऑयकन को क्लिक करना होगा। इसके साथ ही आपको दूसरे कम्प्यूटर का नाम सिलेक्ट करना होगा जिस पर आप फाइल ट्रांसफर करना चाहते है। इसके बाद फाइल तुरंत ट्रांसफर हो जाएगी।
आप फाइल के साथ पूरे फोल्डर को भी बगैर जिप किए एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर भेज सकते है। आपको केवल फोल्डर को सिलेक्ट करना होगा, इसके बाद जिस फोल्डर को सिलेक्ट किया है उसे Ctrl+C की मदद से क्लीपबोर्ड पर कॉपी कीजिए और ANY SEND ऑयकन से उस कम्प्यूटर को चुनिए जिस पर फाइल ट्रांसफर करनी है।
शेयरिंग फाइल के अन्य मौजूदा टूल्स के बजाए ANY SEND को सेटअप करना बेहद आसान है और इसके लिए किसी तरह के Configuration की जरूरत भी नहीं होती है। आपको केवल बस इस बात का ध्यान रखना है कि आपका कम्प्यूटर या एंड्राइड फोन एक ही वाई फाई नेटवर्क पर कनेक्ट होना चाहिए।
आप नीचे दिये लिंक से डौन्लोड कर सकते है
Downlaod For Android 

search- querie---send file from wifi,share file with wifi, use wifi, wifi, wifi trick

0 comments
Labels: ,

विडियो गाने को कन्वर्ट करे VLC प्लेयर से

VLC प्लेयर से आप सभी तरह की विडियो फ़ाइल को अन्य दूसरे प्रारूप मे कन्वर्ट कर सकते। इस काम के लिए हमारे बहुत से साथी ऑफलाइन और ऑनलाइन सॉफ्टवेर का प्रयोग करते है  उन्हे डौन्लोड करते है क्योकि बहुत से यूसर VLC की पावर को और इसके गुणों को नहीं जानते है॥ आज हम आपको बताते है आप कैसे VLC से किसी भी विडियो गाने को आडिओ या अन्य प्रारूप मे कन्वर्ट कर सकते है .

  • VLC प्लेयर चलाये
 
  • आप   MEDIA > Convert/save पर जाकर क्लिक करे 
  • Add बटन पर क्लिक करके अपनी फ़ाइल को चुने जिसे कन्वर्ट करना है और Convert/save पर जाकर क्लिक करे
  • आप BROWSE बटन पर क्लिक करके टार्गेट फोंल्डर को चुने जहाँ आपकी फ़ाइलकन्वर्ट होकर सेव होगी
  • प्रोफ़ाइल के सामने स्क्रॉल मेनू से अपने विडियो का फ़ारमैट चुने जिस फ़ारमैट मे कन्वर्ट करना है और START बटन पर क्लिक कर दे..... आपकी फ़ाइल कुछ ही देर मे कन्वर्ट हो जाएगी।

2 comments
Labels:

डेस्कटॉप को बनाए 3d - भाग 2

दोस्तों हमने आपको पिछली पोस्ट मे बताया था की अपने डेस्कटॉप को 3d मे कैसे बदले ।आज हम उसी से संबन्धित एक दूसरा सॉफ्टवेर लाये है जो पहले वाले टूल से कुछज्यादा विकसित है और प्रयोग करने मे आसान है ।






0 comments
Labels:

ब्लॉग विजिटर अपनी पसंद का बैकग्राउंड बदले


जब भी कभी कोई ब्लॉग देखते है तो आप कभी कभी ब्लॉग के बैकग्राउंड से नाराज हो जाते है कभी ज्यादा ब्राइट कभी ज्यादा डार्क इसका समाधान आज मैं आपको बताने जा रहा हु जिससे आने वाले पाठक अपने मनपसंद रंग को ब्लॉग का बैक्ग्राउण्ड बना सकते है ....बस आपको नीचे दिये तरीके से अपने ब्लॉग मे पृष्ठभूमि रंग परिवर्तक को जोड़ना है।
http://sitegap.com/images/view_demo_button.jpg


  • अपने ब्लॉग मे लॉगिन कीजिये
  • Layout पर क्लिक करके Add Gadget पर क्लिक करें
  • एक नयी विंडो खुलेगी जिसमे आपको HTML/Java Script सेलेक्ट करना है
  • अब नीचे दिया हुआ कोड कॉपी करके HTML/Java Script वाली विंडो मे पेस्ट कर दीजिये 

<div class="widget-content">
<center><b>Choose your favourite color</b></center>
<br/>
<script type="text/javascript">
function bgChange(bg)
{
document.body.style.background=bg;
}
</script>
<table border="1" width="100%" height="20">
<tbody><tr>
<td onclick="bgChange('#8B008B')" bgcolor="#8B008B">
</td>
<td onclick="bgChange('#9400D3')" bgcolor="#9400D3">
</td>
<td onclick="bgChange('#008080')" bgcolor="#008080">
</td>
<td onclick="bgChange('#808080')" bgcolor="#808080">
</td>
<td onclick="bgChange('#CD853F')" bgcolor="#CD853F">
</td>
<td onclick="bgChange('#2F4F4F')" bgcolor="#2F4F4F">
</td>
<td onclick="bgChange('#DC143C')" bgcolor="#DC143C">
</td>
<td onclick="bgChange('#4B0082')" bgcolor="#4B0082">
</td>
<td onclick="bgChange('#A52A2A')" bgcolor="#A52A2A">
</td>
</tr></tbody></table>
</div>

अब Save बटन पर क्लिक कर दीजिये अब आने वाले पाठक अपनी पसंद का बैक्ग्राउण्ड रंग चुन सकते है


search keyword-blogging trick ,blogging, widget ,blogging tips

5 comments
Labels:

18 + यूट्यूब वीडियो देखना आसान

कभी कभी गुस्सा आ जाता है जब यूट्यूब कुछ वीडियो देखने के लिए अपनी उम्र सत्यापन के लिए साइन इन करने के लिए आप से पूछता है इसलिए मैं आपको एक सरल यूट्यूब ट्रिक बताता हु जिसमें हस्ताक्षर के बिना वयस्क या 18 + यूट्यूब वीडियो देखना आसान कर देगा 



सबसे पहले आप देखना चाहते वीडियो का यूआरएल मिलता है. नीचे दिखाया गया है. 
http://www.youtube.com/watch?v=4Xkh6j7RMqk  
फिर वीडियो आईडी कॉपी करे  . ऊपर के लिंक वीडियो के लिए आईडी 4Xkh6j7RMqk है 
अब नीचे दिए गए लिंक में वीडियो आईडी पेस्ट करें.
     http://www.youtube.com/v/VideoId?fs=1#sthash.ykGXrNUB.dpuf  
अब आप VideoId को अपनी विडियो की आईडी से बादल दे और नये url को Adress bar में पेस्ट करके एंटर बटन दबा दे ...........................
अब आपका विडियो बिना लॉगिन किया चलेगा ........ 

search keayword - youtube trick, fast youtube, without buffering,internet


0 comments
Labels:

कैसे चेक करे की आपका डिश/टीवी रिमोट काम कर रहा है ?

 
दोस्तों आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हु जिससे आप आपने मोबाइल से ये जांच सकते है की आपका डिश /टीवी का रिमोट सही काम कर रहा है की नहीं ।

मान लीजिये आप बाजार मे अपनी टीवी का रिमोट खरीदने गए अब वहाँ टीवी तो है नहीं तो आप कैसे चेक करेंगे की आप जो रिमोट ले रहे है वो काम कर रहा है की नहीं। आइए हम आपको बताते है आपको कैसे चेक करना है...
  • सबसे पहले अपने मोबाइल का कैमरा ऑन कीजिये
  • अब रिमोट की IR-LED(Infra Red Light Emitting Diode) का फोकस अपने मोबाइल के कैमरा की तरफ कीजिये
  • अब अपने रिमोट की कोई भी बटन दबाये।
  • अब अगर आपकी मोबाइल स्क्रीन पर लाइट चमकती है तो रिमोट काम कर रहा है
  • अगर कोई भी रोशनी स्क्रीन पर नहीं दिखाई दे तो समझ जाइए की रिमोट खराब है या काम नहीं कर रहा है।
    IR-LED(Infra Red Light Emitting Diode)
    IR-LED(Infra Red Light Emitting Diode)
 ... .... ..... धन्यवाद

search keyword- dish tv remote trick,mobile trick,android trick,free internet tv chanel

0 comments
Labels: ,

कंट्रोल पैनल के कमांड

कंट्रोल पैनल विंडो के ऑप्शन और सेटिंग से भरा हुआ है जैसे Add/Remove Program, Fonts, Printers Display Settings आदि । हमे ये सब टूल खोलने के लिए बार बार कंट्रोल पैनल को खोलना पड़ता है। लेकिन कुछ कमांड की मदद से आप कंट्रोल पैनल का कोई भी टूल डाइरैक्ट कमांड से खोल सकते है।

 


 कमांड को यूस करने के लिए आप 
Win+R
को दबाये

अब आप रन मे Control के साथ टूल का पूरा नाम भी टाइप करे जैसे की आपको Add/remove program को खोलना है तो ....Control Program and Features टाइप करेंगे
 
 

बहुत ही आसान तरीके से आपका टूल खुल जाएगा अगर आपको अपने प्रिंटर की सेटिंग करनी है तो आ Control Printers टाइप करेंगे। अगर आपको टूल का पूरा नाम लिखने मे किसी प्रकार की समस्या होती है तो हम नीचे कुछ शार्ट कमांड की लिस्ट दे रहे है आप उसका प्रयोग कर सकते है ।

नोट :- आपको शार्ट कमांड मे पूरी कमांड लिखने के बाद .cpl लिखना अनिवार्य है।

 



serach keyword- command trick ,computer trick ,window 7 trick, free tips trick,control panel,free internet,

          


0 comments
Labels: ,

ब्लॉग पेज के शीर्ष पर जाने के लिए डबल क्लिक

http://civil3d.files.wordpress.com/2011/06/double-click-mouse-icon.gif 



आमतौर पर जब हम पूरी पोस्ट पढ़ लेते है तो हम वेबपेज के नीचे आ जाते है ऊपर जाने है हम स्क्रॉल बार को बहुत देर तक खिचना पड़ता है जिससे पाठक बोर हो जाते है ऐसे मे यह ट्रिक बहुत काम आती है । इस कोड को अपने ब्लॉग मे जोड़ने के बाद पाठक वेबपेज पर कही पर भी डबल क्लिक करके वेबपेज के शीर्ष पर पहुच सकते है।

  • अपने ब्लॉग मे लॉगिन कीजिये
  • Layout पर क्लिक करके Add Gadget पर क्लिक करें
  • एक नयी विंडो खुलेगी जिसमे आपको HTML/Java Script सेलेक्ट करना है
  • अब नीचे दिया हुआ कोड कॉपी करके HTML/Java Script वाली विंडो मे पेस्ट कर दीजिये 

<script language="JavaScript1.2">
function dblclick() {
window.scrollTo(0,0)
}
if (document.layers) {
document.captureEvents(Event.ONDBLCLICK);
}
document.ondblclick=dblclick;
</script>
 Save बटन पर क्लिक कर दीजिये

 अब आप ब्लॉग पर कहीं भी डबल क्लिक करके ब्लॉग के शीर्ष पर पहुच सकते है

1 comments
Labels: , ,

अपना मोबाइल नम्बर TRUECALLER से कैसे हटाये

 
TrueCaller एक मोबाइल एप्प और ऑनलाइन सर्विस है जो एक बड़ी फोन डैरेक्ट्री है। इसकी लिस्ट ज्यादा यूस होने वाले नंबर फीड है। इस वैबसाइट पर आप मोबाइल नम्बर डाल कर उसके मालिक के बारे मे जान सकते है।
अगर आपका मोबाइल नम्बर इसमे फीड है और आप यूस इस लिस्ट से हटाना चाहते है तो नीचे दिये कुछ आसान स्टेप अपनाए :-
  • पहले यहाँ क्लिक करे  
  • अब उसमे  अपना मोबाइल नम्बर अपने देश के कोड के साथ भरे (भारत के लिए +91)
  • Capcha  को भर दे
  • सबसे आखिरी मे आप Unlist पर क्लिक करदे
  • आपने अपना नम्बर सफलता पूर्वक हटा दिया है
Truecaller आपका नम्बर अपनी फोनबूक से 24 घंटे मे हटा देगी। फिर अगर कोई आपका नम्बर डालके serach करता है तो कुछ भी जानकारी नहीं मिलेगी।

search keyword- truecaller,mobile location,free call in india, mobile number location,mobile number name of owner

4 comments
Labels: ,

ऐंड्रॉयड पर हिंदी में बोल कर करे गूगल सर्च

दोस्तों अभी कुछ दिन पहले आपने माइ बिग गाइड पर अभिमन्यु जी ने अपनी एक पोस्ट में हिन्दी में सर्च करने की जानकारी  दी आज हम आपको बताएँगे की अगर आप एंडरोइड फोन का प्रयोग करते है तो उसमे हिन्दी मे बोलकर कैसे सर्च करें।
जी हां, गूगल पर सर्च करने के लिए अब आपको टाइप करने की जरूरत नहीं, क्योंकि यह काम अब आप बोलकर ही कर सकते हैं वो भी हिंदी में। लगातार भारतीय भाषाओं पर ध्यान दे रही गूगल कंपनी हिंदी में मैप्स देने के बाद एंड्रॉयड ,ओएस पर हिंदी में वॉइस सर्च की सर्विस देना शुरू किया है। यानि इस सर्विस के तहत आप गूगल पर हिंदी में बोलकर सर्च कर सकते हैं।

गौरलब है कि गूगल ने अपनी इस सर्विस के बारे में दो महीने पहले ही बता दिया था। तब कंपनी ने कहा था कि गूगल वॉइस सर्च अब भारतीय उच्चारण को भी समझेगा। इसके तहत हिंदी में बोलकर सर्च करने का फीचर ठीक-ठाक आपकी भाषा समझ लेगा। लेकिन बोलकर सर्च करने और टाइप करके सर्च करने के रिजल्ट्स में अंतर दिख सकता है।

कैसे करें इस्तेमाल-
एंड्रॉयड ओएस वाले डिवाइस पर हिंदी में सर्च करने के लिए आपको सेटिंग में थोड़ा सा बदलाव करना पड़ेगा। अपने ऐंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाइए। इसके अकाउंट्स में गूगल खोलिए। इसमें सर्च में जाइए। फिर वॉइस खोलिए। इसमें लैंग्वेज में हिंदी (भारत) चुनिए। सेव करिए।

अब आप अपने फोन की होम स्क्रीन पर ऊपर बार के किनारे बने माइक पर क्लिक करने के बाद हिंदी में बोलकर सर्च कर सकते हैं। आप गूगल सर्च ऐप और गूगल के वॉइस सर्च ऐप पर भी हिंदी में बोलकर सर्च कर सकते हैं।

हालांकि हमारे टेस्ट में कुछ फोन्स में वॉइस में लैंग्वेज का ऑप्शन दिखा, जबकि एक फोन में यह ऑप्शन ही नहीं दिखा।

एक और बड़ा फीचर इसके अलावा एक और बड़ा फीचर गूगल ने दिया है। गूगल ने अपना सर्च ऐप अपडेट किया है। इस अपडेट के बाद वॉइस सर्च एक ही वक्त में मल्टिपल लैंग्वेज सपॉर्ट (5 भाषाओं तक) करेगा। अब तक आपको अलग-अलग भाषा में सर्च करने के लिए बार-बार सेटिंग्स में बदलाव करना पड़ता था। अपडेट के बाद आप एक बार में ही कई भाषाएं जोड़ने के बाद अलग-अलग भाषा बोलेंगे और वॉइस सर्च उन्हें पहचान लेगा। लेकिन आपको एक वाक्य एक ही भाषा में बोलना होगा।
 

1 comments
Labels: ,

कमांड से कम्प्युटर का सीरियल नम्बर पता करे


क्या आप अपने कम्प्युटर का सीरियल नम्बर जानते है ........अगर नहीं तो आइए आज हम आपको बताते है की आप अपने कम्प्युटर का सीरियल नम्बर कैसे पता करे।
WMIC (Windows Management Instrumentation Command) एक ऐसी कमांड है जिससे हम अपने कम्प्युटर के बारे मे सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • Run मे जाकर CMD टाइप करे और एंटर बटन दबा दे।
  • अब नीचे दी हुयी कमांड का प्रयोग करे
        Serial Number पाने के लिए निम्न कमांड टाइप करे
       wmic bios get serialnumber
        अपने कम्प्युटर मशीन का सीरियल नम्बर पाने के लिए निम्न कमांड टाइप करे
wmic csproduct get name , identifyingnumber
        मॉडल नम्बर और UUID जानने के लिए निम्न कमांडअपनाये
wmic csproduct get uuid,name
        BIOS वर्जन और Bios का नाम पता करने के लिए निम्न कमांड टाइप करे
         
wmic bios get name,version


      ऐसी ही अन्य तकनीकी जानकारी पाने के लिए कृपया हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे। धन्यवाद

5 comments
Labels: , ,

ब्राउज़र का होमेपेज बनाए अपरिवर्तनीय

आज मैं आपको एक मजेदार ट्रिक के बारे मे बताने जा रहा हु । कम्प्युटर ब्राउज़र अक्सर प्रयोग करने वाले सॉफ्टवेयर मे से एक है इस ट्रिक से आप अपने या अपने मित्र के ब्राउज़र का होम पेज अपनी पसंद का लगा सकते है इसे बदला नहीं जा सकता है।


       यह ट्रिक सभी ब्राउज़र मे काम करती है
  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र के आइकॉन पर राइट क्लिक करके Properties को चुने
  • अब आपको Target टेक्स्ट बॉक्स मे "C:\Program Files\Mozilla Firefox\firefox.exe" दिख रहा होगा
  • अब आप target टेक्स्ट बॉक्स मे लिखे अक्षरो के अंत मे www.websitename.com जोड़ दे।
  • अबइस तरह दिखने लगेगा   
              "C:\Program Files\Mozilla Firefox\firefox.exe" www.websitename.com

                  www.websitename.com को अपने होमेपेज वेबसाइट से बादल दे
  • अब OK बटन पर क्लिक करके सेव कर दे। अब आपके होमेपेज को ब्राउज़र से कोई नहीं बदल सकता है।

serach querie..... change browser homepage, facebook trick, firefox trick,firefox tips,mozila,change homapge

4 comments
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Shreesh Computer World © 2014 | Designed by Canvas Art, in collaboration with Business Listings , Radio stations and Corporate Office Headquarters